मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनावों का आया रिजल्ट
पूर्वोंत्तर के तीन राज्यों मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के विधानसभा चुनावों का रिजल्ट आ गया है और इन चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने त्रिपुरा और नागालैंड में बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन मेघालय बीजेपी पेंच फंस गया है.
त्रिपुरा में किस पार्टी को कितनी मिली सीटें
त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर बीजेपी 32, लेफ्ट 11, कांग्रेस को 3, को टीएमपी को 13 सीटों मिली है.
नगालैंड में क्या हैं नतीजें
नगालैंड में NDPP की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. यहाँ पर बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 37 सीटों पर आगे चल रही है. एनपीएफ 2 और कांग्रेस 7 सीटों बढ़त मिली है.
मेघालय में क्या है चुनाव रिजल्ट
मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 26 सीटें, बीजेपी को 2, कांग्रेस 5 सीट मिली है.