IPL के चौदहवें सीजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस सीजन के लिए ऑक्शन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। फ्रेंचाइजियों ने कुल 57 खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस इस ऑक्शन में IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए।
उन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर खरीदा। वहीं, नीलामी में भारतीय ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्हें चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया। लेकिन इन सबसे इतर सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ।
पिछले सीजन में स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की लेकिन टीम कोई कमाल नहीं दिखा पाई और खुद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की परफॉरमेंस भी कुछ खास नहीं रही। जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि स्मिथ पर अन्य फ्रेंचाइजियां बड़ी बोली लगा सकती हैं लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
इस सीजन में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने महज 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है। जिसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) ने कहा है कि स्मिथ आईपीएल के 14वें सीजन से अपना नाम वापस ले सकते हैं और उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी।
बेस प्राइस से मात्र 20 लाख रुपये ज्यादा मिले
आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। आईपीएल 2021 की नीलामी में वह 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ शामिल हुए थे लेकिन उन्हें बेस प्राइस से मात्र 20 लाख रुपये ज्यादा मिलें।
इसे लेकर पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (Michael Clarke) ने कहा है कि ‘पिछले साल वह जिस कीमत में बिके थे उसी तरह के रोल में खेल रहे थे। वह राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे। ऐसे में अगर भारत के लिए रवाना होने से पहले अगर उन्हें हैमस्ट्रिंग हो जाता है, तो मुझे हैरानी नहीं होगी।‘
कोहली नंबर-1 हैं तो स्मिथ भी टॉप-3 में…
माइकल क्लार्क का कहना है कि स्मिथ हैमस्ट्रिंग या किसी और इंजरी का हवाला देकर आईपीएल के अगले सीजन से अपना नाम वापस ले सकते हैं। उन्होंने स्मिथ को नीलामी में मिले रेट को हैरान करने वाला बताया।
क्लार्क ने कहा, ‘विराट कोहली अगर नंबर-1 हैं तो स्मिथ भी टॉप-3 में शामिल हैं। मैं जानता हूं कि उनका टी20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उनका पिछला आईपीएल भी अच्छा नहीं रहा था, लेकिन मैं हैरान हूं कि वह किस रेट पर बिके हैं।‘