Trending

January Sarkari Naukri 2026: नए साल में 55 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरियों का मौका, जानिए कौन-कौन से फॉर्म जनवरी में होंगे बंद

Nandani | Nedrick News

Published: 07 Jan 2026, 04:19 PM | Updated: 07 Jan 2026, 04:19 PM

January Sarkari Naukri 2026: नया साल हमेशा नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ शुरू होता है। अगर आपने भी 2026 में सरकारी नौकरी पाने का लक्ष्य बनाया है, तो जनवरी का महीना आपके लिए बेहद अहम है। इस महीने कई बड़ी भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया चल रही है और कई की लास्ट डेट भी नजदीक है। खास बात यह है कि जनवरी 2026 में कुल 10 बड़ी भर्तियों के जरिए 55 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर आवेदन का मौका मिल रहा है। यूपी में तो दो सबसे बड़ी भर्तियां यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल और यूपी लेखपाल  इसी महीने बंद हो जाएंगी।

और पढ़ें: Best Course After 12th: 12वीं के बाद क्या पढ़ें ताकि मिले हाई सैलरी और करियर भी बने मजबूत?

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2026 (January Sarkari Naukri 2026)

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के पद भरे जा रहे हैं। कुछ जिलों में आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में बंद हो चुकी है, लेकिन रायबरेली, बदायूं और गाजीपुर जैसे जिलों में अभी भी मौका है। इन चार जिलों में 2400 से ज्यादा पदों पर भर्ती हो रही है और कुछ जगहों पर 8 जनवरी 2026 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

DSSSB MTS वैकेंसी 2026

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 714 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2026 है।

हरियाणा मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2026

मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए हरियाणा से अच्छी खबर है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल ऑफिसर के 450 पदों पर भर्ती निकाली है। यह ग्रुप-A की नौकरी है। इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी 2026 तक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट haryanahealth.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

पटवारी भर्ती 2026

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने पटवारी (जॉब ट्रेनी) के 530 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिन उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास किया है, वे इसमें अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2026 तय की गई है।

बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती 2026

बॉम्बे हाई कोर्ट में क्लर्क, चपरासी, स्टेनोग्राफर और ड्राइवर समेत कुल 2381 पदों पर वैकेंसी निकली है। इस भर्ती में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 5 जनवरी 2026 है और फॉर्म bombayhighcourt.nic.in पर भरे जा रहे हैं।

बिहार जूनियर इंजीनियर भर्ती 2026

बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर के 2809 पदों पर भर्ती निकाली है। सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा रखने वाले उम्मीदवार 12 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2026

उत्तर प्रदेश पुलिस में इस साल की सबसे बड़ी भर्तियों में से एक जारी है। 32,679 पदों पर कॉन्स्टेबल, पीएसी, विशेष सुरक्षा बल, महिला बटालियन, घुड़सवार पुलिस और जेल वार्डर की भर्ती हो रही है। आवेदन 31 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं और 30 जनवरी 2026 तक चलेंगे। इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यूपी लेखपाल भर्ती 2026

यूपी में 7994 लेखपाल पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। जिन उम्मीदवारों ने UP PET 2025 पास किया है और 12वीं पास हैं, वे इसमें आवेदन कर सकते हैं। आवेदन विंडो 28 जनवरी 2026 तक खुली रहेगी।

MP बिजली कंपनी भर्ती 2026

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी ने 4009 पदों पर भर्ती निकाली है। लाइनमैन, जूनियर इंजीनियर, लॉ ऑफिसर और टेस्टिंग असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 जनवरी 2026 है और परीक्षा मार्च में होगी।

रेलवे भर्ती 2026

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड कैटेगरी में 312 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसमें चीफ लॉ असिस्टेंट, पब्लिक प्रोसिक्यूटर, जूनियर ट्रांसलेटर, साइंटिफिक और लैब असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2026 है।

और पढ़ें: Banking-SSC-Railways Exam Preparation: नौकरी के साथ भी होगी तैयारी! मैथ की आसान ट्रिक से पास करें बैंक, SSC और रेलवे

Nandani

nandani@nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds