
T20 वर्ल्ड कप में बिना कप जीते लौटी टीम इंडिया से फैंस के साथ साथ भारतीय क्रिकेट नियन्त्रण बोर्ड (BCCI) भी नाखुश नज़र आ रही है। सूत्रों के अनुसार BCCI टी-20 टीम को बदलने की योजना बना रही है। अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के कई इवेंट्स में भारत के असफल होने के बाद अब BCCI इंडियन क्रिकेट के उस पूर्व खिलाड़ी आंखे गड़ा कर बैठी है जिन्होंने 2007 और 2011में बार भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड भारतीय टी-20 टीम को आक्रामक और बेहतर बनाने के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को फिर से टीम के साथ जोड़ सकता है। बोर्ड भारतीय क्रिकेट में स्थायी भूमिका के लिए धोनी को बुलाने पर विचार कर रहा है। पहले भी भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भी धोनी के मेंटरशिप में खेल चुकी है।
Also read- एक तरफ श्रीलंका टीम इंग्लैंड से हारी, दूसरी तरफ गुणातिलका की रेप मामले में गिरफ्तारी
एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है की BCCI भारतीय टीम को इंग्लैंड की तरह फियरलेस क्रिकेट खेलने वाली टीम बनाना चाहती है। और इसमें ही वो धोनी की एक्सपर्ट स्किल्स और कुशलता की मदद लेने पर विचार कर रही है और जल्द ही इसपर फैसला भी लेगी। रिपोर्ट के अनुसार कैप्टन कूल को BCCI लिमिटेड ओवर यानी टी-20 और वनडे के लिए कोच या डायरेक्टर भी बना सकता है।
खबरों की माने तो BCCI इंग्लैंड की तरह ही लिमिटेड ओवर और टेस्ट की अलग-अलग टीम बनाने की सोच रही है। इतना ही नहीं, इन टीमों के लिए अलग-अलग कोच और स्टाफ भी अपॉइंट किए जा सकते है। इस महीने होने वाली मीटिंग में इसपर फैसला लिया जा सकता है।
दिलवा चुके हैं देश को बहुत सारे ख़िताब
बता दे की भारतीय टीम ने साल 1983 में पहली बार कपिल देव की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद साल 2011 में धोनी की कप्तानी में यह खिताब भारत ने दोबारा अपने नाम किया था। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम ने पहला टी-20 वर्ल्ड कप भी धोनी की कप्तानी में ही जीता था। एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को वनडे और टी-20 से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 30 दिसंबर 2014 को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट खेलकर इस फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।
No comments found. Be a first comment here!