Top 5 anime web series – भारत में एनीमे वेब सीरीज की लोकप्रियता काफी बढ़ रही है और आज के समय में बच्चे इन एनीमे वेब सीरीज को देखना खूब पसंद करते हैं. इन एनीमे वेब सीरीज में एक्शन, रहस्य और रोमांच को मिश्रण है जिन्हें बच्चे देखना खूब पसंद करते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको टॉप 5 एनीमे वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- बिग बॉस के घर के 10 बड़े राज, जिसकी नहीं है दर्शकों को जानकारी, जानिए यहाँ.
अटैक ऑन टाइटन (Attack on Titan)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अटैक ऑन टाइटन (Attack on Titan) है. ये एनीमे वेब सीरीज साल 2013 में पहली बार बनी थी लेकिन इस एनीमे वेब सीरीज का नाम Shingeki no Kyojin है. इस एनीमे वेब सीरीज के 4 सीजन आ चुके हैं जिन्हें भारत में खूब पसंद किया गया है. वहीं इस जापानी वेब सीरीज को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.
वन पीस (One Piece)
लिस्ट में अगल नाम जापानी Wan pîsu है जो कई भाषाओं में हैं लेकिन भारत में इसके देखने वाले की तादात काफी ज्यादा है. ये सीरीज में गोल डी. रोजर नाम का समुद्री डाकू रहता था जिसकी कहानी काफी रोमाचिक है. वहीं इस एनीमे वेब सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं.
टेकन: ब्लडलाइन (Tekken: Bloodline)
तीसरी एनीमे वेब सीरीज साइंस फिक्शन पर आधारित है और इस एनीमे वेब सीरीज में मार्शल आर्ट, युद्ध कौशल वगैरह के बारे में दिखाया गया है और इस वजह से ये एनीमे वेब सीरीज काफी पॉपुलर है. वहीं इस वेब सीरीज़ को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं.
डीमन स्लेयर (Demon Slayer)
इसी के साथ साल 2019 में आई एनीमे वेब सीरीज Kimetsu no Yaiba को भी खूब पसंद किया गया है ये एनीमे वेब सीरीज एक ऐसे युवक की कहानी है, जो राक्षसों से अपनी फैमिली की रक्षा करता है इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक परिवार पर राक्षस हमला कर देते हैं और सिर्फ़ दो सदस्य जिंदा बचते हैं – तंजीरो और उसकी बहन नेज़ुको, जो धीरे-धीरे खुद भी राक्षस में बदल रहे हैं. तंजीरो अपने परिवार का बदला लेने और अपनी बहन को ठीक करने के लिए कातिल बनने के लिए निकल पड़ता है. इस स्टोरी में वह बहन को बचाने कैसे संघर्ष करता है, उसका ताना बाना इतनी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है कि आप दूसरी दुनिया में खुद को पाएंगे. वहीं इस एनीमे वेब सीरीज कहानी को आप नेटफ्लिक्स में देख सकते हैं.
जुजुत्सू काइसन (Jujutsu Kaisen) – Top 5 anime web series
आखिरी एनीमे वेब सीरीज का नाम जुजुत्सू काइसन (Jujutsu Kaisen) है, इस एनिमेशन वेब सीरीज को अब तक कई इनाम मिल चुके हैं. दो सीजन में लॉन्च हुई यह वेब सीरीज एक टीनेजर की जिंदगी को दिखाती है और इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Also Read- सनी देओल की किस गलती की वजह से बॉलीवुड के सुपरस्टार बनें अक्षय कुमार.