जडेजा को महंगी पड़ी क्रीम
नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों से रौंद दिया है. जहां एक तरफ वापसी कर रहे जडेजा को बल्ले और गेंद से किये प्रदर्शन से ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का अवार्ड दिया गया वहीं ICC ने जडेजा को बड़ा झटका भी दिया है . ICC ने जडेजा के ऊपर ‘क्रिकेट कोड ऑफ़ कंडक्ट’ (cricket code of conduct) को ब्रीच करने के मामले में मैच की 25 फीसदी फीस काट ली. दरअसल, जडेजा ने बिना अंपायर के अनुमति के अपनी ऊँगली में क्रीम लगाई थी जिसके बाद ऑस्ट्रलियन मीडिया ने इस विडियो को भी खूब वायरल किया और बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया .
Also Read- चोट के बाद घायल शेर हुआ खतरनाक, कुछ इस अंदाज़ में जडेजा ने की टीम में वापसी.
मैच का हाल
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 132 रनों की करारी शिकस्त दी है. मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम कुल 91 रन पर ही सिमट गई. मैच के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा, आर आश्विन और रवींद्र जडेजा. 4 मैचों की श्रंखला में भारतीय टीम ने 1-0 से बढ़त बनाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है.सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा.
ICC लेवल -1 में पाए गए दोषी
आईसीसी ने रविद्र जडेजा पर मैच फीस पर 25% जुर्माना लगाया है और साथ ही उनके खाते में 1 डी-मेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया है. जडेजा को आईसीसी के लेवल-1 नियम के तहत दोषी पाया गया है. मैच के पहले ही दिन की पहली पारी में अंपायर की अनुमति के बिना ही मोहम्मद सिराज से क्रीम लेकर अपनी उंगलियों पर लगाया था.
जुर्माने पर ICC ने दिया जवाब
मैच फीस कट पर ICC ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर जवाब देते हुए लिखा कि, “भारत के दिग्गज ऑलराउंडर पर नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. रविंद्र जडेजा को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खेल भावना के विपरीत आचरण दिखाने से संबंधित है. इसके अलावा जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है. 24 महीने की अंतर्गत यह उनका पहला अपराध था.
ये था पूरा मामला
यह घटना गुरुवार, 9 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46 वें ओवर के दौरान हुई, जब जडेजा को अपनी तर्जनी उंगली पर सुखदायक क्रीम लगाते हुए देखा गया. वीडियो फुटेज में, बाएं हाथ के स्पिनर ने मोहम्मद सिराज की हथेली से एक पदार्थ लिया और इसे अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर रगड़ते हुए दिखाई दिया.
मैच के असली हीरो रहे रवीन्द्र जडेजा
चोट के बाद वापसी कर रहे रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाया है. जडेजा ने पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया फिर बल्लेबाजी करनी उतरी भारतीय टीम जब 240 पर 7 थी तब 70 रन महत्त्वपूर्ण योगदान कर टीम की नैया पार लगाई. इसके बाद जड्डू ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में दो विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को हार की तरफ धकेला. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.