Trending

Sapna Choudhary Controversies : सपना चौधरी फिर मुश्किलों में, खाया था जहर, छुपाई थी शादी

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 20 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 20 Sep 2022, 12:00 AM

विवादों से घिरी सपना की जिंदगी

हरियाणा की सपना चौधरी जो अपनी सिंगिंग, डांसिंग और विवादों के लिए पूरे देश में मशहूर हैं वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी मीडिया की सुर्ख़ियों में बनी रहती हैं। सपना कई कॉन्ट्रोवर्सीज की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में हुए कोर्ट केस से पहले भी सपना कई बार विवादों में आ चुकी हैं। सपना एक पुराने केस को लेकर पिछले कुछ दिनों से चर्चा में रहीं हैं जिसके कारण उन्हें 19 सितम्बर को कोर्ट में पेश होना पड़ा।

Also read- योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर, राम के अवतार में दिखे मुख्यमंत्री… AYODHYA में ‘राम मंदिर’ से पहले बना CM योगी का मंदिर ….

आत्मसमर्पण के तुरंत बाद मिल गई जमानत

सोमवार को सपना ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था लेकिन सोमवार को उन्हें जमानत भी मिल गई थी। सपना को कोर्ट ने 30 सितंबर को पेश होने का आदेश दिया था। सपना पर इल्जाम था कि वो पैसे लेकर शो के लिए नहीं पहुंचीं थी।

क्या था मामला

सपना को 2018 में लखनऊ में एक शो के लिए बुक किया गया था। लोगों ने इस कार्यक्रम के लिए एडवांस टिकट भी बुक करा ली थी। लेकिन सपना उस इवेंट के लिए नहीं पहुँच पाईं थी। शो के लिए हजारों लोगों ने 2 से 3 हजार रूपये तक टिकट बुक कराई थी, सपना के कार्यक्रम में ना पहुंचने पर लोगों ने हंगामा मचा दिया था। जिसके बाद ऑर्गनाइजर ने सपना पर केस कर दिया था।

पहले भी फंस चुकी हैं कॉपीराइट केस में

हरयाणवी गायक विकास कुमार ने सपना चौधरी समेत 16 लोगों के खिलाफ 7 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था। जिसकी वजह से डांसर को मुश्किलों को सामना करना पड़ा था। फिल्म वीरे की वेडिंग में हट जा ताऊ गाना सपना को लेकर बनाया गया था। गाने के ओरिजनल मेकर विकास कुमार से बिना पूछे फिल्ममेकर ने इस गाने का रिमेक रिलीज कर दिया था, जिस वजह से सपना और अन्य को कॉपीराइट केस का सामना कर्णक पड़ा था।

राजनीति में उतरना चाहती थी सपना

2018 में यह भी कहा जा रहा था कि सपना चौधरी कांग्रेस ज्वाइन करने वाली हैं। सपना के बारे में यह कहा जा रहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने भी गई थीं, लेकिन उस समय उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष से नहीं हो पाई थी। इसके बाद विपक्षी पार्टी के एक नेता ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, इस बयान को लेकर भी काफी विवाद छिड़ा था।

गायिका कर चुकी है आत्महत्या की कोशिश

2016 में एक स्टेज शो के दौरान सपना ने सांग बिगड़ग्या जातां का गाने पर परफॉर्म किया था जिसके बाद उनके ऊपर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। एक शख्स ने उनपर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी थी। सपना की जिंदगी से जुड़ा यह एक बहुत बड़ा सच है। डांसर इस हादसे के बाद काफी चर्चे में आ गई थीं। इस बात से परेशान होकर सपना ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी, सपना ने अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र भी किया था।

फैंस से छुपाई थी शादी की भी बात 

सपना की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है। सपना की शादी वीर शाहू के साथ हुई थी, इस बात को सपना ने बहुत दिनों तक अपने प्रशंसकों से छुपाए रखा था। लोगों ने जब सपना की प्रेगनेंसी के दौरान तरह तरह के सवाल पूछने शुरू किये तब सपना ने अपनी शादी को लेकर सफाई दी थी।

Sapna Choudhary Controversies : सपना चौधरी फिर मुश्किलों में, खाया था जहर, छुपाई थी शादी — Nedrick News

बिग बॉस में आ चुकी हैं सपना

बिग बॉस 2011 की कंटेस्टेंट रह चुकी सपना, शो के दौरान कई खुलासे किए थे। उसी समय गायिका ने गोवा पुणे स्कैंडल से जुडी अर्शी खान से जुड़ा एक बयान दिया था। जिससे कारण अर्शी के फैंस काफी नाराज हो गए थे। इसी वजह से सपना के खिलाफ अर्शी के एक फैन ने FIR भी दर्ज करा दी थी ।

Also read- Amit Shah के नाम पर तिहाड़ी ने लपेटी जैकलीन फर्नांडिस, Money Laundering में ऐसे फंसी….

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds