
दिल्ली के कंझावला सड़क हादसे (Delhi Kanjhawala Girl Accident) में एक नया खुलासा हुआ है और ये खुलासा इस हादसे में एक लड़की के शामिल होने को लेकर है. दरअसल, इस मामले को लेकर पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है इस पीड़िता अंजलि के साथ स्कूटी पर एक पर लड़की सवार थी.
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित मृतक लड़की अंजलि का जब उस रात एक्सीडेंट हुआ तो लड़की पीछे बैठी थी. एक्सीडेंट के दौरान दूसरी लड़की को थोड़ी चोट आई. वहीं वह घटनास्थल से भाग कर आपने घर चली गयी और अंजली की टांगे गाड़ी के एक्सेल में फंस गई थी जिसके बाद कार मैं बैठे आरोपी अंजलि को घसीटते रहे. वहीं पुलिस ने लड़की को ट्रेस कर लिया है और अब पुलिस लड़की का बयान भी दर्ज करेगी.
दिल्ली पुलिस (Delhi police) को इस लड़की की जानकारी जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) से मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पीड़िता का रूट ट्रेस कर रही थी और उस दौरान सीसीटीवी फुटेज से जाँच करने के दौरान पता चला कि स्कूटी पर वह अकेली नहीं थी. वह एक्सीडेंट के वक्त अपनी सहेली के साथ थी. तभी उसकी स्कूटी का कार से एक्सीडेंट हो गया और उसके बाद लड़की घटनास्थल से भाग गयी.
जानकारी के मुताबिक, जब ये घटना हुई मृतक अंजलि (Anjali Death) अपनी दोस्त निधि के साथ रात 1 बजकर 45 मिनट पर एक होटल से नए साल की पार्टी करके निकलती दिखाई दे रही हैं. सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि स्कूटी निधि चला रही है जबकि अंजलि पीछे बैठी हुई है. यहां से निधि स्कूटी चलाकर जाती है. कुछ दूरी पर अंजलि कहती है कि स्कूटी मैं चलाऊंगी जिसके बाद अंजलि स्कूटी चलाती है और निधि पीछे बैठ जाती है. बाद में हादसा हो जाता है. इस हादसे में निधि को हल्की चोट आती है.
आपको बता दें, नए साल पर दिल्ली की एक निवासी अंजलि सिंह की उत्तर पश्चिमी दिल्ली के खंजावाला इलाके में सड़क हादसे में मौत हुई थी। आरोप है कि कार सवार पांचों युवक नशे में धुत थे और उन्होंने स्कूटी पर सवार अंजलि को टक्कर मार दी और दुर्घटना के बाद अंजलि के साथ स्कूटी पर सवार उसकी दोस्त निधि दूसरी तरफ गिर गयी और पीड़िता कार के नीचे फंस गई थी. वहीं पीड़िता को उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किमी तक घसीटा गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
Also Read- ऋषभ पंत की हालत गंभीर, माँ को NEW YEAR पर SURPRISE देने घर जा रहे थे ऋषभ.
No comments found. Be a first comment here!