बिग बॉस सीजन- 17 शुरू हो गया है और इस बार के सीजन में जहाँ परदे के कई स्टार इस शो का हिस्सा हैं तो वहीं सोशल मीडिया के जरिये पॉपुलर और कामयाब हुए कई लोग इस शो का हिस्सा बने हिं और अब इस शो के जतीन के लिए इन सभी के बीच जंग शुरू हो गयी है. जहाँ हर बार बिग बॉस के नए घर कुछ नया होता हैं तो वहीं बिग बॉस के घर के कई सारे राज जो आम जनता से छुपाए जाते हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको बिग बॉस के घर के 10 बड़े राज के बारे में बताने जा रहे हैं.
ये हैं बिग बॉस के घर राज
- बिग बॉस के घर में जब वीकेंड का वार एपिसोड होता हैं तब कंटेस्टेंट्स के लिए खाना सलमान के घर से आता था। जो उनका पर्सनल कुक बनाता था और खाने में मटन, चिकन जैसी स्पेशल चीजें होती हैं.
- वहीँ कई लोगों को कहना है कि बिग बॉस के घर में जूस, बोतल आदि में शराब परोसी जाती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है इस शो के दौरन बिल्कुल भी शराब नहीं मिलती साथ ही पीना भी अलाउड नहीं होता है, सिर्फ स्मोक करना अलाउड होता है। साथ ही ड्रग्स भी यहां साफ मना है।
- इसी के साथ शो को बीच में छोड़ने पर जुर्माना लगता है. दरअसल, इस शो में शामिल होने से पहले हर एक कंटेस्टेंट्स पेपर पर साइन करते हैं जिसमें साफ लिखा होता है अगर वे ये शो किसी वजह से छोड़ेंगे तो 2 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा।
- शो में शामिल होने वाले सभी कंटेस्टेंट्स को शो के लिए 2 बैग दिए जाते हैं और उन्हीं में सबको अपना सामान फिट करना होता था।
- इसी के साथ स्पेशल रिक्वेस्ट के तहत लोग अपना कुछ-कुछ सामान बाहर से मंगा सकते हैं। जैसे कोई स्पेशल ड्रेस या मेकअप आदि.
- इसी के साथ सुबह का उठने का समय भी अलग होता हैं और ये उठने का समय इस बात पर निर्भर करता है कि पहले दिन शूटिंग कितने बजे खत्म हुई थी.
- वहीं बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट्स को खुद की सफाई करनी होती है। हालांकि जब कंटेस्टेंट रात में सो जाते थे तब कई बार घर का स्टैंडर्ड मेंटेन करने के लिए रात में क्लीनर्स ही घर की सफाई करते थे। ताकि शो के दौरान घर का हर कोना कैमरा पर साफ दिखे।
- बिग बॉस के घर में हमेशा क्रू मेम्बर्स कंटेस्टेंट के आसपास होते हैं हालांकि उन्हें कोई देख नहीं सकता है.
- बिग बॉस का घर को पूरी तरह कांच से कवर किया हुआ है जहां पीछे रहकर क्रू के सदस्य हर घर वाले पर नजर रखते हैं.
- इसी के साथ बिग बोस शो के दौरन शनिवार को शूटिंग नहीं होती है , इस दिन सभी कंटेस्टेंट्स का हॉलिडे होता है. वहीं इस दिन सभी लोग अपने ब्यूटी पार्लर, मेकअप या रेस्ट करने का काम करते हैं.
- वहीं बिग बॉस की वैनिटी वैन तक पहुंचने से पहले हर कंटेस्टेंटमुंह पर मास्क और आंखों पर पट्टी बांध दी जाती है ताकि किसी को इस बता का पता न चले कि इस बार शो में कौन-कौन शामिल हो रहा है.