Trending

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में से कौन है सबसे अधिक पढ़ा लिखा

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 13 May 2023, 12:00 AM | Updated: 13 May 2023, 12:00 AM

दुनिया के अमीर शख्स रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक मुकेश अम्बानी को हर कोई जनता हैं और उनके परिवार के लोगों के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों आकाश, अनंत और ईशा में कौन सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है.

Also Read- कारोबार की दुनिया में अरबपतियों की ये बेटियां छू रही सफलता की बुलंदियां. 

अनंत अंबानी (Anant Ambani)

Anant Ambani
Source-Google

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने हाल ही में जियो प्लेटफॉर्म को एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर ज्वॉइन किया है. उनकी स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. इसके बाद अनंत ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ये यूनिवर्सिटी रोड आइलैंड, यूएस में है. अनंत अंबानी ने उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी की है.

मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में से कौन है सबसे अधिक पढ़ा लिखा — Nedrick News

राधिका मर्चेंट से हुई है अनंत अंबानी की शादी 

राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में काम करती हैं. राधिका मूल रूप से गुजरात के कच्छ से हैं लेकिन वह पिछले काफी समय से मुंबई में ही रह रही हैं. राधिका ने मुंबई में ही अपनी पढ़ाई की है. उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और जुहू स्थित इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद उन्होंने बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से एक इंटरनेशनल लेवल का डिप्लोमा हासिल किया.इसके बाद राधिका अपनी उच्च शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क चली गईं. उन्होंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री हासिल की, जिसके बाद वह लग्जरी होम डेवलपर इस्प्रवा ग्रुप में शामिल हो गईं. वहीं वर्तमान में राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में शामिल डायरेक्टर्स में से एक हैं. इसके साथ ही साथ राधिका प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं और उन्होंने श्री निभा आर्ट्स में गुरु भावना ठाकर से नृत्य की शिक्षा ली है.

ईशा अंबानी (Isha Ambani)

Isha Ambani
Source- Google

इसी के साथ मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की स्कूलिंग भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई है. इसके बाद ईशा ने यूएस की येल यूनिवर्सिटी से साल 2014 में साइकोलॉजी में ग्रेजुएशन किया. इसी के साथ  उन्होंने कैलीफोर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली. वहीं ईशा ने मैकिन्से एंड कंपनी में बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर भी काम किया है. अगर वर्तमान की बात करें तो ईशा रिलायंस रिटेल में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से हैं और वे जियो की को-डायरेक्टर भी हैं.

बिजनेस टाइकून से की है ईशा अंबानी ने शादी 

Isha Ambani weeding
Source -Google

ईशा अंबानी ने हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पिरामल के मालिक अजय पिरामल के बेटे आनंद पिरामल से शादी की है. इन दोनों की दोस्ती कॉलेज के समय से ही थी और आगे चलकर इन दोनों के बेचेह प्यार हो गया और इसके बाद इन दोनों की शादी हो गयी. अजय पिरामल ने ईशा को प्रपोज किया जिसके बाद मई 2018 में महाबलेश्वर मंदिर में दोनों की इंगेजमेंट हो गई. इसके बाद साल 2018 में दोनों विवाह बंधन में बंध गए. ईशा के पति पिरामल ग्रुप के रियल स्टेट बिजनेस की जिम्मेदारी संभालते हैं. आनंद पिरामल देश के बड़े रियल स्टेट बिजनेस टाइकून में शुमार हैं.

आकाश अंबानी (Akash Ambani)

Akash Ambani
Source- Google

वहीं मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ईशा के ट्विन ब्रदर हैं.  वहीं आकाश अंबानी की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी स्कूल से हुई है. साल 2013 में आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएस से ग्रेजुएशन किया. आकाश ने ये डिग्री इकोनॉमिक्स में ली है और इस समय रिलायंस जियो के चेयरमैन हैं.ॉ

आकाश ने श्लोका मेहता से की शादी 

वहीं आकाश अंबानी ने डायमंड कारोबारी रसल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता से शादी की है. अंबानी परिवार की बहू ‘श्लोका कनेक्ट फॉर संस्था’ की सह संस्थापक भी हैं. इसके अलावा वह ‘रोजी ब्लू फाउंडेशन’ की भी डायरेक्टर हैं.

Akash Ambani
Source-Google

वहीं इन तीनो भाई-बहन में ईशा अंबानी सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी हैं. तीनों में से केवल ईशा के पास पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर्स की डिग्री है. बाकी दोनों भाइयों ने केवल ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है.

Also Read- अपनी Z+ सिक्योरिटी कवर का खर्च सरकार को देते हैं अंबानी, हरीश साल्वे की दलील, SC ने खारिज की PIL!.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds