श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी ने किए कई सारे खुलासे
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का हाल ही में पॉलीग्राफ और नार्को एनालिसिस टेस्ट किया गया. वहीं इस टेस्ट में आफताब ने कई सारे खुलासे किए. वहीं आरोपी इस बीच आफताब ने बताया है कि उसने श्रद्धा का कटा सिर कहाँ फेका है साथ ही उसने कई सारे और भी खुलासे किए हैं.
पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट में किया खुलासा
अपनी प्रेमिका श्रद्धा वाकर की हत्या के संदिग्ध आफताब अमीन पूनावाला ने पुलिस पूछताछ के दौरान वही जवाब दिए, जो उसने अपने पॉलीग्राफ और नार्को एनालिसिस टेस्ट(polygraph and narcoanalysis tests) के दौरान दिए थे। वहीं पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूनावाला ने नार्को एनालिसिस के दौरान वाकर के शरीर के हिस्सों को काटने के लिए बड़े चाकू क्लीवर(cleaver) का इस्तेमाल किया था और आरी को अपने गुड़गांव कार्यालय के पास झाड़ियों में फेंकने की बात भी स्वीकार करी.
कटा सिर फेकने का किया खुलासा
वहीं पूनावाला ने दावा किया कि उसने लिव इन पार्टनर वाकर का कटा सिर महरौली के जंगल में फेंका, जबकि सबूत मिटाने के मकसद से अपना फोन मुंबई में समुद्र में फेंक दिया था।
इंटरनेट पर सर्च किया था गुलाटी हत्याकांड
वहीं पुलिस को पता चला है कि आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने सनसनीखेज अनुपमा गुलाटी हत्याकांड के बारे में इंटरनेट पर खोज की थी. वहीँ इस हत्याकांड में अनुपमा गुलाटी की उनके पति राजेश गुलाटी ने 17 अक्टूबर, 2010 को हत्या कर दी थी। उसने कई दिनों तक लाश को डंप करने से पहले उसके शरीर को 72 टुकड़ों में काटकर रख लिया था। वहीं इस ममाले की जानकारी लेने के उसने श्रद्धा का मारने और उसकी लाश को ठिकाने लगाने पूरी प्लानिंग करी थी.
आफताब को मिलेगी सुरक्षा
आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को (9 दिसंबर) को साकेत कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इससे पहले आफताब पर हो चुके हमले को देखते हुए तिहाड़ जेल ने दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन से आफताब को अदालत जाते समय अतिरिक्त सुरक्षा देने का अनुरोध किया था।