Trending

मुस्लिम महिलाएं अचानक क्यों काटने लगीं अपने बाल, जला डाले सारे हिजाब….

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 19 Sep 2022, 12:00 AM | Updated: 19 Sep 2022, 12:00 AM

पुलिस हिरासत में हुई महिला की मौत…

Iran Hijab Protest: पुलिस हिरासत में तो वैसे बहुत सारी मौतें हुई हैं पर किसी महिला की मौत पुलिस हिरासत में होना आम बात नहीं है। 22 वर्षीय महसा अमिनी (Mahsa Amini) ईरान में हिजाब को लेकर गिरफ्तार हुई थी। जिनकी पुलिस हिरासत में मौत होने के कारण देश भर में बवाल मचा हुआ है। ईरान की राजधानी तेहरान समेत देश के कई हिस्सों में महिलाएं सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रही हैं। इसी बीच  कई महिलाओं ने अपने बाल काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है । यह महिलाएं महसा अमिनी के लिए अपना बाल काट कर विरोध दिखा रही हैं। हजारों महिलाएं अलग-अलग तरीकों से इस्लामिक शासन के खिलाफ खड़ी हो रही हैं और महसा को इंसाफ दिलाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

Also read- 18 साल के लड़के ने किया Uber HACK…एक मैसेज और सब बंद…Uber Hacked.

क्यों हुई थी महसा अमिनी की गिरफ्तारी ?

Mahsa Amini death: अमिनी अपनी फैमिली के साथ रिश्तेदार से मिलने के लिए कुर्दिस्तान के पश्चिमी प्रांत (western province of Kurdistan) से ईरान की राजधानी तेहरान (Iran’s capital Tehran) की यात्रा कर रहीं थी। यात्रा के दौरान हिजाब के नियमों का उलंघ्घन करने के लिए पुलिस ने अमिनी को गिरफ्तार कर लिया था। 13 सितंबर को ईरान की मोरैलिटी पुलिस ने अमिनी को हिरासत में लिया था।

मुस्लिम महिलाएं अचानक क्यों काटने लगीं अपने बाल, जला डाले सारे हिजाब.... — Nedrick News

क्या हुआ था हिरासत में अमिनी के साथ ? 

हिरासत में अमिनी को पुलिस ने बहुत बेरहमी से पिटा था जिसके बाद हिरासत में ही उनकी मौत हो गई। अमिनी के परिवार ने बताया कि गिरफ़्तारी के दौरान वह बिलकुल भी ठीक थी। गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद, अमिनी के परिवार को पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि उसे कसरा अस्पताल (Kasra hospital) ले जाया गया है जहाँ उन्हें इंटेसिव केयर यूनिट वार्ड (intensive-care unit) में भर्ती किया गया था। ईरान की पुलिस के मुताबिक अमिनी को दिल का दौरा पड़ा था।

महसा की मौत के बाद से दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन चालू हो गया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था तथा एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मांग की है कि इस घटना की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ होनी चाहिए। संस्थाओं का कहना है कि इसके लिए पुलिस अधिकारी जिम्मेदार हैं और उन सभी पर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं अमिनी के होम टाउन ‘सक्केज’ में भी लोग सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

कौन थी महासा अमिनी ?

महासा अमिनी ईरान की आम महिला थी जो अपने परिवार के साथ ईरान की राजधानी तेहरान में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आईं थीं। ईरानी राजधानी में बिना हिजाब के घूमने के कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई।

Also read- Ukraine से आये आधे-अधूरे डॉक्टर…भारत सरकार ने छोड़ा साथ…कैसे होगी इनकी पढ़ाई पूरी….

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds