एक और आफताब जैसा आरोपी, 5 साल साथ रहने के बाद कर दी पार्टनर की हत्या, फ्रिज में लाश रखकर कर ली दूसरी शादी

एक और आफताब जैसा आरोपी, 5 साल साथ रहने के बाद कर दी पार्टनर की हत्या, फ्रिज में लाश रखकर कर ली दूसरी शादी

दिल्ली में हुआ श्रद्धा जैसा एक और मर्डर 

दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस के जैसा एक और मामला सामने आया है. ये हैरान कर देने वाला मामला भी एक लड़की की हत्या करके उसकी लाश को एक ढाबे के फ्रिज में छिपाने का है और इस समय ये मामला सुखियों में बना हुआ है. 

Also Read- Kanjhawala death case: जानिए कौन थी दिल्ली कंझावला केस में शामिल दूसरी लड़की

जानिए क्या है मामला 

जानकरी के अनुसार, साहिल गहलोत (Sahil Gehlot) नाम का एक शख्स अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव के साथ साल 2018 से रिलेशनशिप में था और ये दोनों द्वारका में लिव इन में रह रहे थे. निक्की यादव की बहन भी कभी-कभी उसके साथ रहने आती थी. साहिल के परिवार ने उसकी शादी किसी और लड़की से तय कर दी और निक्की को इस बात की जानकरी नहीं दी. वहीं जब निक्की को साहिल की शादी का पता तब उसने उससे झगडा किया जिसके बाद साहिल ने निक्की की हत्या कर उसकी लाश को नजफगढ़ के मित्राऊं गांव में बने  अपने परिवार के एक ढाबे के फ्रिज में छिपा दी और उसी दिन उसने एक दूसरी लड़की से शादी रचा ली.

इस तरह हुआ मामले का खुलासा

इस मामले का तब पता चला जब निक्की यादव लापता हुई तो एक स्थानीय शख्स ने पुलिस से कहा कि निक्की को उसने कई दिनों से नहीं देखा है. न ही उसका फोन लग रहा है. उसे शक था कि निक्की के साथ कुछ हुआ है क्योंकि साहिल ने किसी और से शादी कर ली है. वहीं इस शख्स ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने निक्की की खोज शुरू कर दी.

पुलिस ने दी मामले की जानकरी  

इस मामले जाँच करने के लिए डीसीपी सतीश कुमार की अगुवाई में एक टीम बनी और मित्राऊं गांव में साहिल गहलोत के घर पुलिस ने दस्तक दी. पूछताछ हुई तो पता चला कि वहां कोई नहीं है सबका फोन स्विच ऑफ था. परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था. कई जगह रेड डाली गई और आखिर में गांव से साहिल को गिरफ्तार किया गया.

साहिल ने खुद कबूल लिया गुनाह

दिल्ली पुलिस ने जब आरोपी साहिल गहलोत से पूछताछ की तो साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि 9 से 10 फरवरी के बीच उसने निक्की यादव की हत्या कर दी. साहिल का परिवार उस पर शादी का दबाव बना रहा था. उसने निक्की यादव को इस शादी के बारे में कुछ भी नहीं बताया था. वह उसके साथ रह रहा था. जब निक्की को उसकी शादी के बारे में किसी और से खबर लगी तब जाकर सारे राज खुले. निक्की ने साहिल से मिलने का प्रेशर बनाया. जिसके बाद दोनों की मुलाकात हुई झगड़ा हुआ और कपल रूम से बाहर निकल गया.

डेटा केबल से घोंट दिया गला

ये दोनों करीब 11 बजे फ्लैट से निकले और कश्मीरी गेट पहुंच गए. उनके बीच एक घंटे तक लड़ाई हुई. बहस इस हद तक बढ़ गई कि साहिल ने डेटा केबल से गला घोंटकर निक्की को मार डाला. हत्या के बाद साहिल घबरा गया. उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह कहां जाए. सुबह करीब 5 बजे वह अपने ढाबे पर पहुंचा. घर में शादी है है इस वजह से ढाबा बंद था और फ्रिज काम नहीं कर रहा था जिसके बाद उसने लाश को फ्रिज के अंदर छिपा दिया और घर जाकर शादी के फंक्शन की तैयारी करने लगा.

खुद ही पुलिस को सौपीं लाश

वहीं पूछताछ के बाद साहिल खुद पुलिस को ढाबे पर ले गया और पुलिस को लाश सौप दी. वहीं अब शव को लाश पुलिस के कब्जे में है. पोस्टमार्टम के लिए उसे भेज दिया गया है. इसी के साथ पुलिस ने एक हुंडई कार जब्त की है, जिसमें रखकर वह लाश लाया था.

गोवा जाकर करने वाले थे खुदकुशी

पुलिस ने यह भी कहा है कि दोनों ने खुदकुशी का प्लान भी बनाया था. गोवा जाकर दोनों खुदकुशी करने वाले थे. साहिल आखिरी वक्त पर गोवा जाने से इनकार कर दिया. 9 फरवरी को गोवा का टिकट बुक था. 9 फरवरी को साहिल की इंगेजमेंट हुई और उसकी दिन शाहिल ने निक्की यादव हत्या कर दी और पुलिस केस की छानबीन में जुटी है.

Also Read- श्रद्धा हत्याकांड : आरोपी आफताब ने किया श्रद्धा के कटे हुए सिर का खुलासा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here