भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला इंदौर में खेला जा रहा है. यह मैच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिहाज से निर्णायक है. जिसमे अगर टीम इंडिया जीतती है तो सीधे WTC के फाइनल में प्रवेश करेगी. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 45 विकेट के अंदर 5 विकेट गिर गए. कप्तान रोहित शर्मा को एख ही ओवर में दो जीवनदान भी मिले लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा सके.
इंदौर विकेट पर दमदार है टीम इंडिया
इंदौर के पुराने रिकॉर्ड्स की बात करें तो टीम इंडिया का प्रदर्शन यहां जोरदार रहा है. टीम इंडिया अगर तीसरा टेस्ट जीतती है तो वह सीरीज जीत लेगी और साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टिकट भी पक्का कर लेगी. इंदौर टेस्ट में भी पिच को लेकर बवाल बढ़ गया है. पहले चर्चा थी कि लाल मिट्टी की पिच है जबकि अब खबर है कि पिच लाल और काली मिट्टी दोनों की है. ऊपरी परत लाल मिट्टी की है.
राहुल नहीं गिल के साथ हुई शुरुआत
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की है. दोनों से आज के मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. ऑस्स्ट्रेलिया को विकेट की तलाश.
ALSO READ: इंजेक्शन लेकर खेलते हैं टीम के ये खिलाड़ी, विराट और रोहित टीम के धर्मेन्द्र और अमिताभ…..
भारत को लगा पहला झटका
कप्तान रोहित शर्मा के रूप में टीम इंडिया को लगा पहला झटका, कुहेनमैन ने बनाया शिकार. 27 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. कप्तान ने बनाए सिर्फ 12 रन.
शुभमन भी हुए फेल
कुहेनमैन को मिली दूसरी सफलता, 21 रन के स्कोर पर शुभमन गिल को चलता किया. भारत का दूसरा विकेट सिर्फ 34 रन के स्कोर पर गिरा.
पुजारा फिर रहे नाकाम
चेतेश्वर पुजारा का बल्ला इंदौर में भी नहीं चला और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. नाथन लायन ने लिया पुजारा का विकेट. अब क्रीज पर विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा मौजूद थे.
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी क उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. हैं. नाथन लायन की गेंद पढ़ने में चूके और विकेट गंवा दिया.
बिना खाता खोले लौटे श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर इंदौर टेस्ट में बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं. कुहेनमैन की गेंद पर बोल्ड हुए.
विराट कोहली और केएस भरत ने संभाला मोर्चा
क्रीज पर अब विराट कोहली और केएस भरत मौजूद हैं. दोनों टीम इंडिया के स्कोरकार्ड को आगे बढ़ा रहे हैं और दबाव में भी संयम के साथ बैटिंग कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश जल्द से जल्द इस पार्टनरशिप को तोड़ने की है. भारत का स्कोर 19 ओवर के बाद 68 रन पर पहुंचा.
ALSO READ: मैच के पहले ही दिन निकला कंगारुओं का दम, पवेलियन लौटे 6 बल्लेबाज
KS Bharat भी आउट
विकेटकीपिंग से प्रभावित करने वाले केएस भरत अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इंदौर टेस्ट में भी सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए.
विराट कोहली के रूप में गिरा छठा विकेट
टीम इंडिया को विराट कोहली से आज बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह जमने के बाद भी कमाल नहीं दिखा पाए और 70 रन के कुल स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है. 52 गेंदों में कोहली ने 22 रन बनाए. और टॉम मुर्फी कि गेंद पर एलबीडबल्यू का शिकार हो गए.