भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार फिर विश्व विजेता बनने से चूक गई। साउथ अफ्रीका में जारी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से 5 रनों की हार का सामना करना पड़ा. इस के बाद उसका सपना चकनाचूर हो गया तो दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने छठे खिताब की ओर बढ़ गई है. मैच में सबकुछ ठीक चल रहा था कि कप्तान हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं और पासा ही पलट गया. ऑस्ट्रेलिया के 172 रनों के जवाब में भारत 168 रनों तक पहुंच सका. इंडियन मेंस टीम के लिए न्यूज़ीलैण्ड तो महिला टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया उसके ICC ट्राफी के बीच का ऐसा रोड़ा बन गया है कि रस्ते से हटने का नाम ही नहीं ले रहा.
जर्सी नंबर 7 और ये रन आउट
हरमन के इस रन आउट ने इंग्लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2019 की चोट को कुरेध दिया. उस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अहम मौके पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी रन आउट हुए थे. इसके बाद मैच का पासा ही पलट गया था. कुछ ऐसा ही हरमनप्रीत कौर के साथ हुआ.
15वें ओवर में जब हरमन आउट हुईं तो टीम इंडिया जीतते दिख रही थी. गार्डनर के सटीक थ्रो पर एलिस हिली ने स्टंप्स बिखेर दिए, जबकि हरमनप्रीत कौर क्रीज के करीब पहुंची तो जरूर थीं, लेकिन उनका बल्ला उलझ गया. वह रन आउट हो गईं. यह संयोग ही है कि दोनों ही खिलाड़ी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं.
ALSO READ: वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में आज भारत की भिडंत, दांव पर होगी शाख!
ऐसे हाथ से फिसला था मैच
इसके बाद विकेटों का पतझड़ आया और भारत जीत से दूर होता गया. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 16 रन चाहिए थे, लेकिन 10 रन ही बने. इस तरह टीम इंडिया 5 रनों से हार के साथ ही टूर्नामेंट से विदा हो गई.
रनआउट के बाद हरमन काफी गुस्से में थीं. वह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकीं और मैदान पर ही बल्ला फेंक दिया था. उन्हें पता था कि यह कितनी बड़ी गलती हो गई है. उन्होंने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का के दम पर 52 रन की पारी खेली.
ALSO READ: ऐतिहासिक है अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाली 15 युवाओं की कहानी…..
तब धोनी के आउट होने के बाद न्यू ज़ीलैण्ड से मिली थी करारी हार
दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी मार्टिन गुप्टिल के तेज तर्रार थ्रो पर रन आउट हुए थे. उन्होंने भी मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी थी. जब तक वह मैदान पर थे तब तक भारत जीतते दिख रहा था, लेकिन उनके आउट होने के बाद भारत की उम्मीदें भी धुमिल होती गईं. न्यूजीलैंड के 239 रनों के जवाब में भारत 221 रनों पर ऑलआउट हो गया था. मैनचेस्टर में खेला गया यह धोनी के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ था.