Trending

Masoom Sharma 14 Songs Banned: आखिर क्यों बैन हो रहे है हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के गाने!

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 Jul 2025, 12:00 AM | Updated: 13 Jul 2025, 12:00 AM

Masoom Sharma 14 Songs Banned हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के सुपरहिट गानों को एक के बाद एक करके यूट्यूब से हटाया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से मासूम को निशाना बनाया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी की अब तक मासूम शर्मा के 14 गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया। इन गानों को यूट्यूब से हटाने का अगर कारण पूछा जाए तो बेहद हास्यास्पद बताया जा रहा है। सरकार का कहना है कि मासूम शर्मा के गाने से गन कल्चर को बढ़ावा मिल रहा है। यहां तक कि कभी बिलबोर्ड लिस्ट ने पहुंचे उनके गाने चंबल के डाकू (Chambal ke daku) को भी नहीं छोड़ा गया। उसे भी बैन कर दिया गया।

हरियाणा के सीएम का बड़ा फैसला

हरियाणा की नायब सैनी (Haryana CM Nayab Saini) की सरकार का कहना है कि जो भी सिंगर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने बनाएंगे उन्हें इस तरह की कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा, लेकिन हैरानी की बात है कि इसमें ज्यादा निशाना मासूम शर्मा को बनाया जा रहा है। ऐसे में मासूम शर्मा ने सोशल मीडिया पर लाइव जाकर उनके गाने को बैन करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था, इतना ही नहीं उन्हें बिगबॉस फेम एल्विश यादव का भी सपोर्ट मिला। अपने इस वीडियो के हम मासूम शर्मा के उस खुलासे को जानेंगे, जिसे जानकार आप भी दंग रह जाएंगे। इस खुलासे से पता चलता है कि भेदभाव केवल बॉलीवुड में ही नहीं होता, और ताकतवर आदमी से लड़कर आप आगे नहीं बढ़ सकते है।

और पढ़ेः कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग: खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी, गोलीबारी का वीडियो हुआ वायरल.

कौन है मासूम शर्मा? Who is Masoom Sharma

मासूम शर्मा का पूरा नाम आर्या मासूम शर्मा है। उनका जन्म 27 मार्च 1991 को हरियाणा के गाँव ब्राह्मणवास में हुआ था जो कि हरियाणा के जींद जिले में पड़ता है। शुरूआती पढ़ाई जींद में ही करने के बाद उन्होंने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से स्नातक किया था जिसके बाद उन्होंने स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से मास्टर डिप्लोपा किया था। मासूम को  संगीत से बचपन से काफी लगाव था, वो अक्सर गांव में होने वाले रागनी प्रोग्राम में गाते और नाचते थे। उनके इसी सपने ने उन्हें एंटरटेनमेंट की तरफ मोड़ दिया। साल 2009 में म्यूजिक एल्बम ‘जलवा हरियाणा’ से संगीत की दुनिया में डेब्यू किया था। मासूम गाने कंपोज करने के साथ साथ गाने लिखते भी है। उनके कई गाने सुपरहिट हुए है। उन्होंने 2017 एक नीजि समारोह में शादी की थी, और वो एक बेटे नेतृत्व शर्मा और एक बेटी के पिता है।

गन कल्चर को रोकने के लिए लिया गया फैसला

फरवरी 2025 में करनाल में आयोजित हुई हरियाणा में कानून व्यवस्था को सटीक बनाने के लिए लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में सीएम नायब सैनी ने हरियाणा की संस्कृति से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त निर्देश जारी किए थे। उन्होंने विभाग को आदेश दिया था कि अब से ऐसे गानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए जो गन कल्चर, नशे और क्राइम को बढ़ावा देते हुए दिखाई देते हैं। अगर इस तरह के गाने रिलीज होते है तो उन्हें तुरंत बैन कर दिया जाएगा। इस आदेश के बाद मार्च 2025 में ही 7 गानों को यूट्यूब से बैन कर दिया गया, उनमें 4 गाने केवल मासूम शर्मा के ही थे।

मासूम के अलावा नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर हरियाणवी गायकों के गानों पर भी बैन की तलवार चली। अपने गानों के इस तरह से बैन होने के बाद मासूम शर्मा पहली बार 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे। उन्होंने उनको निशाना बनाने को लेकर कई बात की थी।

और पढ़ेः 96 किलो से 47 किलो तक का धमाकेदार सफर: जानें सारा अली खान की वेट लॉस जर्नी. 

पावरफुल आदमी के इशारों पर किया बैन

अपने लाइव के दौरान मासूम ने खुलासा किया कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है। जबकि हरियाणा से ज्यादा तो पंजाब में गन कल्चर है। लेकिन केवल उनके गाने को ज्यादा निशाना बनाया जा रहा है जिसके पीछे असल में हरियाणा सरकार के पब्लिसिटी सेल के एक ऊंचे पद पर बैठे एक अधिकारी का हाथ है। दरअसल मासूम ने उस अधिकारी का नाम नहीं लिया लेकिन ये जरूर कहा कि उस अधिकारी से मासूम का छत्तीस का आंकड़ा चलता है। और उसके ही इशारों पर उनके गानों को एक के बाद एक बैन किया जा रहा है। वो गंदी पॉलिटिक्स का शिकार हो गए है।

मासूम शर्मा के आरोप तब और ज्यादा मजबूत हो गए जब मई महीने में एक इंस्टाग्राम अकाउंट जिसपर करीब 7 लाख 61 हजार फॉलोवर्स थे उसे सस्पेंड कर दिया गया था, उसके बाद भी फिर से 80 हजार फालोवर वाला अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया। इतना ही नहीं उनके कॉंसर्ट में भी उन्हें सीमित गाने गाने के आदेश है, वरना कॉंसर्ट नहीं कर सकते है, जैसा की गुड़गांव में हुआ था। जहां पुलिस ने आधा कंसर्ट बंद करवा दिया।

मासूम शर्मा गंदी राजनीति का शिकार हुए है या नहीं, लेकिन उनके फैंस उनके गानों के बैन होने से जरूर दुखी हुए है। 14 गानों के बैन होने के बाद मासूम का भविष्य के लिए क्या प्लान होगा, इसे जानने लिए उनके फैंस भी इंतजार कर रहे है।

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds