विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के दौरे के लिए भारतीय टीम जल्द ही रवाना होने वाली है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। बीते दिन 14 मई की देर रात बोर्ड की ओर से टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान किया गया है।
टेस्ट टीम और वनडे टीम की कप्तानी अनुभवी मिताली राज को सौंपी गई है। जबकि टी20 में भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी। भारतीय महिला टीम 8 साल के बाद अपना टेस्ट मुकाबला खेलेगी। टी20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। उन्हें पहली बार वनडे और टेस्ट टीम में जगह मिली है।
भारतीय महिला टीम इस दौरे पर एक टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। दौरे की शुरुआत 16 जून को ब्रिस्टल में इकलौते टेस्ट मैच से होगी।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम
टेस्ट और ODI: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मांदना, हरमनप्रीत कौर, पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ती शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफ़ाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट और राधा यादव
टी20 स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांदना, दीप्ती शर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफ़ाली वर्मा, ऋचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव और सिमरन दिल बहादुर
IND VS ENG Womens team complete schedule
टेस्ट मैच- ब्रिस्टल (16- 19 जून)
पहला वनडे- ब्रिस्टल (27 जून)
दूसरा वनडे- टॉन्टन (30जून)
तीसरा वनडे- वॉरसेस्टर (3 जुलाई)
पहला टी20- नॉर्थैम्पटन (9 जुलाई )
दूसरा टी20 – हॉव (11 जुलाई)
तीसरा टी20- चेम्सफर्ड (15 जुलाई)