जैकलीन के लिए लंबी सवालों की लिस्ट है तैयार
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लगातार मुश्किलों से घिरते जा रही हैं। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बुधवार 14 सितम्बर को जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन के लिए एक लंबी सवालों की लिस्ट तैयार की है। पुलिस ने जैकलीन को पूछ-ताछ के लिए पहले भी बुला चुकी है लेकिन जैकलीन पेश नहीं हुई। दिल्ली पुलिस के तीसरे शख्त निर्देश के बाद जैकलीन को हर हाल में पुलिस के सामने पेश होना पड़ेगा।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि जैकलीन को 14 सितम्बर की सुबह करीब 11 बजे मंदिर मार्ग स्थित EOW कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने जैकलीन के लिए बहुत लम्बी सवालों की लिस्ट तैयार रखी है। सूत्रों के अनुसार जैकलीन से पूछ-ताछ में EOW की ज्वॉइंट कमिश्नर छाया शर्मा, स्पेशल कमिश्नर रविन्द्र यादव और लगभग 5 से 6 अन्य अफसर शामिल होंगे।
किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे
EOW की पूछ-ताछ में जैकलीन से सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े हर तरह के सवाल पूछ सकती है। खासकर जैकलीन से शेखर संग उनके रिश्ते के बारे में पूछ सकती है। साथ ही पुलिस जैकलीन से सुकेश द्वारा दिए गए महंगे गिफ्ट्स के बारे में भी सवाल पूछेगी। पुलिस जैकलीन से यह भी पूछ सकती है कि वह सुकेश से कितनी बार और कहां-कहां मिली है तथा उनके फ़ोन कांटेक्ट से भी जुड़े हुए कई सवाल पुलिस जैकलीन से पूछ सकती है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस की सोमवार को थी पेशी
पुलिस ने जैकलीन को सोमवार 12 सितम्बर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, पर जैकलीन ने ईमेल के जरिए पुलिस से पूछ-ताछ टालने का अनुरोध किया था। पुलिस ने उनके अनुरोध को देखते हुए पूछ-ताछ को आज तक के लिए टाल दिया था। जिसके बाद पुलिस ने फिर से समन जारी कर उन्हें आज पेश होने के लिए कहा। इससे पहले सितम्बर में पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फ़तेहि से भी सुकेश चंद्रशेखर के मामले में पूछ-ताछ की थी।
सुकेश के ऊपर कई बड़े लोगों से ठगी के है मामले
सुकेश चंद्रशेखर के ऊपर कई हाइ-प्रोफाइल लोगों से धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप है जिस कारण पहले भी उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। धोखाधड़ी और जबरन वसूली के लिस्ट में फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित बहुत सारे हाई-प्रोफाइल लोग शामिल हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पहले भी कई बॉलीवुड अभिनेताओं से चंद्रशेखर के साथ कथित सम्बन्धो के बारे में पूछ-ताछ कर चुकी है। चंद्रशेखर को पिछले साल अप्रैल में 2017 के चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी गिरफ्तार किया गया था।
कैसे मिली सुकेश से जैकलीन
सुकेश और जैकलीन के रिश्ते तब मीडिया में सुर्खियां बटोरने लगे जब चंद्रशेखर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। चंद्रशेखर की गिरफ्तारी के बाद उनकी और जैकलीन की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी थी।
सूत्रों के अनुसार सुकेश और जैकलीन की प्रेम कहानी 2021 के जनवरी में शुरू हुई थी। यह कहा जाता है कि चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल के अंदर से जैकलीन को फोन और मैसेज करना शुरू किया था। जैकलीन ने शुरू में सुकेश को कोई भी जवाब नहीं दिया था पर जब चंद्रशेखर ने फिर से अपने नाई के जरिए जैकलीन से संपर्क किया और खुद को एक टीवी नेटवर्क और गृह मंत्री अमित शाह के करीबी के रूप में पेश किया तब उन दोनों की बात-चित शुरू हुई।
जेल के अंदर से होती थी बात
जैकलीन को सुकेश तिहाड़ जेल के अंदर से कॉल और वीडियो कॉल करते थे। जैकलीन से हुई पहले की पूछताछ में उन्होंने खुद ही बताय था की उन्हें पता नहीं था की चंद्रशेखर जेल में है। उन्होंने आगे बताया था कि वह अक्सर सोचती थीं कि कई मौकों पर चंद्रशेखर उनसे मिलने से क्यों बचते थे। हालांकि, चंद्रशेखर वीडियो कॉल के जरिए जैक्लीने के साथ तिहाड़ जेल के अंदर से लगातार संपर्क में थे।
चंद्रशेखर के वकील अनंत मलिक ने मीडिया के सामने यह बताय कि दोनों की मुलाकात बस दो बार हुई थी यहाँ तक की जैकलीन कभी चंद्रशेखर से मिलने जेल नहीं गई थी। उनका अफेयर भी बहुत कम समय के लिए चला था।
Also read- #ArrestJubinNautiyal, क्यों उठ रही नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग, जानिए पूरा मामला.