भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का मैच शुरू हो गया है. मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. नागपुर में अपना पहला मुकाबला जीतने के बाद भारत दुसरे मैच में भी जीत के इरादे से मैदान में उतरी है. लेकिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम के आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन कि ओर लौट चुके हैं.
सिराज के अंगूठे में लगी चोट
मोहम्मद सिराज की तेज बाउंसर ने डेविड वॉर्नर को घायल कर दिया. काफी देर तक मैच रुक गया. वॉर्नर की कोहनी में गेंद लगी और वो काफी दर्द में नजर आए. ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट में सधी शुरुआत की है. ख्वाजा तेजी से रन बना रहे हैं. भारत के लिए चिंता की बात ये है कि सिराज के अंगूठे में चोट लग गई है. डेविड वॉर्नर पहले ही ओवर में आउट होते-होते बचे हैं. मोहम्मद शमी की गेंद पर वो बुरी तरह बीट हुए और उन्हें सिर्फ डीआरएस ने बचाया है.
फिर नहीं चला वार्नर का बल्ला
बोलिंग करने आए शमी ने वार्नर और उस्मान ख्वाजा की साझेदारी को तोड़ दिया. उन्होंने वार्नर को विकेटकीपर भरत के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई. इस वक़्त तक ऑस्ट्रेलिया ने 16 ओवर में 50 रन बना लिए थे, वार्नर 15 रन बनाकर आउट हुए तो ख्वाजा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्नस लाबुशेन उनका साथ देने आए हैं.
अश्विन ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन
भारतीय टीम को दूसरी सफलता लाबुशेन के रूप में मिली है. रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन को आउट किया. एलबीडबल्यू को नकारते हुए अंपायर ने दिया था नॉटआउट. फिर डीआरएस के थ्रो मिला मर्नुस का विकेट.
बिना खाता खोले आउट हुए स्मिथ
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद बैटिंग करने आये बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. आश्विन के ही ओवर में अपनी दूसरी गेंद खेल रहे स्मिथ ने विकेटकीपर को एक आसान सा कैच थमा दिया और निराश होकर पवेलियन की ओर जाना पड़ा.
शमी का शिकार हुए ट्रेविश हेड
भारतीय टीम को चौथी सफलता मिल गई है. लंच के बाद भारतीय टीम को मोहम्मद शमी ने सफलता दिलाई है. इस पारी में उनकी ये दूसरी विके है. हेड 12 रन बनाकर आउट हुए.
पिटर हैंड्सकम्ब और ख्वाजा ने संभाली पारी
ऑस्ट्रेलिया की पारी को पिटर हैंड्सकम्ब और ख्वाजा ने संभाल लिया है. दोनों के बीच 50 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी है.
मजबूत ख्वाजा को जडेजा ने भेजा पवेलियन
ओपनिंग करने उतरे उस्मान ख्वाजा काफी देर से टीम के लिए रन बनाये जा रहे थे वहीँ मुश्किलों को बढ़ता देख कप्तान ने रविन्द्र जडेजा को गेंद थमाई. बोलिंग के लिए आए जडेजा के गेंद पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप करने कि कोशिश की लेकिन के एल राहुल ने एक शानदार कैच पकड़कर 81 रनों पर ख्वाजा कि पारी को समाप्त कर दिया.
जडेजा ने तोड़ी कम्मिंस और पिटर हैंड्सकम्ब की जोड़ी
तीसरे सेशन में बैटिंग करने आई जोड़ी में से जडेजा ने कप्तान पैट कम्मिंस को अपना शिकार बनाया और घटक दिख रही जोड़ी को पवेलियन कि राह दिखाई. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 245/8 है जिसमे आश्विन और जडेजा के 3-3 और मोहम्मद शमी के 2 विकेट शामिल है.