भारत में आने वाली हर टीम इस बात कि शिकायत जरूर करके
के जाती है कि यहाँ कि पिच में कुछ न कुछ गड़बड़ी है जिसकी वजह से यहाँ खेलना इतना
मुश्किल हो जाता है. यही हाल भारत दौरे पर
आई ऑस्ट्रलियाई टीम का है. जहाँ ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में
करारी हार झेलनी पड़ी थी वहीँ अब दिल्ली में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले भी
पिच को लेकर टीम में खौफ पैदा हो चुका है. टीम ने बुधवार को देस्ल्ही के अरुण
जेटली स्टेडियम का मुआयना भी किया. और आपको ये भी पता होगा कि क्रिकेट किंग विराट
कोहली का होमटाउन भी दिल्ली है. ऐसे में विराट के होमग्राउंड की पिच मेहमानों को
कितना परेशान करेगी और क्या है इस ग्राउंड की ख़ास बात इस खबर में जानें.
दूसरा टेस्ट पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच पहले
फिरोजशाह कोटला के नाम से जानी जाती थी. ये वही पिच है जहाँ पर अनिल कुंबले ने दस विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया था. इस मुकाबले के लिए पिच को लेकर जानकारी सामने आई है कि
यहां स्लो टर्न लेने वाली पिच रहेगी. ऐसे में एक बार फिर दोनों ही टीमों में स्पिनर्स
का बोलबाला दिखेगा. नागपुर टेस्ट में भी रवींद्र जडेजा और अश्विन का जलवा रहा था.
इस ग्राउंड की बाउंड्री छोटी है और पहली पारी में बल्लेबाज जमने के बाद लंबी इनिंग
खेल पाएंगे. इस ग्राउंड पर शतकीय पारियां दिखने की उम्मीद भी दर्शक कर सकते हैं.
स्पिनर्स
को झेलने में ऑस्ट्रेलिया को होगी मुश्किल
नागपुर टेस्ट
में भारत की स्पिन जोड़ी के सामने
ऑस्ट्रेलियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई थी. दिल्ली की पिच भी स्पिन गेंदबाजी के लिए
अनुकूल है. ऐसे में देखना है कि मेहमान टीम अपने प्लेइंग 11 में बदलाव करती है या नहीं.
भारतीय स्पिन चुनौती से निपटना कंगारुओं के लिए आसान नहीं रहने वाला है.
विराट
करेंगे अपने टेस्ट फॉर्म में वापसी
वैसे
ये ग्राउंड तो विराट कोहली का ये होमग्राउंड है लेकिन साल 2023 लगने के बाद विराट
ने सिर्फ वनडे में ही अपने जलवे विखेर पाएं हैं. लेकिन अभी भी विराट कि टेस्ट में
वापसी बाकी है प्लेयर ऑफ़ थे डिकेड रहे विराट कोहली कोरोना काल से अब तक कुल 32
टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमे से अभी तक एक भी शतक नहीं आया है. ऐसे में होम
ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट में विराट कोहली से फैन्स को बहुत ज्यादा
उम्मीदें हैं.
ALSO READ: पुराने अंदाज में लौटे King Kohli, 3 साल से खराब फॉर्म और ट्रोलर्स का कर रहे थे सामना
टीम्स पॉसिबल प्लेयिंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नैथन लियोन और टॉड मर्फी.