क्या T-20 से हमेशा के लिए बाहर हो जाएँगे विराट कोहली और रोहित शर्मा ?

By Reeta Tiwari | Posted on 29th Dec 2022 | स्पोर्ट्स
T-20

क्या India की T20 टीम से विराट और रोहित का होगा पत्ता साफ ?

श्रीलंका (Shri Lanka) दौरे के लिए भारतीय (Indian) टीम के selectors ने जहां विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit sharma) के Fans को एक बड़ा झटका दिया तो वहीं शिखर धवन (Shikhar dhawan) को उनके एकमात्र format ODI में सेलेक्ट न करके उनके career का end कर दिया गया है। 

श्रीलंका दौरे के लिए हुआ भारतीय टीम का चयन 

3 जनवरी से भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर रहेगी जहां उन्हें तीन T-20 और तीन वनडे मैच (ONE-DAY MATCH) की दो सीरीज खेलनी है. नई सिलेक्शन कमिटी ने टीम में काफी बड़े बदलाव किये हैं, जिसे लेकर भारतीय टीम के फैन्स बहुत ज्यादा नाराज़ हैं. दरअसल, टीम में कुछ दिग्गजों का नाम शामिल नहीं किया गया है। टी-20 के लिए चुनी गई टीम में Hardik Pandya (Captain), Ishan Kishan (wk), Ruturaj Gaikwad, Shubman Gill, Suryakumar Yadav (VC), Deepak Hooda, Rahul Tripathi, Sanju Samson, Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Axar Patel, Arshdeep Singh, Harshal Patel, Umran Malik, Shivam Mavi, Mukesh Kumar शामिल किए गए हैं. वहीं वनडे के लिए टीम में Rohit Sharma (Captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Shreyas Iyer, KL Rahul (wk), Ishan Kishan (wk), Hardik Pandya (VC), Washington Sundar, Yuzvendra Chahal, Kuldeep Yadav, Axar Patel, Mohd. Shami, Mohd Siraj शामिल हैं. 

ALSO READ : David Warner Australia vs South Africa : डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, धमाकेदार बैटिंग कर Trollers का मुंह किया बंद.

दोनों टीमों से गायब हैं ये बड़े नाम 

टी -20 Squad में भारतीय बल्लेबाज़ (Indian Batsman) के. एल. राहुल (K.L.Rahul) का नाम शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वो जनवरी में बॉलीवुड Actress Athiya Shetty से शादी करने वाले हैं. लेकिन सबसे बड़ा मसला तो तब खड़ा हो गया जब सेलेक्टर्स ने इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं किया। फैंस सोंच में पड़ गए की इन दिग्गजों को Rest दिया गया है, या फिर ये खिलाड़ी 2024 में होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप के Plan में शामिल ही नहीं हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें की 2024 वर्ल्डकप तक इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र 37 वर्ष और 36 वर्ष की हो जाएगी ऐसे में Selectors कहीं न कहीं अब नए खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मौका देना चाहते हैं, जिससे की लम्बे समय के लिए एक balanced टीम तैयार की जा सके। हालाँकि इन अटकलों पर अभी ऐसी कोई पुष्टि नहीं हुई है की ये अगले वर्ल्डकप प्लान में शामिल हैं या नहीं। लेकिन इस Selection से ये तो Confirm हो गया है की अब Selectors की नजर नए उभरते खिलाड़ियों पर है।


कैसी रही इस साल टी-20 में रोहित और विराट कोहली की Performance ?

लगातार Rough Patch से गुजरने के बाद एशिया कप (Asia Cup) से फॉर्म में वापसी कर रहे विराट कोहली ने 5 Innings में 147 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए, जिसमे उन्होंने अफगानिस्तान (Afganistan) के खिलाफ 122 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और इसी फॉर्म को बरक़रार रख टी-20 वर्ल्डकप (WorldCup) में अपने बल्ले से धूम मचाई। पहले ही मैच में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की अद्भुत पारी खेलकर पाकिस्तान (Pakistan) के मुँह से मैच छीन लिया। इस वर्ल्ड कप में 98.66 की औसत से 296 रन बनाकर tournament में highest रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी बने लेकिन टीम को वर्ल्ड कप जिताने में नाकामयाब रहे। वहीं रोहित शर्मा के लिए ये साल कुछ खास नहीं रहा और लगातार वो कम रन बनाकर जल्दी आउट हो गए. इस साल रोहित शर्मा ने टी-20 में 133.6 के स्ट्राइक रेट से मात्र 502 रन बनाए, जिसमे उनका Average भी 23.96 का रहा। ऐसे में एक और बात फैंस के दिमाग में घूम रही है कि किसी खिलाड़ी को उसकी पुरानी Reputation के बेस पर मौके पर मौके देना युवा खिलाड़ियों के साथ अन्याय करना होगा। एक तरफ जहां selectors ये कह रहें हैं की अभी कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा को टी-20 टीम का हिस्सा न बनाने से  चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठना लाजमी है। सवाल ये कि एक तरफ तो आप हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बना रहे हैं और दूसरी तरफ आप white Ball में split captaincy को भी नकार रहे हैं। 

शिखर धवन का क्रिकेट करियर हुआ खत्म ?

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए शिखर को न चुनकर सेलेक्टर्स ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी मंशा जाहिर कर दी है। श्रीलंका दौरे के लिए चयन की गई एकदिवसीय टीम से भी उनको बाहर कर दिया गया है। एकदिवसीय मैचों में शिखर की performance भी काफी अच्छी रही है खासकर उन्होंने ICC Events में सबसे ज्यादा रन बनाकर लगातार 2 बार golden bat भी जीता है. शिखर धवन का ICC के दोनों फॉर्मेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है जहाँ उन्होंने टी 20 में 65 मैचों में 1673 रन बनायें है तो वहीँ OneDay में 140 मैचों में 44.1 के औसत से 5906 रन बनाए, जिसमे 17 शतक भी शामिल हैं। ऐसे में क्रिकेट (Cricket) का एकमात्र वन-डे फॉर्मेट खेल रहे शिखर धवन के लिए काफी बड़ा झटका है, जिसके बाद अब उनका भारतीय टीम में अपनी जगह बना पाना काफी मुश्किल है।


आने वाले दोनों ही वर्ल्डकप में अभी काफी समय बाकि है इसलिए अभी तक की अटकलों पर कुछ ख़ास नहीं कहा जा सकता लेकिन ये काफी हद तक तय हो गया है की वर्ल्डकप से पहले टीम में काफी बदलाव देखने को मिल सकते है। फिलहाल आप इस टीम selection से कितना खुश हैं या अभी भी टीम में किस तरह के बदलाव जरूरी हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Reeta Tiwari
Reeta Tiwari
रीटा एक समर्पित लेखक है जो किसी भी विषय पर लिखना पसंद करती है। रीटा पॉलिटिक्स, एंटरटेनमेंट, हेल्थ, विदेश, राज्य की खबरों पर एक समान पकड़ रखती हैं। रीटा नेड्रिक न्यूज में बतौर लेखक काम करती है।

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

अन्य

प्रचलित खबरें

© 2022 Nedrick News. All Rights Reserved.