कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिया लेक्चर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में लेक्चर देने के लिए गए थे. वहीं राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने लेक्चर के दौरान भारत की सरकार (India goverment) कई सारे आरोप लगाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर में अपने लेक्चर के दौरान कहा कि “भारतीय लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. हम लोकतंत्र को हमले से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार ने पेगासस का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं की जासूसी की। मेरे फोन में पेगासस पाया गया. विपक्ष के बहुत से नेताओं के फोन में पेगासस पाया गया। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने मुझसे कहा कि फोन पर बात करते वक्त सावधान रहें। फोन टेप किया जा रहा है.”
मीडिया और न्यायपालिका कर रही है सरकार को नियंत्रित
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ताकत का इस्तेमाल कर मीडिया और न्यायपालिका को नियंत्रित कर रही है. जजों और पत्रकारों की निगरानी की जाती है और उन्हें डराया-धमकाया जाता है. अल्पसंख्यकों, दलितों और आदिवासियों पर हमले हो रहे हैं सरकार विरोध की आवाज को दबा रही है.
सरकार विपक्षी नेताओं पर कर रही है केस
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार विपक्षी नेताओं पर केस कर रही है. विपक्ष पर लगातार दबाव डाला जा रहा है। भारतीय संविधान के अनुसार भारत राज्यों का संघ है. इस संघ को लेकर बातचीत की जरूरत है। जनता के मुद्दों की बात करने वाले विपक्ष के नेताओं को जेल में डाला जाता है.
एक हफ्ते की यात्रा पर हैं राहुल गांधी
आपको बता दें, राहुल गांधी एक सप्ताह की यूके यात्रा पर हैं. उन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में बिग डेटा एंड डेमोक्रेसी और भारत-चीन संबंधों पर भाषण दिया है. वह इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (IOC) यूके चैप्टर के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे और लंदन में सप्ताहांत में आयोजित “भारतीय प्रवासी सम्मेलन” को भी संबोधित करेंगे.
Also Read-त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी की जीत हुई पक्की, मेघालय में फंस गया पेंच.