…तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार जाएगी टीम इंडिया? जहां खेलने है अगले दो टेस्ट मैच, वहां के ये रिकॉर्ड डरा रहे!

…तो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार जाएगी टीम इंडिया? जहां खेलने है अगले दो टेस्ट मैच, वहां के ये रिकॉर्ड डरा रहे!

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, जिसके चलते हार का सामना करना पड़ा। खासतौर पर पिछले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही थीं। अब भारतीय टीम के सामने अगले मैच में कमबैक की चुनौती है। अगर भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज नहीं गंवानी, तो चौथे मैच में अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करनी होगी। 

ओवल में टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब 

भारत को अगला मुकाबला 2 सितंबर से ओवल में खेलना है। वहीं पांचवां टेस्ट मैच मैनचेस्टर में होगा। लेकिन यहां चिंता की सबसे बड़ी ये बात है कि इन दोनों मैदान पर ही भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बात अगर ओवल टेस्ट की करें तो टीम इंडिया ने अब तक यहां 13 मुकाबले खेले हैं। इनमें से भारतीय टीम केवल एक ही मैच में अब तक जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। 5 में भारत को हार का सामना करना पड़ा, तो 7 ड्रॉ हुए। यहां पिछले 50 सालों में भारतीय टीम ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता। इस मैदान में खेले गए आखिरी तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसमें से दो टेस्ट में तो टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ा। 

ओवल के मैदान पर अब तक राहुल द्रविड़ ही ऐसे इकलौते भारतीय है जिन्होंने दो शतक लगाए। इसके अलावाव रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, कपिल देव, केएल राहुल, अनिल कुंबले और ऋषभ पंत ने ओवल में अब तक एक-एक शतक लगाने में कामयाब हुए है। विराट कोहली ने यहां एक भी शतक अब तक नहीं लगाया। उन्होंने  2 टेस्ट की 4 पारियों में 19 की औसत से सिर्फ 75 रन ही बनाए। 49 रन उनका सबसे बड़ा स्कोर है। 

85 सालों से मैनचेस्टर में नहीं जीतीं टीम

बात अगर पांचवें टेस्ट मैच की करें, तो वो 10 सितंबर से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। यहां भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। 1936 से भारतीय टीम ने अब तक इस मैदान में कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से एक में भी अब तक टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हुई। 5 मैच ड्रॉ रहे, तो 4 में हार का सामना करना पड़ा। 

कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि जहां एक तरफ भारतीय टीम अगले टेस्ट मैच में कमबैक की कोशिशों में होगी, तो जहां अगले दो मुकाबले खेले जाने है, उन मैदानों का रिकॉर्ड भारतीय टीम को परेशानी में डाल सकता है। 

खराब प्रदर्शन के बाद कमबैक की चुनौती

वहीं बात अगर पिछले मुकाबले की करें तो इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी। टीम इंडिया की पहली पारी तो महज 78 रनों में ही सिमटकर रह गई थीं। तब रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को छोड़कर कोई खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका। इसके बाद इंग्लैंड जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी, तो उसने जबरदस्त खेला और 432 रन मार दिए। 

फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में वापसी करने की जरूर कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सकी। दूसरी पारी में भारतीय खिलाड़ी 278 रनों पर ढेर हो गए थे। इस तरह इंग्लैंड ने ये मैच एक पारी और 76 रन से जीत लिया था। 

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में नजर नहीं आ रहे, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ी हुई है। खासतौर पर कप्तान विराट कोहली की फॉर्म चिंता में डाल रही है। कोहली के तमाम चाहने वाले लंबे वक्त से उनके शतक का इंतेजार कर रहे हैं। वहीं अजिंक्य राहणे भी फॉर्म में नहीं दिख रहे। जिसके चलते अगले मैच से उनकी छुट्टी तय मानी जा रही है। देखने वाली बात ये होगी कि पिछले मैच में मिली बड़ी हार के बाद अब सीरीज में वापसी करने के लिए टीम इंडिया अगले टेस्ट में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here