दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे ये गंभीर आरोप
हाल ही में दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) को सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अब ऐसा लगा रहा है कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी की मुसीबत आ सकती है. इसी बीच तिहाड़ जेल में बंद 200 करोड़ के ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekar) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक खुलासा किया है.
CM अरविंद केजरीवाल पर लगे घोटाले के आरोप
200 करोड़ के ठगने एक आरोप में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने चिट्ठी लिखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि आप मुझे ठग कहते हो, लेकिन आप सबसे बड़े घोटालेबाज हो. सुकेश ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर एक हजार करोड़ रुपये का कमीशन लेने का आरोप लगाते ही कहा है कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया है.
बच्चों की स्टेशनरी में हुआ घोटाला
इसी के साथ सुकेश चंद्रशेखर ने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि केजरीवाल ने स्कूली बच्चों की स्टेशनरी में भी घोटाला किया है. वहीं उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. इसी के साथ सुकेश ने दावा किया है कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर भी घोटाला हुआ है.
टैबलेट कॉन्ट्रैक्ट में भी किया घोटाला
सुकेश चंद्रशेखर ने अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा, बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था, उसका टेंडर 20 परसेंट ज़्यादा देने की लालच पर दूसरी कंपनी को दिया गया. “टैबलेट मेरे जरिए एक चाइनीज कंपनी से खरीदे जा रहे थे लेकिन दूसरी कंपनी ने 20 परसेंट ज्यादा कमीशन देने का लालच दिया तो केजरीवाल सरकार ने टेंडर मुझे न देकर किसी दूसरे को देने का फैसला लिया.” अपने इस पत्र में महाठग ने केजरीवाल के साथ अपनी दोस्ती का भी जिक्र किया है.
आपको बता दें कि पहले ही सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और मनीष सिसोदिया गिरफ्तार हो चुके हैं. ऐसे में अब सुकेश चंद्रशेखर का यह लैटर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भी नए सिरे से भ्रष्टाचार के मामलों की जांच शुरू हो सकती है.