ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा #ArrestJubinNautiyal
सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) अक्सर ट्विटर पर ट्रेंड करते रहते हैं। नौटियाल अक्सर अपने सुपरहिट गानों की वजह से ट्रेंड करते थे पर इस बार उनके ट्रेंड करने की वजह कुछ और है। आज कल ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal बहुत तेज़ी से ट्रेंड कर रहा है जिस कारण उनके करियर के साथ-साथ उनकी छवि पर भी दाग लग सकती है। #ArrestJubinNautiyal के निचे हजारों लोगो ने ट्वीट कर रखा है जिसकी वजह से मशहूर गायक नौटियाल मुसीबत में फंस सकते है।
Also read- जब भयंकर नशे में ऋषि कपूर को पीटने निकल पड़े थे संजय दत्त….
कुछ दिनों से ट्विटर पर बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड कर रही है और यह ट्रेंड बॉलीवुड के सितारों के लिए आफत से कम नहीं है। इस बीच नौटियाल के बारे में यह ट्रेंड उनके लिए एक बुरी खबर है। मीडिया सुर्ख़ियों में तो सभी सितारें रहना चाहते है, पर जब वह सुर्खियां उनको पॉपुलर करने के बजाए उनकी छवि को धूमिल करने लगे तब उनके लिए यही मीडिया की सुर्खियां आफत साबित होती है और अभी यह आफत जुबिन नौटियाल पर गिरते दिख रही है। दरअसल नौटियाल पर उनके आने वाले कॉन्सर्ट की वजह से निशाना साधा जा रहा है।
क्या है नौटियाल के अपकमिंग कॉन्सर्ट में ?
हाल ही में नौटियाल के आने वाले कॉन्सर्ट का पोस्टर लॉन्च हुआ था। पोस्टर पर कॉन्सर्ट के बारे में सभी जानकारियां दी गई थी। पोस्टर में स्पोंसर के नाम में जय सिंह का भी नाम छपा हुआ था। जिसे ट्विटर पर पोस्ट करते हुए एक वयक्ति ने लिखा था कि हॉस्टन में मेरे पसंदीदा गायक आ रहे है। आपकी शानदार परफॉर्मेंस का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद उस शख्स ने लिखा था ‘ग्रेट जॉब जय सिंह’। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि जय सिंह वह क्रिमिनल है, जिसकी तलाश पुलिस 30 वर्षों से कर रही है।
Also read- साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 ने लाल सिंह को पछाड़ा, बजट से ज्यादा का किया बिजनेस.
आखिर कौन है ये जय सिंह?
पोस्टर पर स्पोंसर के नाम में जय सिंह का नाम लिखा है जिस कारण ट्विटर पर गायक नौटियाल को निशाने पर लिया जा रहा है। मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार जय सिंह चंडीगढ़ का एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है जिसकी खोज चंडीगढ़ पुलिस पिछले 30 साल से कर रही है। जय सिंह पर ड्रग्स, खालिस्तान सपोर्टर और वीडियो पाइरेसी जैसे बड़े बड़े आपराधिक मामले दर्ज हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर जय सिंह के सम्बन्ध आईएसआई से बताए जा रहे हैं। जय सिंह अभी यूएस में है,पर वह मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है।
क्यों हो रही नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग ?
सुपरहिट गायक नौटियाल पर जय सिंह के कारण देशद्रोही होने का आरोप लग रहा है। उनके बारे में कहा जा रहा कि जुबिन देशद्रोहियों का कॉन्सर्ट करते हैं। एक वांटेड क्रिमिनल के एक गायक के कॉन्सर्ट से जुड़े होने के कारण नौटियाल के फैंस अब उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि एक देशद्रोही के साथ मिलकर कुछ भी करना देशद्रोह ही माना जाता है। जैसे गेहूं के साथ घुन भी पीस जाते हैं ठीक वैसे ही नौटियाल के साथ पूरा बॉलीवुड भी पीस रहा है। पहले से ही दर्शकों ने बायकॉट बॉलीवुड का ट्रेंड चलाकर पूरे बॉलीवुड की नींद उड़ा रखी है ऊपर से बॉलीवुड के एक सुपरहिट गायक पर इस तरह के देशद्रोह का आरोप बॉलीवुड की छवि बर्बाद कर सकता है।








