Home Blog Page 19

55 इंच स्मार्ट टीवी वो भी 25 हजार से कम दाम में! इन टॉप 3 मॉडल पर सबसे बड़ी छूट, ये मिस कर दिया तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

0
Top 3 Smart TVs
Source: Google

Top 3 smart TVs under 25 thousands: आजकल स्मार्ट टीवी हर घर का अहम हिस्सा बन गए हैं और बड़ी स्क्रीन का आकर्षण खास तौर पर ग्राहकों को अपनी ओर खींचता है। अगर आप भी बड़ा और स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो 55 इंच का ऑप्शन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अच्छी खबर यह है कि कई पॉपुलर ब्रैंड्स के 55 इंच के स्मार्ट टीवी (55 inch Smart TV) अब 25,000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं और इन पर भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। ये टीवी बड़े डिस्प्ले के अलावा Google TV ऑपरेटिंग सिस्टम और 4K रेजॉल्यूशन जैसे फीचर्स ऑफर करते हैं। यहां हम आपको टॉप 3 मॉडल्स (Top 3 Smart TVs) के बारे में बता रहे हैं जिन पर इस समय सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है और जो आपके बजट में भी फिट बैठते हैं।

और पढ़ें: कार के साथ चाबी का भी कराएं इंश्योरेंस, वरना गाड़ी चोरी होने पर उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

आइए जानते हैं इन टॉप 3 मॉडल्स के फीचर्स और ऑफर्स के बारे में और क्यों ये आपके अगले टीवी के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

KODAK 7XPro Ultra HD (4K) LED Smart Android TV Top 3 smart TVs under 25 thousands

ब्रांडेड स्मार्ट टीवी को फ्लिपकार्ट से 24,999 रुपये की डिस्काउंटेड कीमत पर खरीदने का मौका है। 4K डिस्प्ले के अलावा इस टीवी में 40W क्षमता वाले स्पीकर दिए गए हैं। एंड्रॉयड टीवी में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट दिया गया है और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी मिलता है। बेजल-लेस डिजाइन के अलावा यह HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स प्राइम वीडियो से लेकर डिज्नी+ हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।

KODAK 7XPro Ultra HD (4K) LED Smart Android TV
Source: Google

iFFALCON by TCL U64 Ultra HD (4K) LED Smart Google TV

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर यह टीवी 25,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है और अगर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट किया जाए तो इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम होगी (Top 3 smart TVs under 25 thousands)। इस स्मार्ट टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 4K रेजोल्यूशन वाला 55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और यह गूगल टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 24W डॉल्बी ऑडियो सपोर्टेड स्पीकर दिए गए हैं और यह कई OTT ऐप्स को सपोर्ट करता है।

iFFALCON by TCL U64 Ultra HD (4K) LED Smart Google TV
Source: Google

SOLIQ Bezel-Less 4K Ultra HD Smart LED-TV 55SUHD23

Amazon द्वारा डिस्काउंट पर दिए जा रहे इस टीवी को ग्राहक सिर्फ 24,890 रुपये में खरीद सकते हैं। बेजल-लेस डिजाइन के अलावा इस टीवी में 4K डिस्प्ले और 2GB रैम के साथ 16GB स्टोरेज दी गई है। इसमें 40W आउटपुट वाले स्पीकर और 6 साउंड मोड दिए गए हैं। इस टीवी में कनेक्टिविटी के ढेरों ऑप्शन मिलते हैं और इसमें Netflix, YouTube, Prime Video, Disney+Hotstar और Miracast से लेकर Google Play Store तक सब कुछ मौजूद है।

SOLIQ Bezel-Less 4K Ultra HD Smart LED-TV 55SUHD23
Source: Google

 

और पढ़ें: GST on Helmets: IRF ने की बड़ी मांग- हेलमेट पर 18 फीसदी से घटकर शून्य हो GST, जानिए क्या है पूरा मामला       

स्नेक आइलैंड: दुनिया का सबसे खतरनाक द्वीप जहां इंसानों का जाना है वर्जित, यहां रहती है साँपों की सबसे ज़हरीली प्रजाति

0
Snake Island Brazil
Source: Google

Snake Island Mystery: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जो अपने रहस्य और खतरनाक खूबियों के लिए मशहूर हैं। इन्हीं में से एक है स्नेक आइलैंड, जो ब्राजील के तट के पास स्थित है और इसे धरती का सबसे खतरनाक आइलैंड माना जाता है। इसका असली नाम ‘इल्हा दा क्यूइमाडा ग्रांडे’ (Ilha da Queimada Grande) है, लेकिन सांपों की अत्यधिक संख्या के कारण इसे ‘स्नेक आइलैंड’ के नाम से जाना जाता है। यहां इतने जहरीले सांप हैं कि ब्राजील सरकार ने इस आइलैंड पर आम नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रखा है।

और पढ़ें: टाइल्स खरीदते समय इन बातों का नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगा भारी नुकसान, जानें Ceramic और Vitrified में से आपके लिए कौन सी टाइल्स है बेहतर

क्या है स्नेक आइलैंड की खासियत? (Snake Island Mystery)

स्नेक आइलैंड (Snake Island) की सबसे खास बात ये है कि यहां के हर 1 वर्ग मीटर क्षेत्र में 1 से 5 गोल्डन लांसहेड वाइपर सांप पाए जाते हैं। यह द्वीप 2,000 से 4,000 गोल्डन लांसहेड वाइपर का घर है। सांपों की यह प्रजाति दुनिया की सबसे खतरनाक प्रजातियों में से एक है। डेढ़ फीट तक लंबे ये जीव इस द्वीप के अलावा दुनिया में और कहीं नहीं पाए जाते। यह सांप अपने बेहद जहरीले जहर के लिए जाना जाता है। गोल्डन लांसहेड वाइपर का जहर इतना खतरनाक होता है कि यह मिनटों में इंसान की जान ले सकता है। सांपों की इस प्रजाति को लंबे समय तक यहां के वातावरण में विकसित होने का मौका मिला है और इसके अलावा इस द्वीप का ब्राजील की मुख्य भूमि से क्षरण हुआ है, जिसके कारण यहां के जीवों ने अपना एक अलग पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर लिया है।

स्नेक आइलैंड पर मानव का प्रवेश क्यों वर्जित है?

स्नेक आइलैंड (Brazil Snake Island) पर अत्यधिक विषैले सांपों के कारण यहाँ पर किसी भी इंसान का जाना बेहद खतरनाक है। आपको बता दें कि यह द्वीप अत्यंत जहरीले सांपों की लगभग 4000 प्रजातियों का घर है। इसके अलावा यहाँ पर प्राकृतिक रूप से सुरक्षा के कोई साधन नहीं हैं, और सांपों की संख्या इतनी अधिक है कि उनके संपर्क में आना निश्चित है। ब्राजील की सरकार ने इस द्वीप पर आम लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है, और केवल कुछ विशेष शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों को यहाँ पर जाने की अनुमति दी जाती है, जो यहाँ की जैव विविधता पर अध्ययन करते हैं। इसके अलावा, यहाँ नेवी गार्ड्स की टीम समय-समय पर गश्त भी करती है ताकि किसी अज्ञात व्यक्ति या पर्यटक को इस द्वीप पर पहुँचने से रोका जा सके।

11000 साल पहले ही हो गई थी शुरुआत

यह द्वीप 106 एकड़ में फैला है और साओ पाउलो के तट से लगभग 90 मील की दूरी पर स्थित है। इल्हा डि क्वेमाडा ग्रांडे नाम से मशहूर इस द्वीप पर इंसानी आबादी कभी नहीं थी। खबरों की मानें तो, लोग यहां 1909 और 1920 के बीच बनाए गए लाइटहाउस को चलाने के लिए रहते थे। हालांकि, माना जाता है कि एक बार खिड़की के ज़रिए बहुत सारे सांप उनके घर में घुस आए थे। इस सांप के हमले में लाइटहाउस कीपर और उसके पूरे परिवार की जान चली गई थी। हालांकि, ऐसा माना जाता है कि लगभग 11,000 साल पहले इस इलाके में सांपों की संख्या बढ़ने लगी थी। आजकल, यहां इतने सारे सांप हैं कि आम आदमी यहां आने के बारे में कभी नहीं सोचेगा।

और पढ़ें: सोने में जंग क्यों नहीं लगती? कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप, पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

टॉप 7 World Largest Economics country : जानें कैसे दुन‍िया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा भारत!

0
World Largest Economy
Source: Google

टॉप 7 World Largest Economics country- दुनिया का सबसे अच्छा और मजबूत अर्थव्यवस्था वाला राज्य हमेशा समय के साथ बदलता रहता है, लेकिन 2024 तक कुछ देशों की अर्थव्यवस्था को सबसे मजबूत माना गया है. इनमें प्रमुख हैं: अमेरिका, चीन, जापान, जर्मनी और भारत हैं. लेकिन अक्टूबर 2024 के IMF के वर्ल्‍ड इकोनॉमि‍क आउटलुक एड‍िशन की ल‍िस्‍ट के मुताबिक भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. तो चलिए आपको इस लेख में बताते है कि दुनिया की टॉप 7 Largest Economics country कौन सी हैं.

also read: Trump vs Harris: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के साथ ट्रंप ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने भी दी बधाई.

टॉप 7 Largest Economics country 

अमेरिका (America) – इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का हैं. वही ये देश 2029 में भी दुन‍ियाभर की इकोनॉमी रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखेगा. आईएमएफ के अनुमान के अनुसार मौजूदा समय में दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी होने के चलते अमेरिका 2029 में दुनिया की टॉप 10 बड़ी इकोनॉमी की ल‍िस्‍ट में पहले नंबर पर रहेगा. आईएमएफ (IMF) अनुमान के अनुसार, अमेरिका की जीडीपी करीब 35,458 बिलियन डॉलर रहने की उम्‍मीद है.

America, USA
Source: Google

चीन (China) – आईएमएफ के मुताबिक चीन 2029 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. फ‍िलहाल भी यह दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की ल‍िस्‍ट में दूसरे नंबर पर है. चीन की अर्थव्यवस्था भी विश्व की दूसरी सबसे बड़ी है. यह मैन्युफैक्चरिंग, निर्यात, और तकनीकी नवाचारों में अग्रणी है. चीन की विकास दर पिछले कुछ दशकों में बहुत तेज रही है, और यह वैश्विक व्यापार में एक प्रमुख खिलाड़ी बन चुका है.

Tourist Place in China, China
Source: Google

जापान (Japan) – आईएमएफ का मुताबिक है क‍ि चीन 2029 में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगी. फ‍िलहाल भी यह दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की ल‍िस्‍ट में दूसरे नंबर पर है. जापान की अर्थव्यवस्था भी मजबूत है, जो उन्नत तकनीकी और औद्योगिक क्षेत्रों में अग्रणी है. यह ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स, और रोबोटिक्स जैसी उन्नत उद्योगों में अग्रणी है.

Japan, Japan economy
Source: Google

जर्मनी (Germany) –  यूरोप का सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था, जर्मनी, अपनी मजबूत मैन्युफैक्चरिंग और निर्यात आधारित अर्थव्यवस्था के लिए जाना जाता है. यह उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों, जैसे ऑटोमोबाइल और मशीनरी, के लिए प्रसिद्ध है.

Germany, Germany Economy
Source: Google

भारत (India) –  भारत की अर्थव्यवस्था भी तेजी से बढ़ रही है और यह दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन चुका है. भारतीय अर्थव्यवस्था का विस्तार मुख्य रूप से सेवा क्षेत्र, IT, और हाल के वर्षों में मैन्युफैक्चरिंग और कृषि के क्षेत्र में हो रहा है.

Gateway monument, India
Source: Google

यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) – आईएमएफ के अनुसार यूनाइटेड किंगडम (UK) 2029 में दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में छठे नंबर पर रहेगा. इस समय भी यूके दुनिया की छठी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. आईएमएफ के हाल‍िया आंकड़ों के अनुसार, 2029 में यूके की जीडीपी करीब 4,372 बिलियन डॉलर की होगी.

London, United Kingdom
Source: Google

फ़्रांस (France) – इसके अलवा फ्रांस साल 2024 में दुन‍िया की सातवीं सबसे बड़ी अर्थव्‍यस्‍था है. आने वाले समय यानी 2029 में भी वह अपनी इस पॉज‍िशन को बरकरार रखेगा. आईएमएफ का अनुमान है क‍ि मौजूदा 3,174 ब‍िल‍ियन डॉलर की इकोनॉमी से बढ़कर 2029 में यह 3,726 ब‍िल‍ियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.

France, Paris
Source: Google

also read: Equatorial Guinea: वीआईपी की पत्नियों से लेकर चेचरी बहनों तक सरकारी अधिकारी के कंप्युटर से मिले  400 से ज्यादा अश्लील वीडियो .

बात दें, भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. लेक‍िन शायद ही आपको यह पता हो क‍ि 2029 में भी अमेरिका की इकोनॉमी का साइज भारत से साढ़े पांच गुना होगा. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख इकोनॉमी है और आने वाले सालों में चौथी सबसे बड़ी और इसके बाद तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की राह पर है.

Trump vs Harris: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत के साथ ट्रंप ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने भी दी बधाई

0
Kamala Harris vs Donald Trump
Source: Google

Trump vs Harris: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US presidential election) में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Republican candidate Donald Trump) ने शानदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले भाषण में देश की जनता का शुक्रिया अदा किया और कहा कि अब कोई युद्ध नहीं होगा। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जनता ने हमें प्रचंड बहुमत दिया है। मेरी जीत देश के हर नागरिक की जीत है। वहीं ट्रंप की जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर ट्रंप के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, साथ ही उनके लिए बधाई संदेश भी लिखा है। पीएम मोदी के अलावा इजरायल के पीएम नेतन्याहू, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को जीत की बधाई दी है।

और पढ़ें:US Election 2024: कमला हैरिस vs डोनाल्ड ट्रंप…जानें शिक्षा से लेकर उपलब्धियों तक कौन है ज्यादा काबिल?

पीएम मोदी ने दोस्त को दी बधाई

पीएम मोदी ने अपने पोस्‍ट में लिखा, ‘मेरे मित्र ट्रम्प को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए हम सभी अपने लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करें और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा दें।’

ट्रंप ने रचा इतिहास- Trump vs Harris

खबरों की मानें तो, अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में ट्रंप डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस (Democratic Party Kamala Harris) से शुरू से ही आगे थे। जीतने के लिए 270 चुनावी सीटों की आवश्यकता थी; फिर भी, रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को 277 चुनावी सीटें मिलीं, जबकि कमला हैरिस को 226 सीटें मिलीं। उन्होंने इस जीत के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में राजनीतिक इतिहास रच दिया है। डोनाल्ड ट्रंप 1892 के बाद से एक कार्यकाल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति पद पर लौटने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे।

अमेरिका को कहा- थैंक यू

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने बुधवार को अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने जाने के महान सम्मान के लिए अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देता हूं।’

उन्होंने इस जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, ‘यह अमेरिकी लोगों की एक बड़ी जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी। मैं हर दिन आपके, आपके परिवार और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वह मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना लेते जिसके आप और हमारे बच्चे हकदार हैं। अमेरिकी चुनाव के अनुमान में डोनाल्ड ट्रंप ने 270 इलेक्टोरल वोटों के बहुमत के आंकड़े को छू लिया है।’

ट्रम्प- हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे

उन्होंने आगे कहा, ‘सीनेट में जीत अविश्वसनीय है। मैं अमेरिका के लिए जितना हो सकेगा, करूंगा। किसी को इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी। हम अपने देश की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे। मैं उपराष्ट्रपति को भी बधाई देता हूं। अब हम कोई युद्ध नहीं होने देंगे।’ यहां उनका इशारा इजरायल और यूक्रेन की ओर था।

और पढ़ें: Trump vs Harris: ट्रंप-हैरिस के बीच राष्ट्रपति पद के लिए हुई तीखी बहस, यहां जानिए पहली डिबेट की 5 बड़ी बातें

Equatorial Guinea: वीआईपी की पत्नियों से लेकर चेचरी बहनों तक सरकारी अधिकारी के कंप्युटर से मिले  400 से ज्यादा अश्लील वीडियो

0
Baltasar Ebang Engonga video tap leaked
Source: Google

Equatorial Guinea sex tapes: इक्वेटोरियल गिनी के एक उच्च पदस्थ सिविल सेवक के वीआईपी लोगों की पत्नियों के साथ प्राइवेट टेप के सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अधिकारी का नाम बाल्टासर अबांग एंगोंगा है। एंगोंगा इक्वेटोरियल गिनी (Baltasar Ebang Engonga video tap leaked) की राष्ट्रीय वित्तीय जांच एजेंसी (ANIF) के महानिदेशक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धोखाधड़ी के एक मामले में एंगोंगा के खिलाफ जांच चल रही थी। उसी दौरान तलाशी के दौरान कंप्यूटर से सैकड़ों अश्लील वीडियो बरामद हुए। इन वीडियो में वह अलग-अलग महिलाओं के साथ संबंध बनाते नजर आ रहे हैं। कुछ महिलाएं उनके परिवार का हिस्सा हैं, तो एक देश के राष्ट्रपति की रिश्तेदार हैं। एंगोंगा शादीशुदा हैं और उनके छह बच्चे हैं। उनके इस स्कैंडल के खुलासे के बाद इस मध्य अफ्रीकी देश में हंगामा मच गया है।

और पढ़ें: Canada: खालिस्तानी अलगाववादियों ने हिंदुओं और मंदिरों पर किया हमला, घटना पर भड़के एस जयशंकर, तीन लोग गिरफ्तार

राष्ट्रपति की एक रिश्तेदार के साथ भी वीडियो लीक- Equatorial Guinea sex tapes

अटॉर्नी जनरल का कार्यालय इस बात की जांच कर रहा है कि ये वीडियो कैसे लीक हुए। अधिकारी के अलावा, वीडियो में कथित तौर पर कई लोग दिख रहे हैं, जिनमें उनके भाई की पत्नी, एक चचेरा भाई और इक्वेटोरियल गिनी के राष्ट्रपति का एक रिश्तेदार शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विडिओ में सब कुछ दोनों लोगों की सहमति से हुआ था, लेकिन इन वीडियो के वायरल होने से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mwanzo TV (@mwanzotv)

सरकार की कार्रवाई

इक्वेटोरियल गिनी (Equatorial Guinea sex tapes controversy) की सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मंत्रालय के कार्यालयों में यौन गतिविधियों में शामिल सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया। उपराष्ट्रपति टेओडोरो न्गुएमा ने एक्स पर एक पोस्ट में सरकारी अधिकारियों को याद दिलाया कि ‘मंत्रालय केवल प्रशासनिक कार्यों के लिए हैं।’

उन्होंने कहा, “नियंत्रण तंत्र पहले से ही मौजूद है, और जो कोई भी इस नियम का दोबारा उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कदाचार के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी और उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा।”

उपराष्ट्रपति टेओडोरो न्गुएमा ने इन कृत्यों की निंदा करते हुए कहा कि ये देश के सार्वजनिक नैतिकता कानून और आचार संहिता के विरुद्ध हैं। उन्होंने नैतिकता और सम्मान के महत्व पर जोर दिया, साथ ही सार्वजनिक सेवा की अखंडता से समझौता करने वाले आचरण के प्रति सरकार के “शून्य सहिष्णुता” दृष्टिकोण को दोहराया।

एंगोंगा पर भ्रष्टाचार का आरोप

हालांकि एंगोंगा पर भ्रष्टाचार का आरोप है, लेकिन अधिकारियों ने बताया है कि सहमति से बनाया गया संबंध तब तक अवैध नहीं है जब तक कि इसके लिए जबरदस्ती या हिंसा का इस्तेमाल न किया जाए (Baltasar Ebang Engonga video tap leaked)। देश के अटॉर्नी जनरल, नजांग न्गुएमा ने यौन शोषण के पीड़ितों से आगे आने का आह्वान किया है, और इस तरह के लगातार यौन कृत्यों से लोगों के स्वास्थ्य को होने वाले खतरों पर प्रकाश डाला है।

गवाहों ने एएफपी को बताया कि इन टेप के प्रसार को रोकने के लिए अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों के बाद देश में इंटरनेट ट्रैफ़िक का प्रवाह और विशेष रूप से छवियों की डाउनलोडिंग गंभीर रूप से बाधित हो गई है।

और पढ़ें: US Election 2024: कमला हैरिस vs डोनाल्ड ट्रंप…जानें शिक्षा से लेकर उपलब्धियों तक कौन है ज्यादा काबिल?

Varanasi Murder: 28 साल में 8 मर्डर, जानें एक शराब व्यवसायी कैसे बन गया पूरे परिवार का कातिल?

0
Varanasi Rajendra Gupta Family Murder, crime
Source: Google

Varanasi Murder: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपने अवैध शराब के कारोबार को बढ़ाने के लिए अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में तांत्रिक का एंगल सामने आ रहा है। दरअसल, वाराणसी के भदैनी इलाके के कारोबारी राजेंद्र गुप्ता (Varanasi Rajendra Gupta Family Murder) के पास पैसों की कोई कमी नहीं थी। इसके बावजूद राजेंद्र कारोबार बढ़ाने के लालच में इतना अंधा हो गया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। यहां सवाल यह उठ रहा है कि अगर राजेंद्र ने सबकुछ तांत्रिक के कहने पर किया तो उसकी लाश भी पुलिस को मिली, ऐसे में तांत्रिक का एंगल अभी अफवाह के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

और पढ़ें: 19 साल की युवती संग कांग्रेस नेता का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल, पार्टी ने किया बर्खास्त, पहले भी हो चुका है ऐसा कांड

28 साल पहले छोटे भाई की हुई थी हत्या-Varanasi Rajendra Gupta Family Murder

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले भदैनी में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू और उनके तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजेंद्र के पड़ोसियों के अनुसार, 1996 में जमीन जायदाद के लालच में उसने अपने छोटे भाई कृष्णा और उसकी पत्नी मंजू की हत्या के लिए हत्यारे किराए पर लिए थे। राजेंद्र पर 1997 में अपने पिता लक्ष्मी नारायण गुप्ता और उनके एक गार्ड की हत्या का आरोप लगा था। हालांकि, राजेंद्र की मां शारदा देवी इस मुकदमे में वादी थीं। नतीजतन, अपनी मां का समर्थन पाकर वह जेल से रिहा हो गया। दूसरी ओर, मंजू और कृष्णा की हत्या का मामला भी ठंडे बस्ते में चल गया।

कारोबार विवाद के चलते पिता और भाई को मारा

दरअसल, 28 साल पहले उनकी पत्नी ने इस कारोबार (Liquor business) का विरोध किया था। उस समय एक तीखी बहस के बाद उनकी पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था। राजेंद्र गुप्ता के भाई और पिता भी इसके खिलाफ थे। ऐसे में राजेंद्र ने उनकी हत्या कर दी। उनके भाई की पत्नी और उनके पिता के गनमैन दोनों की हत्या कर दी गई, क्योंकि वे उन्हें बचाने के लिए आगे आए थे। इसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया लेकिन बाद में उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया।

1999 में जेल से बाहर आने के बाद उसने भदैनी के ब्राह्मण परिवार की अपनी किरायेदार नीतू से प्रेम विवाह कर लिया। नीतू से प्रेम विवाह के बाद उसके परिवार ने उससे सारे संबंध तोड़ लिए।

तंत्रिक की सलाह पर ली जान 

DNA की रिपोर्ट में बताया गया है कि राजेंद्र का कारोबार अच्छा चल रहा था। इसके अलावा बनारस शहर में ही उसके चार मकान थे। इनमें से एक मकान में उसका परिवार रहता था, जबकि बाकी तीन मकान किराए पर दिए हुए थे। उसे हर महीने पांच लाख रुपए से ज्यादा किराया मिलता था। लेकिन, पिछले एक साल से उसका अवैध शराब का धंधा ठप हो गया है। इसकी वजह से राजेंद्र को एक साल अपने परिवार से दूर रहना पड़ा। इसके लिए उसने कई तरीके और टोटके भी अपनाए।

Varanasi Rajendra Gupta Family Murder
Source: Google

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक तांत्रिक ने कहा कि उसकी पत्नी ही उसके कारोबार में दिक्कतें पैदा कर रही है। तांत्रिक की सलाह पर शराब कारोबारी राजेंद्र गुप्ता दिवाली पर घर लौटे और पत्नी और बच्चों के साथ दिवाली मनाई। इसके बाद मंगलवार सुबह राजेंद्र गुप्ता ने मौका देखकर पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी और फिर ग्लानि में खुद को भी गोली मार ली (Varanasi Rajendra Gupta murder)।

Varanasi Rajendra Gupta and his wife
Source: Google

हालांकि राजेंद्र के पड़ोस में रहने वाले समाजवादी पार्टी महानगर के महासचिव योगेंद्र यादव के अनुसार राजेंद्र और उनकी पत्नी और बच्चों की हत्या की गई है। उनका कहना है कि पुलिस को घटना का उचित खुलासा करना चाहिए।

और पढ़ें: Champa Vishwas Rape Case: बिहार में 90 का वो काला दशक! सत्ता, शासन और यौन शोषण के आरोप की धुंधली दास्तां

विद्या बालन को ‘पनौती’ मानने लगे थे लोग, कई फिल्मों से निकाली गईं बाहर

0
Vidhya Balan, Bollywood Actress Vidhya
Source: Google

Vidya Balan Dark Phase of Career-  बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में काम करती हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मो में काम किया हैं. लेकिन कुछ समय से वो फिल्मो से दूर थी वही अब विद्या बालन (Vidya Balan) ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ वापसी की है. फिल्म में विद्या की एक्टिंग कमाल की हैं. लेकिल हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन ने अपने करियर के डार्क फ्रेज के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा कि एक फिल्म में कुछ ऐसा हुआ कि लोग उन्हें पनौती तक बुलाने लगे थे.

फिल्म की शूटिंग में हो गया था कांड

हाल ही, में एक्ट्रेस विद्या बालन ने फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ से फिल्मो में कमबैक किया हैं. फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को रिलीज़ हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं. वही फिल्म प्रमोशन के दौरान विद्या ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनका शुरुआत कैसी रही थी. ‘वो वक्त करियर के शुरुआती दौर का था. उस वक्त बहुत रिजेक्शन हो रहे थे और मुझे ब्रेक नहीं मिला था. मैंने एक मलयालम फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. फिल्म बीच में बंद पड़ गई. फिर उन्होंने कहा कि ये लड़की पनौती है. जब से वो इस फिल्म से जुड़ी तब से फिल्म में परेशानियां शुरू हुई और अब ये मूवी बंद ही हो गई.

आगे बात करते हुए विद्या ने बताया कि बहुत सारी फिल्मों से मैं इस वजह से निकाली गई.’ एक्ट्रेस का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. विद्या ने कहा कि ‘इसका मेरे ऊपर काफी खराब असर पड़ा. यहां तकि मैं भी मानने लगी थी कि कहीं सच में मैं पनौती तो नहीं हूं. फिर आपको लगता है कि आपका सपना कभी पूरा नहीं होगा. में डिप्रेशन में भी चले गयी थी. ये मेरे करियर का सबसे मुश्किल वक्त था.’

आगे पढ़े : छोटे कद के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, ऐसे बदला लोगों का नजरिया, जानिए पंजाब के पठानकोट के दिलप्रीत सिंह की कहानी.

विद्या बालन की डेब्यू फिल्म

विद्या ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिकों से की, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान साल 2005 में आई फिल्म “परिणीता” से बनाई जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वही विद्या ने फिल्म “भूल भुलैया,” “कहानी,” “डर्टी पिक्चर,” और “तुम्हारी सुलु” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी एक्टिंग  की खास बात यह है कि वे विविध प्रकार के किरदार निभाने में सक्षम हैं और हमेशा अपने काम के प्रति समर्पित रहती हैं.

इसके अलवा उन्हें कई बड़े पुरस्कार मिले हैं, जिनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. विद्या बालन महिलाओं के अधिकारों और समानता के प्रति भी सक्रिय रूप से आवाज उठाती हैं. उनका करियर न केवल उनके अभिनय के लिए बल्कि समाज में उनके योगदान के लिए भी सराहा जाता है.

वर्कफ्रंट और विद्या बालन 

अगर विद्या बालन के वर्कफ्रंट की बात करे तो वो इन दिनों फिल्म “भूल भुलैया 3” में नजर आ रही हैं. इससे पहले विद्या ‘दो और दो प्यार’ फिल्म में नजर आई थीं. ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज हुई थी. इसके अलवा उनके पास कई अन्य प्रोजेक्ट भी हैं.

आगे पढ़े : ‘वो सुसाइड कर लेते …’, ऋषि ने बेटी रिद्धिमा को नहीं बनने दिया था एक्ट्रेस, नीतू कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा.

छोटे कद के कारण लोग उड़ाते थे मजाक, ऐसे बदला लोगों का नजरिया, जानिए पंजाब के पठानकोट के दिलप्रीत सिंह की कहानी

0
Delivery Boy Dilpreet Singh Success story
Source: Google

Delivery Boy Dilpreet Singh Success story: पंजाब (Punjab) के पठानकोट में संत आश्रम गुरुद्वारा (Pathankot Sant Ashram Gurudwara) की प्रबंधन समिति ने 19 वर्षीय दिलप्रीत सिंह को सेवादार नियुक्त किया है। दिलप्रीत, जो मात्र तीन फुट पांच इंच लंबे हैं और कभी अपनी कम हाइट के कारण मज़ाक का विषय थे, अब लोग उन्हें सम्मानपूर्वक ‘छोटे प्रधान जी’ या ‘सरदार जी’ कहकर बुलाते हैं। अपने कठिन हालातों से लड़कर दिलप्रीत ने न केवल समाज में अपने लिए सम्मान अर्जित किया है, बल्कि अपने जैसे लोगों के लिए एक अनूठी मिसाल भी कायम की है।

और पढ़ें: पंजाब में सिख समुदाय के लोगों ने मुसलमानों के लिए बनाई मस्जिद, भाईचारे की बना मिसाल

गुरुद्वारे में सेवा की शुरुआत

दिलप्रीत सिंह ने संत आश्रम गुरुद्वारा से अपनी सेवा शुरू की, जहाँ वे हर रोज़ रात 8 बजे तक काम करते हैं। गुरुद्वारा में उनकी ज़िम्मेदारियों में प्रसाद, लंगर की व्यवस्था और अन्य सेवाओं का प्रबंधन शामिल है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, वे हर रोज़ रात 8 बजे तक गुरुद्वारा में सेवा करते हैं और उसके बाद रात 11 बजे तक डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करते हैं। उनकी मेहनत और लगन समाज में प्रेरणा का स्रोत बन गई है। उनके समर्पण ने साबित कर दिया है कि सीमित शारीरिक क्षमताएँ भी किसी के समर्पण और साहस को कम नहीं कर सकतीं।

Delivery Boy Dilpreet Singh Success story
source: google

‘छोटे प्रधान जी’ की पहचान- Delivery Boy Dilpreet Singh Success story

छोटे कद के कारण दिलप्रीत को अक्सर लोगों के ताने और मज़ाक सुनने पड़ते थे। लेकिन समय के साथ उनकी लगन और मेहनत ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। आज लोग उन्हें प्यार और सम्मान से ‘छोटे प्रधान जी’ या ‘सरदार जी’ कहकर बुलाते हैं। उन्हें यह सम्मान उनके ईमानदार प्रयासों और गुरुद्वारे में उनकी सेवाओं के कारण मिला है।

दोहरी मेहनत: डिलीवरी बॉय के रूप में कार्य

बीबीसी को दिए इंटरव्यू में दिलपरित बताते हैं कि उन्होंने लॉकडाउन में 12वीं की पढ़ाई पूरी की। लॉकडाउन के बाद उन्होंने 100 रुपये प्रतिदिन पर दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम किया। वो कहते हैं, ‘मैं सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक काम करता था। फिर मैंने एक कपड़े की दुकान पर काम किया, दुकान का मालिक म्युनिसिपल कमिश्नर था और वो मुझे अपने साथ सड़कें ठीक करने के लिए ले जाता था जिसके लिए मुझे 1500 रुपये महीने मिलते थे लेकिन ये आजीविका के लिए काफी नहीं था। इसके बाद मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया, मैं एक जौहरी के पास गया और दिन में दो बार गुरुद्वारे में माथा टेकता था। फिर एक दिन कुछ लोगों को मेरे बारे में पता चला और उन्होंने मुझे समझाया और कहा कि तुम हमारे सिख भाई हो, तुम ये बेकार का काम नहीं करोगे, तुम्हें गुरुद्वारे में काम करना चाहिए।’

Delivery Boy Dilpreet Singh Success story
source: google

वहीं, गुरुवार संत कमेटी के लोग भी दिलप्रीत के काम से काफी खुश हैं, उनका कहना है कि दिलप्रीत पूरे मन से और बड़ी मेहनत से काम करता है।

समाज के लिए प्रेरणा

दिलप्रीत सिंह की कहानी (Delivery Boy Dilpreet Singh Success story) सिर्फ़ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है, बल्कि यह समर्पण, सेवा और साहस की कहानी है। उनका जीवन यह संदेश देता है कि परिस्थितियाँ कैसी भी हों, व्यक्ति अपनी हिम्मत और मेहनत से हर चुनौती को पार कर सकता है। गुरुद्वारे में उनकी सेवा और उनके अन्य कार्यों ने उन्हें समाज में एक आदर्श व्यक्तित्व बना दिया है।

और पढ़ें: Gurdwara Sahib in Pakistan: जर्जर हाल में है भारत-पाक सीमा स्थित ये पवित्र गुरुद्वारा, कभी गुरु नानक देव आए थे यहां

‘वो सुसाइड कर लेते …’, ऋषि ने बेटी रिद्धिमा को नहीं बनने दिया था एक्ट्रेस, नीतू कपूर ने किया चौंकाने वाला खुलासा

0
Riddhima Kapoor Sahni rishi kapoor
Source: Google

Riddhima Kapoor lifestyle: बॉलीवुड का प्रतिष्ठित कपूर परिवार भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और प्रभावशाली परिवार माना जाता है। यह परिवार बॉलीवुड की शुरुआत से ही फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है। इस परिवार की कई पीढ़ियों ने बॉलीवुड में अपना नाम बनाया है लेकिन जब भी कपूर परिवार की बात आती है तो इसमें ज्यादातर सुपरस्टार राज कपूर, शशि कपूर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर जैसे पुरुष ही शामिल होते हैं। जब इस परिवार की महिलाओं की बात आती है तो करीना कपूर और करिश्मा कपूर का नाम ही दिमाग में आता है। हालांकि ऐसा नहीं है कि कपूर परिवार में सिर्फ करिश्मा और करीना ही हैं, ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर जैसी और भी कपूर बेटियां हैं लेकिन इनका नाम हमेशा लाइमलाइट से दूर रहा। और इसके पीछे की वजह काफी चौंकाने वाली है।

और पढ़ें: Sahara Movie: 1200 करोड़ का घाटा! सहारा फिल्म ने डुबो दी थी निर्माताओं की नैया

दरअसल कपूर खानदान में एक अनकही परंपरा भी है कि परिवार की बेटियां और बहुएं एक्टिंग के क्षेत्र में कदम नहीं रखतीं। इस परंपरा की एक झलक ऋषि कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी के मामले में भी देखने को मिली।

ऋषि कपूर का फैसला और नीतू कपूर का खुलासा

अपनी बेबाक और स्पष्टवादी स्वभाव के लिए मशहूर ऋषि कपूर ने अपनी बेटी रिद्धिमा कपूर को कभी एक्टिंग में करियर बनाने की इजाजत नहीं दी। इन दिनों रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ (Fabulous Lives Vs Bollywood Wives) में नजर आ रही हैं। इस शो से रिद्धिमा ने डेब्यू किया था। इस रियलिटी शो में उनकी मां ने खुलासा किया कि रिद्धिमा को हमेशा से पता था कि अगर वह अपने पिता के सामने एक्ट्रेस बनने का आइडिया रखेंगी तो वह नाराज हो जाएंगे और यह बात उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं थी, जिस वजह से वह एक्टिंग से दूर हो गईं।

Riddhima Kapoor Sahni rishi kapoor
Source: Google

पिता के डर से नहीं बनीं एक्ट्रेस

ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी, ‘खुल्लम खुल्ला: ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में नीतू ने खुलासा किया, ‘रिद्धिमा यह जानते हुए बड़ी हुई कि अगर उसने कभी अपने पिता को बताया कि वह एक एक्ट्रेस बनना चाहती है तो वो खुदको मार डालेंगे।’

नीतू ने अपनी बेटी की प्रतिभा को पहचाना, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि रिद्धिमा ने अपने पिता की आपत्तियों के कारण कभी अभिनय में कोई रुचि नहीं दिखाई और हमेशा ग्लैमर की दुनिया से दूर रहीं। यहां तक कि ऋषि कपूर से शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। कपूर खानदान की ज्यादातर महिलाएं फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहीं।

रिद्धिमा का करियर और जीवन- Riddhima Kapoor lifestyle

रिद्धिमा कपूर ने अपने पिता के फैसले का सम्मान किया और फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाया। वह आज एक सफल फैशन डिजाइनर हैं और अपने परिवार के साथ एक शांत और खुशहाल जीवन जी रही हैं।

Riddhima Kapoor Sahni rishi kapoor
Source: Google

करिश्मा और करीना को मिला मां का सपोर्ट

कपूर खानदान में यह देखा गया है कि जहां राज कपूर, रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, रणबीर कपूर जैसे पुरुष सदस्य कई पीढ़ियों से फिल्मों में सक्रिय हैं, वहीं परिवार की बेटियों को अभिनय से दूर रखा गया है। हालांकि करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने इस परंपरा को तोड़ते हुए बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई और सफल करियर बनाया। इसका श्रेय उनकी मां बबीता को जाता है, जिन्होंने अपनी बेटियों के फैसले का समर्थन किया। लेकिन यह भी देखा गया कि करिश्मा और करीना के फिल्मी करियर के फैसले ने परिवार के अन्य सदस्यों में नाराजगी पैदा की थी। हालांकि समय के साथ सभी ने करिश्मा और करीना के हुनर को पहचान और उनके फैसले की कदर की।

और पढ़ें: Sharda Sinha On Ventilator: वेंटिलेटर पर लोक गायिका शारदा सिन्हा, हालत गंभीर, जानें बिहार की स्‍वर कोकिला की कितनी है नेटवर्थ

गुरु तेग बहादुर जी का कानपुर से है बेहद करीबी रिश्ता, बहुत कम लोग जानते हैं इसके पीछे की वजह

0
Guru Teg Bahadur
Source: Google

Guru Tegh Bahadur connection Kanpur: शहर में सरसैया घाट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं, पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित यह स्थान सिख समुदाय के लिए भी विशेष महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि यह श्री गुरु तेग बहादुर साहिबजी (Guru Tegh Bahadur) का विश्राम स्थल है। गुरु तेग बहादुर जी, जिन्हें “हिंद की चादर” के नाम से जाना जाता है, सिख धर्म के नौवें गुरु थे। कानपुर से उनका खास जुड़ाव था, जो इस शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को और समृद्ध करता है।

और पढ़ें: Guru Tegh Bahadur: हरियाणा के इन 6 जिलों में आए थे गुरु तेग बहादुर, हुए थे ये चमत्कार

कानपुर से गुरु तेग बहादुर का नाता- Guru Tegh Bahadur connection Kanpur

गुरु तेग बहादुर जी (Guru Tegh Bahadur) ने अपने समय में इस क्षेत्र का दौरा किया था और अपनी शिक्षाओं से यहाँ के लोगों को प्रभावित किया था। उन्होंने समाज में प्रेम, सद्भावना और भाईचारे का संदेश फैलाया और लोगों में धर्म के प्रति समर्पण को प्रोत्साहित किया। कहा जाता है कि पंजाब से कोलकाता जाते समय वे अपने काफिले के साथ यहाँ रुके थे।

Guru Teg Bahadur
Source: Google

सरसैया घाट पर कानपुर का पहला गुरुद्वारा

 दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, 1665-1666 में पंजाब से ओसोम की यात्रा करते समय नौवें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी कानपुर में रुके थे (Guru Tegh Bahadur Kanpur Visit)। सरसैया घाट पर गंगा के किनारे उन्होंने अपने परिवार और समर्थकों के साथ आराम किया। 1828 ई. में लाला थंथीमल नामक इलाहाबाद के एक ठेकेदार ने उनके अंतिम विश्राम स्थल पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की स्थापना की। यह कानपुर का पहला गुरुद्वारा है (Kanpur’s first gurudwara)।

1984 में खतरे में आ गया था गुरुद्वारा

यहां के मुख्य सेवादार सरदार इंद्रजीत सिंह बताते हैं कि 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 2003 तक यह गुरुद्वारा खतरे में था। उसके बाद लोगों में जागरूकता आई और 24 अगस्त 2003 को श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में शबद गायन और गुरुवाणी का पाठ सुनना शुरू किया। गुरुद्वारे तक जाने के लिए संगत वर्तमान में एक निःशुल्क बस सेवा प्रदान करती है। कई लोग इसका फायदा उठाते हैं। मुख्य सेवादार के अनुसार, गुरुद्वारा 120 युवाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करता है और उनकी पुस्तकों, नोट्स और कपड़ों की व्यवस्था करता है।

Guru Tegh Bahadur
Source- Google

स्थानीय अनुयायियों का योगदान

कानपुर में बने इस गुरुद्वारे में श्रद्धालु गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को याद करते हैं और उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देते हैं। इन स्थानों पर नियमित कीर्तन, सत्संग और लंगर का आयोजन किया जाता है, जिससे शहर के विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे और एकता की भावना बनी रहती है।

गुरु तेग बहादुर के बलिदान की महत्ता

आपको बता दें, गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानव अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। मुगल शासक औरंगजेब के धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ खड़े होकर उन्होंने न केवल सिख समुदाय बल्कि पूरे मानव समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण पेश किया। उनकी शहादत ने साबित कर दिया कि धर्म और सत्य की रक्षा के लिए किसी भी तरह के बलिदान से पीछे नहीं हटना चाहिए।

और पढ़ें: गुरुद्वारा पक्का साहिब पातशाही से जुड़ी गुरु गोबिंद सिंह जी की ये कहानी नहीं जानते होंगे आप