David Warner Australia vs South Africa : डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, धमाकेदार बैटिंग कर Trollers का मुंह किया बंद

David Warner Australia vs South Africa : डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, धमाकेदार बैटिंग कर Trollers का मुंह किया बंद

डेविड वॉर्नर की धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग, South Africa को चखाया मज़ा… 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) ने मेलबर्न (Melbourne) में खेले जा रहे अफ्रीका (Africa) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में और अपने 100 वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाकर अपने Trollers की बोलती बंद कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने कई अनोखे Records अपने नाम किए हैं। डेविड वॉर्नर अपने Career के 100वें Oneday और 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। शतक का जश्न इतना जोरदार अंदाज़ में था की उनके पैर में Cramp आ गया और शतक लगाने के बाद Retired Hurt होकर उन्हें Pavillion जाना पड़ा। 

ALSO READ : David Warner : AUS vs SL मैच में डेविड वार्नर ने 99 रन बनाकर भी बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड, कोई बल्लेबाज़ ऐसा नहीं चाहेगा!

SOUTH AFRICA vs AUSTRALIA

David Warner Australia vs South Africa: Australia के स्टार ओपनर (Opener) डेविड वार्नर ने बहुत बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है अपने 100 मैच में शतक लगाने वाले वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट भगवान कहे जाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. अभी तक बतौर Opener क्रिकेट में सबसे ज्यादा 45 शतक बनाने का रिकॉर्ड (Record) सचिन तेंदुलकर के नाम था लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाकर डेविड वार्नर ने उनके रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है।

दिग्गज कैरिबियाई खिलाड़ी के रिकॉर्ड के साथ जोड़ा अपना नाम  

अपने oneday और Test match के 100वें मैच में शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी तक मात्र West Indies के दिग्गज ओपनर गॉर्डन ग्रीनिज (Gordon Greenidge) के नाम थी। आज अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगाकर डेविड वार्नर ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इससे पहले 2017 में David Warner ने अपने 100वें Oneday जो की इंडिया के खिलाफ बेंगलूरु में खेला गया था उसमे उन्होंने 124 रनों की पारी खेल अपने Special Day को और भी स्पेशल बनाया था। आज की इस पारी में वार्नर ने 254 गेंदों में 200 रनों की पारी खेली जिसमे 16 चौके और 02 छक्के शामिल हैं।

दोहरे शतक का जश्न मनाने में हुए चोटिल 

लगातार Flop शो के बाद आज लम्बे समय के बाद शतक लगाने पर जब अपने Signature Style में जश्न मानाने के लिए हवा में छलांग लगायी और उसी वक़्त ही उनके पैर में क्रैम्प आ गया जिसकी वजह से शतक (200) रन बनाकर उन्हें खिलाड़ियों की मदद से Retired Hurt होकर मैदान छोड़ना पड़ा। वहीँ सोशल मीडिया पर उनके इस शतक और खेल को लेकर जज्बे की जमकर तारीफ हो रही है।

ALSO READ : इस साल टीम इंडिया के लिए Hero से ज़्यादा Villain बना ये खिलाड़ी, भारतीय क्रिकेट टीम को हो रहा है भारी नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here