मुंबई में 32 साल की लिव-इन पार्टनर की हत्या: प्रेमी ने शव के किए टुकड़े, कुकर में उबाला और आवारा कुत्तों को खिलाए

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 08 Jun 2023, 12:00 AM | Updated: 08 Jun 2023, 12:00 AM

Mumbai Mira Road Murder Details in Hindi – दिल्ली में एक प्रेमी द्वारा प्रेमिका की हत्या कर उसके टुकड़े करने का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था. वहीं अब ऐसा ही मामला मुंबई में भी हुआ है. दरअसल, मुंबई  में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका जिसके साथ वो लिव-इन में रह रहा था उसकी हत्या कर दी और शव को कई टुकड़ों में काट दिया.

Also Read- श्रद्धा को चल गया था पता, आफताब करने वाला है उसके ‘टुकड़े-टुकड़े’. 

जानिए क्या है मामला – Mumbai Mira Road Murder Details

जानकारी के अनुसार, ये मामला मुंबई  के शहर मीरा रोड पर मौजूद नया नगर पुलिस थाना इलाके की गीता-आकाशदीप सोसायटी का है. जहाँ पर एक 56 साल का मनोज साहनी नाम का एक शख्स 36 साल की सरस्वती वैद्य के साथ लिव-इन में रह रहा था. वहीं कुछ दिनों से मनोज के फ्लैट से अजीब तरह की बदबू आ रही थी और पड़ोसी इस बदबू से परेशान हो गए. वहीं पड़ोसी ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी और इस मामले का खुलासा हुआ.

बदबू आने के बाद हुआ मामले का खुलासा 

वहीं जब पुलिस मनोज के फ्लैट पर पहुंची और उसके घर के अंदर दाखिल होने पर पड़ोसियों को आने वाली बदबू तेज हो गयी जिसके बाद जांच के दौरान पुलिस को महिला के शव को टुकड़े घर के अंदर से मिले. वहीं जब मनोज से पुलिस ने इस शव को टुकड़े के बारे में पूछा तो उसने बताया कि ये शव के टुकड़े उसकी लिव इन पार्टनर सरस्वती के हैं जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

 पुलिस ने दी मामले की जानकारी 

वहीं,  पुलिस ने इस मामले को जानकारी दी है कि मनोज और उसकी प्रेमिका सरस्वती का झगड़ा हो गया था. वहीं इस झगडे के दौरान गुस्से में मनोज ने लिव इन पार्टनर की हत्या कर दी इसके बाद बाजार गया और चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) लेकर आया. फ्लैट पर वापस आकर शव को कई टुकड़ों में काटा. पुलिस को पता चला है कि शव के कई टुकड़े उसने प्रेशर कुकर में उबाले हैं. वहीं पुलिस ने कहा कि शायद इस शख्स ने ये काम सबूत मिटाने और बदबू मिटाने के लिए किया हो. ‘

वहीं पुलिस ने ये भी बताया है कि अभी तक कि जांच के दौरान पड़ोसियों ने बताया था कि मनोज पिछले दो दिनों से आवारा कुत्ता को कुछ खिला रहा था. इसके अलावा पुलिस बॉडी पार्ट्स को ड्रेनेज लाइन में फेंकने की भी आशंका जता रही है. ऐसे में पुलिस आवारा कुत्ता और दूसरी जगहों की जांच कर रही है.

आरोपी ने कई दिन पहले कर दी थी प्रेमिका की हत्या 

Mumbai Mira Road Murder Details in Hindi – इसी के साथ पुलिस का कहना है हत्या की 3-4 दिन पहले गई हो ऐसा लग रहा है. फिलहाल शव के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है फ्लैट से अन्य सबूत भी इकठ्ठा किए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अधिक जानकारी सामने आ सकेगी. पुलिस का कहना है कि आरोपी गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है और फ्लैट को सील कर दिया गया है.

Also Read- एक और आफताब जैसा आरोपी, 5 साल साथ रहने के बाद कर दी पार्टनर की हत्या, फ्रिज में लाश रखकर कर ली दूसरी शादी. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds