के एल राहुल भारतीय टीम के लिए बने बोझ ?
T-20 वर्ल्ड कप 2022 से लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के कार्यवाहक कप्तान के एल राहुल (KL Rahul) अबभारतीय टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं। एल राहुल को टीम के मुख्य कप्तान Rohit Sharma की गैर-मौजूदगी में
बांग्लादेश के खिलाफ दोनों Test Match में कप्तानी करने का मौका मिला। बेशक टीम मैच जीतने में सफल रही, लेकिन Indian Cricket Team के Fans न तो के एल राहुल की कप्तानी से ख़ुश हैं न ही बल्लेबाज़ी
से। ऐसे में Indian Selectors और Team Management पर बड़ा प्रेशर है और इसी चक्कर में अब शायद इन्हें भी एक अच्छे ओपनर की तलाश करनी
ही पड़ेगी। के एल राहुल के लिए ये साल किसी बुरे सपने की तरह रहा है जिसे वो शायद ही
कभी याद करना चाहेंगे।
ALSO READ : IPL 2023 Auction : नीलामी की हुई पूरी तैयारी, करोड़ो में बिक सकते हैं ये खिलाडी.
के एल राहुल के लिए साल 2022 बुरा क्यों रहा ?
इस साल टी-20 में 4 अर्धशतक बनाने के बावजूद भी राहुल इस साल कुछ खास नहीं कर पाए और लगातार बड़े मैचों में फेल हुए। जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा आलोचनाओं का भी शिकार होना पड़ा और क्रिकेट के दिग्गजों ने भी उनकी बैटिंग तकनीकि पर कई सवाल उठाये. राहुल ने इस साल कुल 12 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 29 की औसत से 319 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट लगभग 124.12 का रहा है लेकिन बतौर ओपनर बड़े मैचों में जल्दी आउट हो जाना भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ रहा है लेकिन टीम मैनेजमेंट है कि उनकी काबिलियत और पिछले रिकार्ड्स को देखकर मौके पर मौके दिए जा रही है, लेकिन राहुल उन मौकों को अभी तक भुना नहीं पाए।
राहुल की इस ख़राब फॉर्म के बावजूद मिल रहे मौकों से जहां इनके फॉर्म वापसी का इंतजार किया जा रहा है वहीं इसके चलते टीम से बाहर बैठे खिलाड़ी जैसे संजू सैमसन, करुण नायर, मयंक अग्ग्रवाल और अजिंक्य रहाणे के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
Ban vs Ind, 2nd Test : के एल राहुल फिर हुए फेल
बांग्लादेश के खिलाफ चल रही मौजूदा सीरीज की बात करें तो राहुल का प्रदर्शन बैट्समैन के तौर पर Below Average ही रहा है, न ही बल्ले से रन न कप्तानी में दम। तीसरे दिन के मैच में दूसरी पारी खेल रही Bangladesh को 231 रनों पर ही समेट दिया, जिसके चलते टीम India को जीत के लिए मात्र 145 रनों का छोटा लक्ष्य मिला। जवाब में उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर कप्तान राहुल(02) बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने तो शुभमन गिल(07) बनाकर Mehidy Hassan के गेंद पर स्टंपिंग हो गए। इसी बीच राहुल के लगातार फ्लॉप शो पर सोशल मीडिया भड़क गया है. फैंस लगातार कॉमेंट्स कर राहुल को फटकार लगा रहे हैं.