कल से शुरू होगी ऐतिहासिक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत, WTC फाइनल में अपनी जगह बनाने उतरेगा भारत

By Reeta Tiwari | Posted on 8th Feb 2023 | स्पोर्ट्स
Ashwin

महेश पिथिया ने प्रैक्टिस  मैच में कंगारू को किया चित 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने से पहले प्रैक्टिस में जुटी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) घरेलू मैदान में रवि आश्विन (Ravi Ashwin) को टैकल करने के लिए आश्विन के एक्शन को कॉपी करने वाले महेश पिथिया (Mahesh Pithia) की बोलिंग से नेट प्रैक्टिस कर रही है . लेकिन अभी तक जो  हुआ ये सब उनके लिए आसान नहीं रहा है.

Also Read- टी-20 में आतंक मचाने वाले सूर्यकुमार यादव क्यों हो रहे हैं One-Day में फ्लॉप, ये हो सकती है असल वजह

गावस्कर ट्राफी पर कब्ज़ा जमाने का है इरादा

9 फरवरी से शरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमें जोरो- शोरों से तैयारी में जुटी हुई है. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मैचों के लिए आमने सामने रहेंगी . बैंगलोर में अपना कैंप लगाकर बैठी कंगारू टीम इस बार इंडियन स्पिनर्स का सामना करने के लिए  कुछ अलग तैयारी में लगी हुई है. साल 2020-2021 में घरेलू मैदान पर मिली करारी हार के बाद ऑस्ट्रलियाई टीम अब वापसी के रुख में हैं.

आश्विन के नाम से महेश पिथिया ने बटोरी सुर्खियां

हुबहू अश्विन की तरह बोलिंग एक्शन वाले महेश पिथिया ने इस बीच खूब सुर्खियाँ बटोरी. दरअसल इंडिया में आकर इंडियन स्पिनर्स को खेल पाना विदेशी प्लेयर्स के लिए अभी तक का सबसे बड़ा चैलेंज रहा है क्योंकि बाकि देशों की पिच के मुकाबले, भारतीय पिच स्पिनर्स के लिए काफी ज्यादा मददगार रही हैं . महेश पिथिया सीरीज से पहले ऑस्ट्रलियाई टीम के लिए बतौर नेट बॉलर जुड़े हैं और बल्लेबाजों को स्पिन की प्रैक्टिस करवा रहे हैं . रिपोर्ट के मुताबिक, नेट्स में महेश पिथिया ने स्टीव स्मिथ को काफी परेशान किया. स्टीव स्मिथ कई बार बोल्ड हुए तो कुछ बार वह स्टम्प होते दिखे. इतना ही नहीं कई बार वह महेश पिथिया को पढ़ने में असफल रहे और सही से शॉट भी नहीं खेल पाए.

स्पिनर्स को खेलने की कर रहे तैयारी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रलियाई टीम ने इस बार भारतीय लोकल स्पिनर्स को बतौर नेट बॉलर अपने कैंप में जोड़ा है वजह है भारतीय गेंदबाजों का खौफ!  महेश को इसलिए लाया गया क्योंकि उनका एक्शन और बोलिंग स्टाइल बिलकुल रविचंद्रन आश्विन की तरह है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने जम्मू कश्मीर के लेफ्ट आर्म स्पिनर आबिद मुस्ताक को भी कैंप में जोड़ा है. वहीं भारतीय टीम में दिग्गज आलराउंडर रविन्द्र जडेजा की वापसी हो चुकी है और रणजी में सौराष्ट्र की तरफ से 7 विकेट लेकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं . साथ ही अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं. यही कारण है की ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ हर तरह से अपने आप को परिपक्व कर रहे है लेकिन भारतीय पिचों पर स्पिनर्स को खेलना इतना भी आसान नहीं है .

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

ऑस्ट्रलियाई टीम :

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.

टेस्ट सीरीज schedule
  • पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
  • दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
  • तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला 
  • चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

Also Read- किसी के पिता मजदूर तो किसी के पिता स्कूल के चपरासी, ऐतिहासिक है अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली 15 युवाओं की कहानी

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.