
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज सुबह दिल्ली- देहरादून हाईवे (Delhi- Dehradun Highway) पर एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमे उन्हें गंभीर चोटें भी आई हैं, हादसे की वजह धुंध (Fogg) बताई गई, जिसकी वजह से गाड़ी Control से बाहर हो गयी और डिवाइडर (Divider) से टकराते ही गाड़ी में आग लग गई। जैसे-तैसे करके ग्रामीणों ने गाड़ी की आग बुझाई और ऋषभ पंत को Roorkee के Saksham Hospital अस्पताल में भर्ती कराया।
ऋषभ पंत दरसल अपने होमटाउन (Hometown) रुड़की से वापस अपने घर दिल्ली अपनी माँ को बिना बताये न्यू ईयर की सरप्राइज देने के लिए आ रहे थे। जब रुड़की हाईवे के Mangalore Police station के पास उनकी Mercedes-Benz कार डिवाइडर से टकरा गयी, पंत गाड़ी खुद चला रहे थे, शुक्रवार की सुबह करीब 5:30 बजे उन्हें नींद महसूस हुई और उसके कुछ ही वक़्त बाद उनका एक्सीडेंट हो गया। पंत के माथे (Forehead),पीठ(back) और घुटने में गहरी चोट आई है।
Emergency Treatment का नेतृत्व करने वाले डॉ सुशील नागर (Dr. sushil Nagar) के अनुसार, पंत की Main Injuries उनके माथे और घुटने पर हैं। हालांकि पहले X-RAY से पता चलता है पंत की Body में कहीं फ्रैक्चर के निशान नहीं है और न ही कार में आग लगने से शरीर पर जलने के कोई निशान है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और उन्हें देहरादून के मैक्स-अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
ऋषभ पंत ने खुद कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन चोट के कारण वह ऐसा नहीं कर सके. उनके पास एक बैग भी था। वहीं, दुर्घटनास्थल पर पहुंचे कुछ युवकों ने ऋषभ की मदद नहीं की तो उसके बैग से पैसे निकाल कर वहां से फरार हो गए. उन्होंने खुद पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।
ऋषभ पंत ने अपने करियर की सबसे अहम पारी दर्द का इंजेक्शन लगवाकर खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के Gaba स्टेडियम में 97 रनों की मैच Winning पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हार का स्वाद चखाया था, पंत की इसी पारी ने उन्हें जीरो से हीरो बना दिया और भारतीय टेस्ट टीम के लिए मैच विनर बन चुके हैं। भारत के लिए अब तक 33 टेस्ट मैच की मात्र 56 पारियों में 5 शतक की बदौलत 2271 रन बनाये हैं जिसमे उनका अब तक Highest स्कोर नाबाद 159 रन है 33 मैचों में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2271 रन बनाए हैं। जिसमें 55 छक्के शामिल हैं उन्हें अब खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उपलब्धि हासिल करने वाला केवल आठवां भारतीय बल्लेबाज बनने के लिए 1 छक्के की जरूरत है।
भारत (India) ने इंग्लैंड (england) के खिलाफ तीसरे वनडे में पांच विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा। उन्होंने अपनी निडर पारी से इंग्लैंड के मुंह से जीत छीन ली. 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने एक समय 72 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे. इसके बाद पंत ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ मिलकर टीम इंडिया (Team India) को जीत दिलाई। पंड्या 71 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पंत ने नाबाद 125 रन की पारी खेली। इन पारियों से पंत ने कई रिकॉर्ड (Record) अपने नाम किए। वह एशिया (Asia) के बाहर वनडे में शतक बनाने वाले तीसरे नियमित या अनियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत से पहले राहुल द्रविड़ (Rahul dravid) 1999 में और केएल राहुल (K L Rahul) 2020 में ऐसा कर चुके हैं। द्रविड़ ने 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन बनाए थे। वहीं, राहुल ने न्यूजीलैंड (NewZealand) के खिलाफ माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) में 112 रनों की पारी खेली थी। ऋषभ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
हादसे की सुनने के बाद लोगों को एक वक्त के लिए भरोसा नहीं था लेकिन जब खबर पक्की निकली तो दुनियाभर के खिलाड़ी और अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने उनके ठीक होने की कामना की।
उत्तराखंड (Uttrakhand) के चीफ मिनिस्टर पुष्कर धामी (Chief Minister Pushkar Dhami) ने कहा- "सरकार ऋषभ पंत के इलाज का पूरा इंतजाम करे", DDCA प्रेसिडेन्ट रोहन जेटली (Rohan Jaitley) ने लिखा- "Rishabh Pant is out of danger. And DDCA provide all the helps for the treatment of Rishabh Pant". BCCI सेक्रेटरी जय शाह ट्वीट (Secretary Jai Shah Tweet) कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा- "मेरे विचार और प्रार्थना ऋषभ पंत के साथ हैं क्योंकि वह ठीक होने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उसका स्कैन चल रहा है। हम उसकी प्रगति पर करीब से नजर रख रहे हैं और उसे हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे"
No comments found. Be a first comment here!