South vs Bollywood: साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 ने लाल सिंह को पछाड़ा, बजट से ज्यादा का किया बिजनेस

South vs Bollywood: साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 ने लाल सिंह को पछाड़ा, बजट से ज्यादा का किया बिजनेस

बॉक्सऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में पिट रही है। वहीं दूसरी और साउथ की फिल्में जबरदस्त कारोबार कर रही है। ऐसे में साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। इसी बीच साउथ के कम बजट की फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ ने बाजी मारते हुए महज सात दिन में ही अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है।

दरअसल, बॉलीवुड की फिल्मों से ज्यादा साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्मों के बजट के मुकाबले उनकी कमाई भी उम्दा हो रही है। ऐसे में साउथ की छोटे बजट में बनी फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ ने बॉलीवुड की बड़े बजट की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को पछाड़ते हुए महज 7 दिनों में ही अपनी लागत निकाल ली है।

वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखने से दर्शकों इनकार कर दिया है। जिस वजह से फिल्म का कलेक्शन कम ही होते जा रहा है। जबकि शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘लाल सिंह चड्ढा’ ‘कार्तिकेय 2’ से बुरी तरह पिटती हुई दिखी है।

निखिल सिद्धार्थ स्टारर फिल्म कार्तिकेय 2 की कमाई जारी है। ऐसे में फिल्म अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर मुनाफा कमा रही है। वहीं आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा कार्तिकेय 2 से कमाई के मामले में बेहद पीछे है। शुक्रवार को आए शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए मालूम होता है कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही 6 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। जिसके बाद 30 करोड़ जैसे छोटे बजट में बनी ‘कार्तिकेय 2’ की कुल कमाई 36.20 करोड़ रुपये हो चुकी है।

बता दें कि मिस्टर परफेकशनिस्ट आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर लाल सिंह चड्ढा के जरिये कमबैक किया था। आमिर की फिल्म आने के बाद मेकर्स को उम्मीद थी की फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। इसके बावजूद फिल्म की कमाई से नाउम्मीदी हासिल हुई। लाल सिंह चड्ढा जैसी बड़ी फिल्म जहां 180 करोड़ के बजट में बनी लेकिन कमाई के मामले में केवल 53.94 करोड़ रूपये का कारोबार ही कर पाई है।

बहरहाल इससे सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या बॉलीवुड को दर्शकों ने सिरे से नकारना शुरु कर दिया है। या फिर बॉलीवुड को अपने कंटेंट पर फोकस करने की जरूरत है। वैसे क्या आपने कार्तिकेय 2 देखी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here