नए अंदाज़ में जडेजा ने टीम में वापसी
मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता. भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए. चोट की वजह से लंबे समय तक बाहर रहने के बाद टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने अपने 11वें टेस्ट में पांच विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया
पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल
जडेजा ने 42 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई. टी ब्रेक तक आठ विकेट पर 174 रन से आगे खेलने उतरी जडेजा और अश्विन के जल्दी-जल्दी आउट होने से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में आउट कर दिया.
पेसर्स ने दिए शुरुआती झटके
शुरुआत के ओवर्स में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (1 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद सिराज (18 रन पर एक विकेट) ने पहले तीन ओवर में ही सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (एक) और डेविड वार्नर (एक विकेट) को आउट करके मेहमान टीम को शुरुआती झटका दिया.
रणजी में दिए वापसी के संकेत
चोट के बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले रविंद्र जडेजा ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में तमिलनाडु के खिलाफ एलीट ग्रुप बी मैच में सौराष्ट्र के लिए बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. रणजी ट्रॉफी 2022-23 के आखिरी फेज के मैच में सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए सभी की निगाहें भारतीय ऑलराउंडर पर थीं. जडेजा ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर तमिलनाडु को पहली पारी में 24.142 ओवर में से 4 ओवर फेंके. उन्होंने 3 मेडन ओवर्स की और पहली पारी में अपना एकमात्र विकेट लिया, जिसमे उन्होंने बाबा इन्द्रजीत को 66 रन पर आउट किया था. हालांकि, जडेजा पहली पारी में सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे सौराष्ट्र की टीम तमिलनाडु के पहली पारी के 192 रन के जवाब में 324 रन पर आउट हो गई. लेकिन तीसरे दिन की दूसरी पारी में रविन्द्र जडेजा ने 7 विकेट लेकर भारतीय टीम में अपनी वापसी के मजबूत संकेत दिए. जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में गेंद से टेस्ट के लिए तैयार होने की जल्दी में 3.17 ओवर फेंके और विकेट हासिल किए
अगस्त में होन्ग-कोंग के खिलाफ लगी थी चोट
अगस्त 2022 में हांगकांग के खिलाफ एशिया कप 2022 मैच के बाद रणजी ट्राफी में जडेजा का यह पहला मैच था, जिसके बाद सितंबर में उनके चोटिल घुटने के इलाज के लिए सर्जरी हुई थी. जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में नौ फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अपनी मैच तैयारियों को परखने के लिए सौराष्ट्र के लिए मैदान पर उतरे थे. जडेजा को फिटनेस के आधार पर भारत की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है और ऐसा लगता है कि पैट कमिंस की टॉप रैंकिंग वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए यहां आएगी तो यह ऑलराउंडर इसके लिए तैयार है.
मैदान पर वापसी को लेकर हुए इमोशनल
हाल ही में एक इंटरव्यू में, जडेजा ने टीम में अपनी वापसी पर कुछ इमोशनल बातें बोल डाली.
जडेजा ने कहा, ‘मैं पांच महीने के लंबे समय के बाद भारतीय जर्सी पहनने को लेकर काफी उत्साहित हूं. यह सफर आसान नहीं था, क्योंकि यह उतार-चढ़ाव से भरा हुआ था क्योंकि जब आप इतने लंबे समय तक खेल से दूरी बना लेते हैं तो यह निराशाजनक हो जाता है”