अक्षय कुमार की जैसे हर साल 5-6 हिट फिल्म देने वाला ये एक्टर अचानक हो गया परदे से गायब

Aftab Shivdasani
Source-Google

अक्षय कुमार जिनकी सालभर में कई सारी फिल्म रिलीज़ होती थी लेकिन कुछ समय से अक्षय कुमार फ्लॉप एक्टर बन गये हैं क्योंकि उनकी बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हो रही है जिसके बाद से इंडस्ट्री में उनके फ्लॉप होने की चर्चा हो रही है. लेकिन अक्षय कुमार पहले एक्टर नहीं है जो साल भर में कई सारी मूवी करते थे अक्षय से पहले एक और एक्टर था जो साल में 5-6 फिल्में करता था और कई ब्लॉकबस्टर भी होती थी पर वक़्त बदला और आज के समय ये स्टार बड़े परदे से गायब हो गया है.

Also Read- करोड़ो थे तब भी ऊपर वाले का शुक्रिया, कुछ नहीं बचा तब भी शुक्रिया बोल के अलविदा कहा देखिये एक गायक की कहानी.

फिल्म ‘मस्त’ से रखा बॉलीवुड में कदम

जिस एक्टर की हम बात कर रहे हैं उस एक्टर का नाम आफताब शिवदसानी है. एक समय पर इंडस्ट्री में आफताब शिवदसानी का नाम चलता था उन्होंने फिल्म ‘मस्त’ से बॉलीवुड में कदम रखा और इस फिल्म में उनके साथ उर्मिला मातोंडकर लीड रोल में थी ये फिल्म रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई.

Aftab Shivdasani Urmila Matondkar
Source- Google

आफताब शिवदसानी की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आए और उसके बाद उनकी कई सारे फिल्म रिलीज़ हुई. साल 2001 में उन्होंने ‘कसूर’, ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ और ‘प्यार, इश्क और मोहब्बत’ में काम किया. जहाँ उनकी ‘कसूर’ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो वहीं साल 2002 आफताब की 5 फिल्में ‘कोई मेरे दिल से पूछे’, ‘क्या यही प्यार है’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी’ और’ प्यासा’ फिल्म आई. इनमें से 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और आफताब शिवदसानी बड़े परदे पर छा गये.

Aftab Shivdasani
Source- Google

वहीं 2 साल कई सारी हिट फिल्में देने के बाद साल 2003 में भी उनकी 3 फिल्में आई है, जिनमें ‘हंगामा’ और ‘डरना मना है’ आई और ये फिल्में भी हिट हुई. इसके अगले साल उनकी 4 फिल्में आई जिसमें से ‘कसूर’ और ‘मस्ती’ थी जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं साल 2005-06 में 4-4 फिल्में आईं और आफताब शिवदसानी हिट फिल्म देने वाले एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गये.

Aftab Shivdasani kassor movie
Source- Google

इसके बाद आफताब शिवदसानी की साल 2007 में 6 फिल्में आई और ये समय एक्टर के कुछ ठीक नहीं रहा. 6 में से उनकी 5 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं. साल 2009 में भी आफताब ने 5 फिल्मों में काम किया. साथ ही एक फिल्म को प्रोड्यूस किया लेकिन ये फिल्म भी बड़े परदे पर कुछ कमाल नहीं दिखा पायी

aftab shivdasani
Source- Google

 

वहीं इसके बाद आफताब शिवदसानी फिल्मों में नजर नहीं आए पर साल 2013 में उन्होंने फिल्म से ग्रैंड मस्ती से फिर बड़े परदे पर कमबैक किया लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गयी जिसके बाद 2016 के बाद से उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम करना शुरू किया, लेकिन बॉलीवुड में अब उन्हें काम नहीं मिल रहा हैं.

Also Read- पंजाब के ये 7 एक्टर्स मचा रहे हैं बॉलीवुड में धूम. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here