अपने गानों से लोगों का दिल जीतने वाले मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने ‘आशिक बनाया आपने’, ‘आपका सुरूर’, ‘झलक दिखला जा’ जैसे कई हिट गाने गये हैं . लेकिन क्या आपको पता है ये फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर एक फ्लॉप एक्टर है. दरअसल, हिमेश रेशमिया ने सिंगिंग के साथ एक्टिंग में हाथ अजमनाया पर उनकी किस्मत में सिर्फ गाने गाना लिखा है एक्टर बनना नहीं. हिमेश रेशमिया ने अभी तक कई फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी सभी फिल्में फ्लॉप रही.
Also Read-1000 करोड़ के स्कैम में फंसे एक्टर गोविंदा, अब EOW करेंगी पूछताछ.
इस तरह की करियर की शुरुआत
हिट सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया ने पिता की ख्वाहिश पूरी करने के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री ज्वाइन की थी. हिमेश ने सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ ‘हेलो ब्रदर’, ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘बंधन’ और सबसे ज्यादा हिट एल्बम ‘तेरे नाम’ संगीत दिया साथ ही इमरान हाशमी के साथ उनका जोड़ी बेहद कामयाब रही और 12 गानों वाला एल्बम ‘आप का सुरूर’, सबसे ज्यादा बिकने वाले म्यूजिक एल्बमों में से एक है . जहाँ हिमेश रेशमिया रातोंरात बने गये पर वो सिंगर नहीं बनना चाहते थे वो फिल्मों में एक्टिंग करके स्टार बनना चाहते थे और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ अजमाया.
2007 में आई थी पहली फिल्म
हिमेश रेशमिया ने पहली फिल्म ‘आपका सुरूर’ की थी जो साल 2007 में आई थी. वहीं इस फिल्म में हिमेश एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी के साथ बड़े परदे परदे पर नजर आए लेकिन जहाँ इस फिल्म के लगभग सारे गाने हिट हुए तो वहीं 9 करोड़ में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप हो गयी.
सतीश कौशिक की फिल्म ‘कर्ज’ में भी किया काम
फिल्म ‘आपका सुरूर’ के बाद हिमेश रेशमिया ने मशहूर डायरेक्टर सतीश कौशिक की फिल्म ‘कर्ज’ में काम किया. ये फिल्म 1980 में सुपरफ्लॉप हुई कर्ज का रीमेक थी लेकिन जब ये फिल्म बड़े परदे पर आई तब डिजास्टर साबित हुई और मेकर्स को इन फिल्मों पर लगाए हुए पैसे वसूलने के लिए कई पापड़ बेलने पड़े.
ये फिल्म भी हुई फ्लॉप
फ्लॉप और डिजास्टर फिल्म करने के बाद हिमेश रेशमिया ने ‘रेडियो’, ‘कजरारे’, ‘दमादम’, ‘द एक्सपोज़’, ‘तेरा सुरूर’, ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ जैसी फिल्म में काम किया लेकिन हिमेश रेशमिया की ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई. कई सारी फिल्मों में काम करने के बाद हिमेश रेशमिया ने फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में अक्षय कुमार के साथ काम किया लेकिन ये फिल्म भी एवरेज साबित हुई थी साथ ही इस फिल्म का पूरा क्रेडिट अक्षय कुमार को मिला.
हिमेश रेशमिया ने 13 सालों में लगभग 9 फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया है, लेकिन कामयाबी सबको मिले ये जरुरी नहीं. एक्टर बनने के लिए किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और अभी तक उनकी एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हुई लेकिन उनके गाने आज भी हिट हैं.
Also Read-गोविंदा की गिफ्ट शर्ट को रूमाल बनाकर नाक पोंछते थे राजकुमार, मजेदार है किस्सा.