बॉलीवुड एक्टर गोविंदा पर एक बड़ी मुसीबत आ गयी है और इसकी वजह से गोविंदा का परिवार बड़ी मुश्किल में फंस स्कतास हैं. दरअसल, एक्टर गोविंदा का नाम 1000 करोड़ के पैन इंडिया ऑनलाइन पॉन्जी स्कैम में आया है और अब इस मामले में एक्टर से पूछताछ होगी.
Also Read- गोविंदा की गिफ्ट शर्ट को रूमाल बनाकर नाक पोंछते थे राजकुमार, मजेदार है किस्सा.
जानिए क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, गोविंदा के पास नोटिस भेजा गया है और ये नोटिस ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ ने भेजा है. जिसके बाद अब ‘द ओडिशा इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग’ एक्टर गोविंदा से पूछताछ करेगी. दारासल, येमामला 1000 करोड़ रुपये के क्रिप्टो-पोंजी घोटाले से जुड़ा है और इस घोटाले में सोलर टेक्नो एलायंस (STA) कंपनी का नाम सामने आया है वहीं इस मामले में गोविंदा से इसलिए पूछताछ हो रही है क्योंकि गोविंदा इस कंपनी के एक कार्यक्रम में मौजूद थे और इस बात की जानकारी EOW की ओर से 13 सितंबर को इसकी जानकारी दी गई.
गोविंदा पर लगा ये इल्जाम
रिपोर्ट के मुताबिक, गोविंदा STA के एक कार्यक्रम में गोवा गए थे. STA ने गोवा के एक लग्जरी होटल में एक भव्य इवेंट किया था. इसमें एक हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से कई लोग ओडिशा से थे. इस मौके पर गोविंदा बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि गोविंदा ने STA का प्रमोशन किया था. इसलिए उनसे पूछताछ होगी. किया था.
STA के खिलाफ जांच शुरू तब हुई जब उसके ऊपर आरोप लगा कि STA ने अपना खुद का टोकन लॉन्च कर उसे STA टोकन नाम दिया है और इसे पोंजी स्कीम के तौर पर प्रमोट किया गया. इसमें लोगों को STA में शामिल होकर अपने अंडर सदस्यों को जोड़ने के लिए कहा जाता. इससे एक चेन सिस्टम बनता और सदस्यों को नये सदस्यों को जोड़ेन पर आकर्षक रिटर्न मिलता है. वहीं इस स्कैम के अंडर लाखों रुपये डिपॉजिट हो रखे हैं. बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड और बाकी के राज्यों से भी लोगों ने इसमें पैसा इंवेस्ट किया हुआ है.
EOW के सामने गोविंदा को होना होगा पेश
वहीं इस मामले में DSP ने बताया कि कंपनी के इंडिया हेड गुरतेज सिंह सिद्धू और ओडिशा हेड निरोद दास को 7 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था. वहीं गुरतेज सिंह सिद्धू से लिंक पर भुवनेश्वर के निवेश सलाहकार रत्नाकर पलाई को 16 अगस्त को गिरफ्तार किया गया. वहीं इस कंपनी के हेड डेविड गेज़ के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, जो हंगरी का नागरिक है. वहीं अब इस मामले में गोविंदा को पूछताछ के लिए बुलाया गया और अब गोविंदा को EOW के समाने पेश होना पड़ेगा.
पहले भी इन मामलों में फंस चुके हैं गोविंदा
इस पहले गोविंदा रानी मुखर्जी संग अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे तो वहीं एक बार वो फैन को थप्पड़ मारने और हरियाणा में हुए दंगों पर एक ट्वीट कर दिया था और इस दौरान भी गोविंदा को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Also Read- जब 25 करोड़ की फिल्म ने दी थी सुपरस्टार प्रभास की 300 करोड़ वाली फिल्म को टक्कर.