वीमेन क्रिकेट में नए युग की शुरुआत
महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया सुनहरा
पन्ना जुड़ गया है वीमेन प्रीमियर लीग (WPL) का
पहला ऑक्शन 13 फरवरी को रखा गया था जिसमे महिला क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजियों ने
पैसों की बरसात की. नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं स्मृति मंधाना. जिन्हें ‘रॉयलचैलेंजर बैंगलोर’ (RCB) ने 3.40 करोड़ में खरीदा.
WPL का बेसब्री से था इंतज़ार
पूरी दुनिया में इस वक़्त बहुत सारी क्रिकेट
लीग चल रहीं हैं. लेकिन भारतीय WPL का
आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा इंतज़ार था क्योंकि क्रिकेट जगत में अगर खिलाडियों पर
कहीं सबसे ज्यादा पैसे लगते हैं तो वो है इंडियन मार्केट. WPL का पहला ऑक्शन सोमवार 13 फरवरी को संपन्न हुआ. चयन की गई कुल 5 टीमों ने कुल
60 करोड़ रुपये खर्च कर 87 खिलाड़ी खरीदे. कुछ प्लेयर्स तो ऐसे भी थे जिन्होंने मेल
क्रिकेटर्स की सैलरी से भी डबल की सैलरी कमाई की है. टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़
3.40 करोड़ की कमाई कर सबसे महंगी महिला क्रिकेटर बनी हैं.
बाबर आजम से डबल हुई सैलरी
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम आज
दुनिया के दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. पाकिस्तान सुपर लीग में
बाबर इस बार पेशावर जाल्मी की तरफ से खेलेंगे. उन्हें हर सीजन का 1.50 लाख डॉलर मिल रहा है
जिसकी पाकिस्तानी करेंसी में कीमत करीब 3.60 करोड़ रुपये है लेकिन अगर इस अमाउंट की
बात इंडियन करेंसी में करें तो उसकी कुल कीमत मात्र 1.50 करोड़ की होगी. सबसे
चौकाने वाली बात ये है की स्मृति मंधाना को WPL
के ऑक्शन में 3.40 करोड़ रुपये मिले हैं अगर हम बाबर आजम की PSL सैलरी से तुलना करें तो स्मृति की सैलरी उनके दोगुने से भी ज्यादा है. उन्हें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है और वह इस टीम की कप्तान भी बन सकती हैं.
महिला प्रीमियर लीग में 7 प्लेयर ऐसी हैं, जिन्हें 2 करोड़ या उससे अधिक का दाम मिला है. इनमें से तीन खिलाड़ियों को 3
करोड़ रुपये से अधिक मिले हैं. जानकारी के लिए बता दें की इस लीग में एक टीम के
ऑक्शन बजट मात्र 12 करोड़ रुपये था ऐसे में किसी खिलाड़ी को 3 या 3 करोड़ से ज्यादा
रुपये देना बहुत बड़ी बात है जोकि पूरे बजट का एक तिहाई हिस्सा होता है. यही वजह है
की वीमेन प्रीमियर लीग को इतना एतिहासिक माना जा रहा है.
ALSO READ: IPL 2023 Auction: नीलामी की हुई पूरी तैयारी, करोड़ो में बिक सकते हैं ये खिलाडी
ये खिलाड़ी हुए मालामाल
1. स्मृति मंधाना-रॉयल चैलेंजर बैंगलोर,
3.40 करोड़ (भारत)
2. एश्ले गार्डनर- गुजरात जायंट्स, 3.20 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया)
3. नटैल स्कीवर- मुंबई इंडियंस, 3.20 करोड़ (इंग्लैंड)
4. दीप्ति शर्मा- यूपी वॉरियर्स, 2.60 करोड़ (भारत)
5. जेमिमा रोड्रिगेज़- दिल्ली कैपिटल्स, 2.20 करोड़ (भारत)
6. बेथ मूनी- गुजरात जायंट्स, 2 करोड़ (ऑस्ट्रेलिया)
मंधाना और हरमनप्रीत के लिए टीमों में
मची होड़
जानकारी के लिए आपको बता दें कि भारतीय
क्रिकेट टीम की उप-कप्तान(Vice-Captain) स्मृति मंधाना का नाम जब नीलामी के लिए आया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
(आरसीबी) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच होड़ शुरू हो गई. लेकिन
आखिर में आरसीबी ने 3.40 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में कर लिया. भारतीय
कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने मंधाना से करीब आधी रकम यानी 1.80 करोड़
रुपये में अपने साथ ले लिया. मगर हरमन मुंबई इंडियंस की भी सबसे महंगी खिलाड़ी
नहीं बन सकीं क्योंकि टीम ने इंग्लैंड की नैट सिवर ब्रंट को 3.20 करोड़ रुपये देकर
हासिल किया.
इन खिलाड़ियों पर भी जमकर बरसाए पैसे
भारतीय खिलाड़ियों में दूसरी सबसे बड़ी
बोली महिला क्रिकेट टीम की हरफनमौला बल्लेबाज दीप्ति शर्मा के लिए लगी, जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा. अपनी पॉवर हिटिंग और ताबड़तोड़
बल्लेबाजी के लिये जानी जाने वाली और हाल ही में भारत को अंडर-19 टी-20 विश्व कप
दिलाने वाली शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में लिया और रविवार
को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप टी20 मैच की स्टार रहीं जेमिमा रोड्रिग्स को
दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. हरफनमौला पूजा
वस्त्रकार (मुंबई इंडियंस) और ऋचा घोष (आरसीबी) को भी 1.90 करोड़ में खरीदा.