जानिए कौन है बिग बॉस के शो में एंट्री करने वाले तहलका भाई, इस तरह हुए फेमस

vickynedrick@gmail.com | Nedrick News

Published: 16 Oct 2023, 12:00 AM | Updated: 16 Oct 2023, 12:00 AM

‘बिग बॉस सीजन 17’ शुरू हो गया है. जहाँ 15 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर के दौरान कई सेलेबस इस बिग बॉस के घर में कैद हो गये तो वहीं अब इस शो में तहलका मचने वाला है. दरअसल, इस शो में यूट्यूबर और इनफ्लुएंस सनी आर्य उर्फ़ तहलका भाई की एंट्री हुई हैं. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको यूट्यूबर और इनफ्लुएंस सनी आर्या उर्फ़ तहलका भाई के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read-दूरदर्शन ने रामानंद सागर की रामायण को किया था 4 बार रिजेक्ट? जानिए क्या थी वजह. 

जानिए कौन है सनी आर्या उर्फ़ तहलका भाई 

सनी आर्या उर्फ़ तहलका भाई एक यूट्यूबर, कॉमेडियन और एक्टर हैं और सोशल मीडिया पर अपनी हंसी–मजाक की विडियो के जरिए फेमस हुए. सनी आर्या का जन्म 1989 में नई दिल्ली में हुआ. सनी इस समय वह उत्तम नगर दिल्ली में रहते हैं और दिल्ली से उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है.

sunny arya 1
Source- Google

वहीं इसके बाद सनी ने 2019 में अपना चैनल शुरू किया और हंसी–मजाक की विडियों के जरिए फेमस हुए. वहीं जहाँ वो अपने चैनलपर हंसी मजाक का विडियो बनाते हैं तो वहीं वो सनी आर्य दूसरों की मदद भी करते हैं.

करोड़ो में हैं तहलका भाई के फॉलोअर्स

सनी आर्या उर्फ़ तहलका भाई का तहलका प्रैंक नाम चैनल है. वहीं यूट्यूब पर 3.69 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. तो इंस्टाग्राम पर 691K फॉलोवर्स हैं. इसके अलावा उनके तीन और इंस्टा अकाउंट्स हैं. एक का नाम तहलका भाई है, जिसके 79.4K फॉलोवर्स हैं और तीसरा सनी आर्या है, जिस पर 52.9K फॉलोवर्स हैं. इन चारों अकाउंट्स पर ये अपने प्रैंक वीडियोज और समाज सेवा से जुड़ी चीजें शेयर करते रहते हैं.

Tehelka Bhai
Source-Google

वहीं, यूट्यूब चैनल भी इनके दो और हैं. एक का नाम तहलका भाई है, जिसके 805K सब्सक्राइबर्स हैं और दूसरे का नाम तहलता और बुग्गु की जोड़ी है, जिस पर 273K सब्सक्राइबर्स हैं और उनकी kul संपति 276,377 डॉलर है.

चैनल के जरिए करते हैं मदद 

सनी अपने चैनल के जरिए दूसरों से उन लोगों की मदद करने की अपील करते हैं जो अपनी दैनिक ज़रूरतें पूरी करने में सक्षम नहीं हैं. इसके अलावा वह जरूरतमदों को कपड़े, व्हीलचेयर आदि चीजें देकर उनकी मदद करते हैं. वहीं उन्होंने अपने चैनल के माध्यम से बहुत से लोगों की मदद की है.

पत्नी के साथ भी मजिकिया विडियो बनाते हैं सनी 

जानिए कौन है बिग बॉस के शो में एंट्री करने वाले तहलका भाई, इस तरह हुए फेमस — Nedrick News

वहीं सनी आर्या उर्फ़ तहलका भाई शादीशुदा हैं और उनकी पतनी का नाम अलिया आर्य है साथ इन दोनों की एक बेटी है जो नयना आर्य है. वहीं सनी आर्या अपनी पत्नी के साथ-साथ भी कई तरह के मजाकिया विडियो बनाते हैं और इन विडियो में उनकी पत्नी उन्हें मारते हुए नजर आती है.

बिग बॉस के शो में हुई तहलका भाई की एंट्री 

सनी की बिग बॉस के सीजन 17 में एंट्री हो गयी. वहीं बिग बॉस में उनकी एंट्री की खूब चर्चा में रही. इस दौरन उनकी बीवी अलिया आर्य बिग बॉस के शो में उन्हें मरती-पिटती हुई नजर आई. और इसके बाद उन्होंने दो और कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस के शो में एंट्री की.

Also Read-अक्षय कुमार की जैसे हर साल 5-6 हिट फिल्म देने वाला ये एक्टर अचानक हो गया परदे से गायब. 

vickynedrick@gmail.com

vickynedrick@gmail.com https://nedricknews.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

Trending News

Editor's Picks

Latest News

©2025- All Right Reserved. Designed and Developed by  Marketing Sheds