भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अभी तक एक सधी शुरात के साथ मैदान में उतरी है. जिसमे अभी तक मात्र इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच हारी है और इस कड़ी में आज टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में आज पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह टक्कर साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के लिए यह सेमीफाइनल मुकाबला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि टी20 में कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय महिला टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है.
आर-पार की होगी भिड़ंत
आईसीसी टी20 महिला वर्ल्ड कप 2023 में आज (23 फरवरी) को पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, जहां भारतीय टीम की टक्कर उसके सबसे कड़े प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया से होगी. यह सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की साख दांव पर लगी होगी.
वह ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर फाइनल में जगह पक्की करने के इरादे से उतरेगी. आकड़ों के के नज़रिए से देखें तो भारतीय टीम का ये मुकाबला आसान नहीं होने वाला है क्योंकि कगारूं टीम का रिकॉर्ड भारतीय टीम के खिलाफ बहुत बेहतर है और पिछले 5 मैचों कि बात कर लें जो कि ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया में खेला था उसमे भी भारतीय टीम मात्र एक मैच जीत पाई थी. ऐसे में इस मुकाबले को देखें तो आज भारतीय टीम को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर है टीम इंडिया
कंगारू टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने चारों मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी है वहीं भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया लगातार 22 मैचों से अजेय है. कंगारू टीम ICC के इस टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रहा है. महिला टी-20 विश्व कप का यह आठवां एडिशन है. इससे पहले आयोजित 7 टी20 वर्ल्ड कप में से 6 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में पहुंची है. ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा बार इस ट्रॉफी पर 5 बार कब्जा जमाया है. जबकि भारतीय महिला टीम ने हाल ही के अंडर -19 के विश्वकप को छोड़ दें तो सीनियर टीम के इतिहास में एक भी ICC ख़िताब अपने नाम नहीं किया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 रिकॉर्ड देखा जाए तो भारतीय टीम का पलड़ा कमजोर नजर आ रहा है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले पांच मुकाबलों में कंगारू टीम ने ही 4 बार बाजी मारी है. जबकि एक मुकाबले में ही भारतीय टीम को जीत मिली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं. ऐसे में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस बार भी दबाव में नजर आ सकती है.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप हेड टू हेड
महिला टी20 विश्व कप में दोनों टीमें अभी तक 5 बार भिड़ चुकी हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 3 में बाजी मारी है वहीं भारत के खाते में 2 जीत गई है. साल 2020 में दोनों टीमें 2 बार टकराई थीं जहां मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया 85 रन से जीता था जबकि सिडनी में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की थी. साल 2018 में भारत 48 रन से जीता जबकि 2012 और 2010 में ऑस्ट्रेलिया ने क्रमश: 8 और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया.
ALSO READ: फिर से बढ़ी पृथ्वी शॉ की मुश्किलें, सपना गिल ने 11 धाराओं में दर्ज कराया केस
अभी तक IND vs AUS महिला टी-20 रिकॉर्ड
कुल टी20 मैच: 30
भारत जीता: 6
ऑस्ट्रेलिया जीता: 22
बेनतीजा: 1
टाई: 1
ये हो सकती है दोनों टीमों कि पॉसिबल इलेवन
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, तालिया मैकग्रा, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग, मेगन शट.