टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान यानी विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फिट हो गए है और वो एक बार फिर से मैदान में वापसी करने को तैयार है। दरअसल, विराट भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa Test) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन अब वो दोनों टीमों के बीच कल यानी मंगलवार से खेला जाने वाले तीसरे मुकाबले में खेलते दिखाई देंगे।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले सोमवार को विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की (Virat Kohli Press Conference) और इस दौरान केपटाउन में होने वाले मुकाबले के लिए अपनी तैयारी की भी जानकारी दी। इस दौरान विराट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक सलाह को भी याद करते नजर आए। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के खराब शॉट को लेकर पूछे गए सवाल पर विराट ने धोनी की सलाह को याद किया।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत के खराब शॉट को लेकर सवाल किया गया, जिस पर विराट बोले कि मेरे करियर की शुरुआत में महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे कहा था कि तुम्हारी किसी भी गलती के बीच में 7-8 महीने का गैप होना चाहिए, तभी आपका करियर बढ़ा होता है। इसलिए मैं सोचकर चलता हूं कि ग्राउंड पर मेरे से कोई गलती हो गई, तो बार-बार मैं उसमें ना फंस जाऊं।
दरअसल, पिछले टेस्ट मैच में खराब शॉट खेलकर ऋषभ पंत ने अपनी विकेट गंवा दी थी, जिस पर कई तरह के सवाल खड़े हुए। इस पर विराट कोहली ने कहा कि हर कोई उसके साथ है। वो खुद भी समझ रहे हैं कि कोई गलती नहीं होनी चाहिए और बल्लेबाज खुद ही उसमें सुधार ला सकता है। हमें उम्मीद है कि ऋषभ अपनी गलतियों पर काम जरूर करेगा।
गौरतलब है कि जोहानिसबर्ग में खेले गए टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया था। पीठ में हुए दर्द की वजह से वो इस टेस्ट से बाहर थे। दूसरे टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। अब मंगलवार से विराट ब्रिगेड केपटाउन के मैदान में उतरेगी।