Trending

Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी 'भगवा बिकिनी', कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 17 Dec 2022, 12:00 AM | Updated: 17 Dec 2022, 12:00 AM

Smriti Irani ने भी पहनी थी ‘भगवा बिकिनी’

Pathaan Besharam Rang Bikini Controversy : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan) का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) जब से रिलीज़ हुआ है तभी से इस गाने को विवाद का समाना करना पड़ा रहा है और ये विवाद इस गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) को लेकर है. वहीं इस बीच इस भगवा रंग की बिकनी विवाद में स्मृति ईरानी को भी उतार दिया गया है. 

Also Read- पहले गाना चुराया फिर भगवा रंग में करी बेशर्मी, फिल्म पठान को फैन्स ने किया ट्रोल.

जानिए क्या है भगवा रंग की बिकिनी का मामला 

Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी 'भगवा बिकिनी', कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल — Nedrick News

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के गाने में दीपिका की बिकनी (Deepika Bikni) और शाहरूख के कास्ट्यूम (Shah Rukh Khan Costume Colour Controversy) के रंग को लेकर विवाद हो रहा है कहा गया है कि इस गाने में दीपिका ने जो आपत्तिजनक आउटफिट पहन कर गाना बनाया गया है वो सीन हटाए जाए. इसी के साथ दीपिका की भगवा रंग की बिकनी  का विरोध करते हुए संत समाज ने नाराजगी जाहिर की है. तो वहीं बीजेपी (BJP) से लेकर विश्व हिंदू परिषद तक कई संगठन फिल्म का विरोध कर चुके हैं. वहीं इस विरोध के बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की भगवा रंग की बिकनी का वीडियो भी शेयर किया गया है. 

TMC ने शेयर की स्मृति ईरानी भगवा बिकनी की विडियो  

 इस बिकनी  विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में केंद्रीय मंत्री भी भगवा रंग के कपड़ों में कैटवॉक करती नजर आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति ईरानी का ये वीडियो करीब 24 साल पुराना है जिसे लेकर TMC नेता ने अब भाजपा (BJP) पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘बेशर्म रंग में भगवा रंग की बिकनी के लिए शाहरुख खान का बहिष्कार करने वाले बॉयकॉट स्क्वाड के बेवकूफों को तत्काल स्मृति ईरानी का बहिष्कार करना चाहिए. उन्होंने भी तो ‘भगवा बिकिनी’ पहनी थी लेकिन अब वो केंद्रिय कैबिनेट मंत्री हैं. उनपर कोई कार्रवाई क्यों नहीं?

इसी के साथ रिजू दत्ता ने आगे लिखा, ‘मैं बता दूं कि मुझे इस बात से कोई परेशानी नहीं है. ईरानी ने 1998 के पेजेंट में क्या पहना था या अब वो क्या पहन रही हैं ये उनका अधिकार है और उन्हीं की च्वाइस है. मेरी लड़ाई तो नैतिक पुलिसिंग और भाजपा के कटु नेताओं द्वारा अन्य नहिलाओं के प्रति घृणा फैलाने वालों के खिलाफ है.’ TMC नेता ने कहा कि भवगा रंग पर उन्हें अधिकार किसने दिया? 

बीजेपी ने दिया पलटलार

इधर, इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने TMC नेता पर पलटलार किया है. लॉकेट चटर्जी ने कहा, ‘मैं इसकी निंदा करती हूं. उनकी सीएम (ममता बनर्जी) भी एक महिला हैं और बावजूद इसके उनके मन में महिलाओं को लेकर कोई सम्मान नहीं है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वे ऐसी महिला के पुराने वीडियो का इस्तेमाल कर रहे हैं जो आज सफलतापूर्वक अपना काम कर रही हैं.’

अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ ने भी दिया बयान 

Bikini Controversy : स्मृति ईरानी ने भी पहनी 'भगवा बिकिनी', कैटवॉक करते आई नजर, मचा बवाल — Nedrick News

वहीं इस बीच अमिताभ बच्चन ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस विवाद पर इशारे से बयान देते हुए कहा कि सिल्वर स्क्रीन (फिल्मी पर्दा) राजनीतिक विचारधारा का युद्धक्षेत्र बनती जा रही है। आजादी के इतने साल बाद भी नागरिकों की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

इसी के साथ फिल्म पठान के लीड हीरो शाहरुख खान ने भी इस कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म में शिकरत करी और उन्होंने भी फिल्म के बायकॉट और भगवा बिकीनी विवाद पर इशारों में जवाब दिया। शाहरुख ने कहा कि बायकॉट एक संकीर्ण मानसिकता को दिखाता है, जो व्यक्ति को सीमाओं में समेट देता है। शाहरुख ने कहा, ‘हम सभी खुश हैं और मैं सबसे ज्यादा खुश हूं कि आप, मैं और हमारे जैसे सकारात्मक सोच वाले लोग जिंदा हैं। इसलिए इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कर रही है।’

इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म

आपको बता दें , शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा पठान में जॉन अब्राहम (John abraham) भी हैं और ये फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

बेशरम रंग गाने में दीपिका की जिस गोल्डन बिकनी पर हुआ है बवाल, उसकी कीमत जानकर उड़ जाएँगे होश.

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds