भारत को कैसे भी करके जीतना होगा चौथा टेस्ट, वो भी हारे तो करना होगा न्यूज़ीलैण्ड- श्रीलंका सीरीज का इंतजार...

By Reeta Tiwari | Posted on 3rd Mar 2023 | स्पोर्ट्स
TEAM INDIA

टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. बल्लेबाजों के फ्लॉप शो की वजह से भारतीय टीम तीसरे ही दिन  में मुकाबला हार गई. इस हार से भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने का इंतजार भी लंबा हो गया है. आज इस स्टोरी में जानेंगे कि भारत के सामने आगे क्या समीकरण हैं और फाइनल में जगह बनाने के लिए क्या करना होगा.

चौथा टेस्ट जीते तो बन जाएगी जगह

भारतीय टीम को अपने बूते WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए सीरीज का चौथा मुकाबला हर हाल जीतना ही होगा. क्योंकि अब मात्र यही एक रास्ता है जिसके जरिए  भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में पहुंच पाएगी. ऑस्ट्रेलिया के टीम ने तीसरा मैच जीतकर ही पहले स्थान पर काबिज़ होकर फाइनल में अपनी जगह पुख्ता कर ली है. तीसरे टेस्ट में हार के बाद भारत के 60.29% पॉइंट्स हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के 68.52% पॉइंट्स हो गए हैं.

ALSO READ: 'मत बेंचो चौथे और 5वें दिन के टिकट', इंदौर टेस्ट में पहले दिन का हाल देख फैन्स ने BCCI को किया ट्रोल

चौथा टेस्ट हारे तो क्या होगा

अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच हार भी जाती है तो उसके 56.94% पॉइंट्स रह जाएंगे. हालांकि इसके बावजूद भी वह रेस से बाहर नहीं होगी. लेकिन उसके बाद भारतीय टीम को न्यूज़ीलैण्ड और श्रीलंका के बीच शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज पर नज़रे जमानी होगी. क्योंकि उसी के नतीजे पर भारत के WTC के फाइनल का सफ़र तय होगा.

यह सीरीज 9 मार्च से शुरू हो रही है. अगर भारतीय टीम चौथा टेस्ट मैच भी हार जाती है और श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड को दोनों टेस्ट में हरा देती है तो टीम इंडिया फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी. इस स्थिति में श्रीलंका के 61.11% पॉइंट्स हो जाएंगे. हालांकि अगर न्यूजीलैंड की टीम 1 टेस्ट भी ड्रॉ करा लेती है तो भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दो टेस्ट हारने के बावजूद फाइनल में पहुंच जाएगी. श्रीलंका की टीम अगर सीरीज 1-0 से जीतती है तो उसके 55.55% पॉइंट्स ही होंगे.

ALSO READ: महज 109 रन पर सिमटी भारतीय टीम, सरजमीं पर अब तक का सबसे घटिया रिकॉर्ड! कंगारू स्पिनर्स के आगे टेके घुटने...

लगातार दूसरी बार फाइनल खेलने का मौका

भारत के पास लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने का मौका है. भारत ने पहले WTC के फाइनल में भी जगह बनाई थी, जहां उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

ALSO READ: ‘दो बार ICC ट्राफी के फाइनल में पहुंचे, फिर भी कहा फेल कप्तान…, RCB पॉडकास्ट में छलका विराट का दर्द

ओवल में होगा फाइनल मुकाबला

WTC का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा. पिछली बार भी फाइनल इंग्लैंड में ही हुआ था. तब यह मुकाबला साउथैंपटन के रोज बाउल ग्राउंड में हुआ था.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.