चीफ सिलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
BCCI के स्टिंग ऑपरेशन में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं जिसे
सुनकर शायद आपका टीम इंडिया के प्लेयर्स से भरोसा उठ जाये. लेकिन जब तक किसी बात
का सबूत न हो उस पर भरोसा कर लें ये भी सही बात नहीं है. बोर्ड और खिलाडियों के
बीच झगड़े से लेकर विराट और गंगुली के बीच क्या हुआ था ये सारी बातें BCCI के मुख्या चयनकर्ता चेतन शर्मा ने ही बताया है.
इस सनसनी खबर के आने के बाद पूरे क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है. खुलासे में
कुछ ख़ास बात निकल कर सामने आई हैं.
गांगुली नहीं करते
थे विराट को पसंद
स्टिंग ऑपरेशन में
चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताया की बीसीसीआई के पूर्व प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और
विराट कोहली के बीच कुछ ठीक नहीं था. सौरव विराट को टीम में नहीं रखना नहीं कहते
थे और खासकर तबसे जब उन्होंने ने टी-20 टीम की कप्तानीछोड़ने का एलान किया. सौरव रोहित
को कप्तान तो नहीं बनाना चाहते थे लेकिन वो विराट को भी पसंद नहीं करते थे .
खिलाड़ी इंजेक्शन
लेकर खेलते हैं मैच
सबसे ज्यादा हैरान करने वाली जो बात थी वो खिलाड़ियों
के फिटनेस को लेकर है चेंटन शर्मा ने बताया की खिलाड़ी फिट नहीं होते थे फिर भी उन्हें
खेलने के लिए इंजेक्शन दिया जाता था लगभग 80% फिटनेस के साथ ही खिलाड़ी सिलेक्शन के
लिए तैयार रहते हैं और प्राइवेट में इंजेक्शन लेकर खेलने आ जाते हैं.
ALSO READ: संजू सैमसन अब तक के सबसे दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी ?
विराट और रोहित
शर्मा के बीच अनबन
चेतन शर्मा ने खुलासा
करते हुए बताया कि मीडिया बेवजह ही इस बात को फैलाती रहती है कि विराट और रोहित के
बीच कुछ ठीक नहीं है. जबकि ऐसा कुछ नहीं था. वो किसी बात को लेकर बस तनाव था. इन
दोनों खिलाडियों के बीच ईगो(Ego) का इशू है.आप ऐसा भी कह सकते है जैसे की दो फिल्मस्टार
है अमिताभ बच्चन और धर्मेन्द्र.
जसप्रीत बुमराह को
लेकर कही ये बात
उन्होंने बताया की जसप्रीत बुमराह की इंजरी इतनी ज्यादा गंभीर थी की वो सही से झुक भी नहीं पा रहे थे.और उनकी
जगह पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो प्राइवेट में इंजेक्शन लेकर टीम में खेलने आ जाते
हैं .
हार्दिक पंड्या हैं
टी-20 कप्तानी के प्रबल दावेदार
चेतन ने इस बात की पुष्टि
की है कि हार्दिक पंड्या ही आने वाले भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान होंगे और
उन्हें साल 2023 में टीम की कप्तानी भी आधिकारिक रूप से दे दी जाएगी.
खुलासे के बाद आई अलग-अलग प्रतिक्रियाएं
इस सनसनीखेज खुलासे के बाद BCCI से लेकर सौरव गांगुली, चेतन शर्मा हर किसी को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ा जा रहा है.