साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज की शुरुआत टीम इंडिया ने जीत के साथ की। सेंचुरियन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को उसके घर में ही हराकर भारत ने इस सीरीज में 3-1 से बढ़त हासिल कर। भारतीय टीम ने ये मैच 113 रनों से जीता। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये टीम इंडिया की लगातार 5वीं टेस्ट जीत है।
अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीफा में इतिहास रचने से बस एक जीत दूर ही रह गई है। दरअसल, टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका को उसके ही घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। अगर टीम इंडिया ने इस सीरीज का एक मुकाबला जीत लिया, तो वो साउथ अफ्रीका को उसके घर में ही टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रच देगी। दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने अब तक साउथ अफ्रीका में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में अब तक 7 द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें से 6 में मेजबान टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही। जबकि एक सीरीज डॅा रही।
बात भारत और टेस्ट सीरीज के बीच खेले गए पहले मुकाबले की करें तो इसमें टॉस जीतकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी थीं। भारत ने अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए थे। वहीं अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर ही सिमटकर रह गई। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 174 रन बनाकर अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा। जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 191 रन पर ही ढेर हो गई और कुछ इस तरह भारत ने 113 रनों से ये मैच जीत लिया। मैच में केएल राहुल ने 146 रन बनाए। वहीं मोहम्मद शमी ने आठ विकेट लिए। अब भारत की नजर 3 जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले में जीत हासिल करने की है।