टी-20 में आतंक मचाने वाले सूर्यकुमार यादव क्यों हो रहे हैं One-Day में फ्लॉप, ये हो सकती है असल वजह

By Reeta Tiwari | Posted on 31st Jan 2023 | स्पोर्ट्स
surya kumar yadav

इस वजह से फ्लॉप हो रहे हैं सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 (T20) में डेब्यू करने के बाद से अभी तक सूर्यकुमार यादव (surya kumar yadav) ने अपने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा और टी20 इंटरनेशनल में हर एक मैच हर बार एक पारी के साथ एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं और शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें ICC टी-20 ‘प्लेयर ऑफ़ द इयर’ (player of the year) भी चुना गया. लेकिन 50 ओवर के मैच में अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. इस साल खेले में वो सिर्फ कुल 3 वनडे पारियों में मात्र 49 रन ही बना पाए हैं .ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि वनडे में इतने खराब प्रदर्शन की वजह क्या है ?

Also Read- किसी के पिता मजदूर तो किसी के पिता स्कूल के चपरासी, ऐतिहासिक है अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली 15 युवाओं की कहानी.....

टी-20 में साल बदला, फॉर्म नहीं 

सूर्यकुमार यादव टी-20 में पिछले साल से ही गज़ब का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बात का प्रूफ आप न्यूजीलैंड के मौजूद सीरीज से ही ले सकते हैं रांची में हुए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने 47 रनों की धुआंधार पारी खेली थी वहीं लखनऊ में खेले गए दूसरे मैच में नाबाद 26 रन बनाकर एक मैच जिताऊ पारी खेली थी.

वनडे में हो रहे फ्लॉप

टी-20 में दमदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार वनडे अपने फॉर्म को मेन्टेन रखने में असफल रहे हैं. अभी तक के खेले 20 वनडे मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 28.86 के औसत से मात्र 433 रन बनाएं हैं और इस साल के कुल 3 पारियों में सिर्फ 49 रन बनाये हैं.

पुरानी गेंद के खिलाफ करना होगा तकनीकी में बदलाव

वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव ने इस साल जो तीन मैच खेले, और उनको बतौर फिनिशर बैटिंग के लिए भेजा गया है मतलब जब गेंद थोड़ी पुरानी हो जाती है. वहीं सूर्यकुमार यादव को स्वीप, रिवर्स स्वीप, पैडल स्कूप जैसे शॉट्स मारना पसंद हैं. टी-20 में तो गेंद नई रहने के चलते सूर्यकुमार यादव आराम से ऐसे शॉट्स खेल लेते हैं, लेकिन गेंद थोड़ी सी पुरानी होने पर इन शॉट्स को मारने के दौरान आउट होने का भी खतरा रहता है. सूर्यकुमार यादव बॉल की तेजी का भी खूब फायदा उठाते हैं. इसके चलते वह फाइन लेग, सीधा या विकेट के पीछे आराम से शॉट्स लगा सकते हैं. लेकिन जब गेंद पुरानी हो जाती है और थोड़ा रुक के आने लगती है तो ऐसे शॉट खेलना जोखिम भरा रहता है. सूर्यकुमार यादव के वनडे क्रिकेट में फ्लॉप होने की एक वजह यह भी हो सकती है कि वह शायद ज्यादा टी-20 खेलने के चलते 20 ओवर्स के मोड से बाहर नहीं पा रहें है .

दोनों  फॉर्मेट की परिस्थितियों में होता है फर्क

वैसे भी वनडे और टी-20 मैच में काफी फर्क है. टी20 में जहां ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ किनारा(Edge) लगने पर भी बल्लेबाजों को किस्मत का साथ भी मिलता है  वहीं वनडे में परिस्थितियों के हिसाब से मिडिल ओवर्स में बल्लेबाजों को ज्यादा संभल कर खेलना पड़ता है. टी20 क्रिकेट में ज्यादातर फील्डर बाउंड्री पर रहते हैं जिसकी वजह से कई बार गेंद बल्ले के किनारे पर लगने के बावजूद चौके के लिए चली जाती है. वहीं वनडे क्रिकेट में स्लिप या नजदीक के एरिया में भी फील्डर रहते हैं. ऐसे में जरा सी मिस- टाइमिंग में बैट्समैन कैच आउट हो सकता है और यही बात सूर्या के ऊपर भी लागू होती है कि अगर वनडे क्रिकेट में थोड़ा संभल कर बैटिंग करें तो वह बड़े स्कोर बना सकते हैं. 

टी-20 में लोहा मानता है विश्व क्रिकेट

खैर, टी-20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 20 ओवर्स के क्रिकेट में  अपने स्किल और एबी डीविलिएर्स (AB de Villiers) की तरह आढे-टेढ़े शॉट्स खेलकर जो धूम मचाई है उसकी जितनी तारीफ की जाए तो वह कम ही होगी. इसके चलते सूर्या को भारत का मिस्टर 360 भी कहा जाने लगा है. सूर्या ने 47 टी-20 इंटरनेशनल में 47.17 की औसत से 1651 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव ने टी20 करियर का पहला शतक पिछले साल जुलाई महीने में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था. फिर वह न्यूजीलैंड दौरे पर भी सेंचुरी जड़ने में कामयाब रहे. इसके बाद 2023 में भी सूर्यकुमार ने श्रीलंका के राजकोट टी20 में शानदार शतक लगा. 

लेकिन कहीं न कहीं अभी भी वनडे क्रिकेट में अपना नाम बनाने के लिए अच्छे प्रदर्शन करने होंगे .क्योंकि इसी साल भारत में ODI वर्ल्डकप है ऐसे में टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टी-20 वाली लय को अब वनडे में लाने का समय आ गया है .

Also Read- 572 करोड़ डॉलर में बिके विमेंस आईपीएल(IPL) के 5 टीमों के फ्रेंचाइजी राइट्स, मेंस आईपीएल का तोड़ा रिकॉर्ड.

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.