Trending

इस एक्ट्रेस की वजह से टूट गई थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई?

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Sep 2023, 12:00 AM | Updated: 19 Sep 2023, 12:00 AM

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेस्ट ऑन-स्क्रीन कपल के नाम से मशहुर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की एक्टिंग के दीवाने लोग आज भी है. जहाँ एक समय पर रवीना टंडन करोड़ो लोगों की दिल की धड़कन हुआ करती थी तो वहीं अक्षय कुमार भी अपनी एक्टिंग के जादू के करोड़ो लोगों को अपना फैन बना चुके थे. वहीं जब ये जोड़ी एक-साथ परदे पर नजर आई तब इनकी केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी और आलम ये था इन दोनों को बड़े परदे पर एक-साथ खूब पसंद किया जाने लगा. इसी बीच इन दोनों के आपस में रिश्ता भी जुड़ा और दोनों ने सगाई भी की लेकिन एक विवाद और सब खत्म हो गया. वहीं इस विवाद के बाद ये जोड़ी सालों तक एक- साथ काम नजर नहीं आई.

Also Read- एक्टर बनने की चाहत में बार बार फ्लॉप हुआ 50 साल का ये बेहतरीन सिंगर.

इस एक्ट्रेस की वजह से टूट गई थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई? — Nedrick News

ऐसा शुरू हुई इन दोनों की लव स्टोरी

ये विवाद 90 के दशक का ही जब रवीना और अक्षय दोनों की जोड़ी हिट थी. जहाँ परदे पर इन जोड़ी को खूब पसंद किया रहा था तो वहीं ऑफ-स्क्रीन भी इनकी जोड़ी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा था और इनके अफेयर की चर्चा फिल्मी गलियारों का हॉट टॉपिक बनी.

कहा जाता है कि फिल्म ‘मोहरा’ के बाद रवीना और अक्षय का प्यार परवान चढ़ा और ये दोनों एक-दूसरे के बहेद करीब आए. वहीं अक्षय के प्यार में रवीना कुछ इस तरह पागल थी कि वो अपना करियर भी छोड़ने के लिए राजी हो गई थीं, क्योंकि अक्षय चाहते थे थे उनकी पत्नी एक हाउस वाइफ हो वहीं इसके बाद इन दोनों की सगाई की खबर आई लेकिन इसी बीच अक्षय ने धोखा दे दिया.

इस एक्ट्रेस की वजह से टूट गई थी अक्षय कुमार और रवीना टंडन की सगाई? — Nedrick News

कई अभिनेत्रियां के साथ था अक्षय का अफेयर 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन दोनों की सगाई टूटने की वजह से कई अभिनेत्रियां थी इसमें सबसे पहला नाम एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का है दरअसल, अक्षय ने गुपचुप तरीके से शिल्पा को डेट करके रवीना को चीट किया था. उस वक्त रवीना और शिल्पा अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. इस बात से रवीना का दिल इतना दुखा कि उन्होंने खिलाड़ी कुमार से सारे रिश्ते तोड़ दिए.

ऐश्वर्या राय को भी किया डेट 

इसी के साथ ऐश्वर्या राय का नाम भी अक्षय से जुड़ा. ये बात है सन् 1996 की जब ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दरअसल, उस दौरान ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार का स्वीमिंग पूल में एक सिजलिंग फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. इस फोटोशूट के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, जब्कि उस वक्त अक्षय, रवीना टंडन को डेट कर रहे थे.

aishwariya raveena and akshay kumar
Source- Google

वहीं बात उस समय बिगड़ी जब इन अफवाहों के बीच फिल्म मैगजीन ने खबर छापी कि रवीना टंडन ने अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय को रंगे हाथों पकड़ा है. जब ऐश तक ये खबर पहुंची तो वो आग बबूला हो गईं और मैगजीन के खिलाफ 2 करोड़ रुपए का मानहानी का केस कर दिया.

रेखा और सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा अक्षय का नाम 

वहीं शिल्पा और ऐश्वर्या के बीच अक्षय का नाम रेखा और सुष्मिता सेन के साथ भी जुड़ा और इस बात का खुलासा रवीना ने एक इंटरव्यू में किया. रवीना ने जुलाई 1999 में स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी लाइफ में आने वाली हर लड़की को प्रपोज कर देते हैं.  इसी के साथ रवीना ने ये भी खुलासा किया कि जब अक्षय के दूसरे अफेयर हुआ करते थे, तो मेरे जर्नलिस्ट दोस्त मुझे उसके बारे में चेतावनी दिया करती थी और मैंने अक्षय को रेखा और सुष्मिता सेन के साथ रंगे हाथों पकड़ा था.

shilpa and akshay kumar
Source- Google

वहीं एक पुराने इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अक्षय कुमार पर धोखा देने का आरोप भी लगाया था उन्होंने कहा था- हमारे रिश्ते की शुरुआत बतौर दोस्त हुई थी. जब हम अमेरिका और कनाडा में कुछ शोज के लिए गए थे, तब हमने एक-दूसरे को जाना. मेरे लिए वफादारी बहुत मायने रखती है, लेकिन शायद उनके लिए यह उतना मायने नहीं रखती है। वह मुझसे उम्मीद करते थे कि मैं हर बार उन्हें माफ कर दूं और वापस आ जाऊं। जब तक ये आखिरी नहीं हो गया, मैंने तीन साल तक ऐसा किया.

akshay and rekha
Source- Google

रवीना ने किया अपनी सगाई का खुलासा 

इसी के साथ एक चैट शो में अपनी सगाई को लेकर रवीना ने खुलासा किया कि मेरी सगाई एक ऐसे व्यक्ति से हुई, जिसे मैं जानती थी. मैं एक सिंपल लाइफ चाहती थी.  मैंने शादी से पहले नौकरी छोड़ दी थी. हमने सोचा था कि जब मेरा शूटिंग का आखिरी दिन होगा, उसी दिन हम शादी कर लेंगे. जब मैंने फिर से अपना करियर शुरू किया तो उन्होंने फिर से इसे छोड़ने और शादी करने के लिए कहा। हालांकि, तब मैंने कहा कि एक बार मैंने तुम्हारे लिए करियर छोड़ा, लेकिन अब मैं तुमसे पहले अपने करियर को तवज्जो दूंगी.

Also Read- गोविंदा की गिफ्ट शर्ट का रूमाल बनाकर नाक पोंछते थे राजकुमार, मजेदार है किस्सा. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds