भारतीय टीम ने पिछले 7 साल में गंवाए 6 ICC टूर्नामेंट्स, हर बार फाइनल-सेमीफाइनल में मिली शिकस्त

भारतीय टीम ने पिछले 7 साल में गंवाए 6 ICC टूर्नामेंट्स, हर बार फाइनल-सेमीफाइनल में मिली शिकस्त

इंग्लैंड के साउथैंप्टन में न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से मात दे दी और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। भारत की ओर से मिले 139 रनों के छोटे से लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर की पारियों की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया।

इसके साथ ही आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भारत के हारने का सिलसिला जारी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था, उसके बाद भारतीय टीम हर बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंची है लेकिन जीत हासिल करने में नाकाम रही है।

साल 2014 के बाद अभी तक भारतीय टीम को 6 बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचों में शिकस्त मिल चुकी है। इस आर्टिकल में हम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मुकाबलों में भारतीय टीम को मिली हार के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं। तो आईए शुरु करते हैं…

टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में हारा भारत

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टी20 2014 के फाइनल तक पहुंची थी। जहां श्रीलंकाई टीम से भारतीय टीम की करारी टक्कर हुई। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की खतरनाक गेंदबाजी ने भारत के सपने पर पानी फेर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए थे। जिसे श्रीलंका ने 17.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

वर्ल्ड कप 2015 में समीफाइनल में हारा भारत

वर्ल्ड कप 2011 की चैंपियन भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2015 में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते आ रही थी। टीम सेमीफाइनल तक पहुंची, जहां आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से भारत का मुकाबला हुआ। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम 233 रनों पर ही सिमट गई थी। उस महत्वपूर्ण मैच में भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया और टीम को 95 रनों से हार मिली। 

टी20 वर्ल्ड कप 2016 में वेस्टइंडीज ने भारत को हराया

आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016 भारत में ही खेला गया। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी। सेमीफाइनल में टीम का मुकाबला वेस्टइंडीज से हुआ, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली। भारत को हराकर वेस्टइंडीज ने फाइनल का टिकट कटाया और फाइनल में बेहतरीन जीत हासिल करते हुए टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया।

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तान से हारा भारत

साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची। इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर हुई, जिसमें पाकिस्तान ने भारतीय टीम को हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 338 रन बनाए, जिसके जवाब में इंडियन टीम 158 रनों पर ही सिमट गई।

वर्ल्ड कप 2019 में भी न्यूजीलैंड ने भारत को दी थी मात

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में हरा दिया था। इंग्लैंड में हुए इस टूर्नामेंट में केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय टीम को करारी शिकस्त दी थी और फाइनल का टिकट कटाया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के साथ फाइनल मुकाबला खेला जो टाई रहा। जिसके बाद ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाली टीम इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया।

अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय को हरा दिया है और ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। ऐसे में आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में भारत की हार का सिलसिला जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here