पंजाब के ये 7 एक्टर्स मचा रहे हैं बॉलीवुड में धूम

Actors of Punjab
Source - google

हम मिडिल क्लास परिवार के बच्चो की आधी दुनिया तो बॉलीवुड पर शुरू होकर बॉलीवुड पर ही खत्म हो जाती है. हमने स्कूल, कॉलेजो से ज्यादा फिल्मों से सिखा है अब चाहे वो 16 साल की उम्र का पहला प्यार हो या फिर अपने देश के प्रति जान निछावर करने का जज्बा हो. हमने सब बॉलीवुड से सिखा है. बॉलीवुड ने समय समय पर ऐसे सुपरस्टारस को भी बनाया है जिनकी दुनिया दीवानी है. उन सुपरस्टार में से कुछ एक्टर पंजाब के है जिन्होंने पूरे बॉलीवुड में धूम मचाई हुई है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में बताएंगे, जो पूरे देश के लोगो के दिलों पर राज करते है.

और पढ़ें : क्रिकेट में भारत का मान बढ़ा चुके हैं पंजाब से आने वाले ये 10 खिलाड़ी

पंजाब के इन एक्टर्स ने मचा रखी हैं बॉलीवुड में धूम

विक्की कौशल

विक्की कौशल बॉलीवुड के वो पंजाबी एक्टर है जिन्हें पुरस्कार विजेता “मसान” फिल्म के लिए जाना है. इन्होने बहुत कम समय में बॉलीवुड में काफी अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. इन्होने 2009 में इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार इंजीनियर की डिग्री प्राप्त की थी, जिसके बाद विक्की के पास नौकरी करने का मौका था, लेकिन विक्की अभिनेत्री बनना चाहता था, जिसके लिए विक्की ने रंगमंच के साथ जुड़ गया. विक्की ने एक शार्ट “गीक आउट” के अलावा “लव शव ते चिकन खुराना” और “बॉम्बे वेलवेट” जैसी फिल्मों में काम किया था. जिसके बाद 2010 में विक्की ने अनुराज कश्यप के साथ “गैंग ऑफ वासीपुर” में सहायक का काम किया था. 2015 में आई मसान फिलम के बाद विक्की लोगो की नजरो में पहली बार आया था. जिसके बाद उन्होंने उरी, संजू, राजी, भूत, सरदार उधम, गोविंदा मेरा नाम और डंकी जैसे फिल्मे की.

Vicky Kaushal
Source – Google

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर बॉलीवुड के वो पंजाबी एक्टर है, जिन्होंने अपने एक्टिंग में करियर की शुरुवात संजय लीला भंसाली के साथ एक फिल्म का निर्देशन करके की थी. जिसके तुरंत बाद ‘सावरिया’ फिलम में बतौर हीरो काम किया, जो फिलम इतनी हिट नहीं रही लेकिन अगले ही साल वेक अप सिड, राकेट सिंह, अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्मों में काम करके लोगो को यकीं दिलाया की रणबीर कपूर अच्छे एक्टर है. उनका एक्टिंग करियर उनके पिता ऋषि कपूर की वजह से नहीं चला है. रणबीर कपूर को उन हीरो में गिना जाता है, जिनका लडकियों में अलग से फैन बेस है. इसके बस 2010 में इन्होने ‘राजनीति’ फिल्म में एक ऐसे राजनेता की भूमिका निभाई थी, जो इनके व्यक्तित्व से बिलकुल अलग थे, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस में सुपरहिट माना जाता है. इसके बाद इनके एक्टिंग करियर को कोई नहीं रोक पाया एक के बाद एक फिल्मों में काम कर इन्होने अपने जगह बॉलीवुड में पक्की करली थी.

Ranbir Kapoor
Source – Google

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के वो पंजाबी एक्टर है, जिन्होंने 100 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है, इन्होने अपने एक्टिंग करियर में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरष्कार और दो फिल्मफिर पुरस्कार और कई अन्य पुरस्कार जीते है. अक्षय कुमार को 2009 में भारत का चौथा सर्वोच नागरिक पद्मश्री भी मिला था. अक्षय कुमार भारतीय सिनेमा में फोर्ब्स के अनुसार 2015 से 2020 तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाले इंसानों की सूचि में आता है. अक्षय कुमार का पूरे देश में एक अलग फैन बेस है. यह अपनी फिल्मों से बॉलीवुड म धूम मचाते है.

Akshay Kumar
Source – google

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह बॉलीवुड के वो पंजाबी एक्टर है, जिन्होंने बॉलीवुड में एक्टिंग का सपना बचपन देखा था. लेकिन कॉलेज में आते आते उन्हें लगा की यह सपना काफी दूर है. तो उन्होंने अपनी पढाई जारी रखी. लेकिन कुछ दिन बाद उन्हें लगा की उन्हें एक्टिंग में कम से कम एक बार हाथ तो आजमाना चाहिए. उन्होंने फिल्मों में ऑडिशन देने शुरू कर दिया था. जिसके बाद उन्हें अपनी फिल्म बैंड बजा बारात में उनका सिलेक्शन हो गया. उन्ही यह फिल्म सुपरहिट हुई. जिससे इनका एक्टिंग करियर की शुरुवात हुई. जिसके बाद रणवीर सिंह ने लेडीज vs रिक्की बहल, बोम्बे टॉकीज, लुटेरा, रामलीला, गुंडे, हे बरो और पद्मावती जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में धूम मचा रखी है.

Ranveer Singh
Source – google

 

सोनू सूद

सोनू सूद का जन्म पंजाब के एक परिवार में हुआ था. इन्होने अपना एक्टिंग करियर एक तमिल फिल्म कालज़घर से किया था. उन्होंने पहले कुछ समय मोडलिंग की थी, उसके बाद एक्टिंग करियर शुरू किया था. इन्होने बॉलीवुड में एंट्री शहीद-ए-आजम से की थी. वैसे तो सोनू साइड रोले करते है लेकिन इनका फैन बेस काफी ज्यादा है लोगो को इनका व्यक्तित्व काफी पसंद आता है. इन्होने कालज़घर, शहीद-ए-आज़म,कहाँ हो तुम,चंद्रमुखी, सुपर,सिसकियाँ,रमइया वस्ता वैया जैसी काफी फिल्मों में काम किया है.

Sonu Sood
Source – google

 

दिलजीत सिंह दोसांझ

दिलजीत सिंह दोसांझ यह पंजाब के ऐसे एक्टर है जो गायक, गीतकार, अभिनेता, फिल्म निर्माता और टेलीविजन व्यक्तित्व है. यह अपने व्यक्तित्व से लोगो के दिलों पर राज करते है. यह हिंदी और पंजाबी दोनों सिनेमा में काम करते है. इनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है. इनका बॉलीवुड डेबुए क्राइम थ्रिलर उड़ता पंजाब से हुआ था.

Diljit Dosanjh
Source – Google

रणविजय सिंह

रणविजय सिंह एक ऐसे एक्टर है जिन्हें उनकी रोड़ेस में मेजबानी के लिए जाना जाता है. इनके रोड़ेस शो का एल अलग ही फैन बेस है. इनका एक्टिंग करियर तो इतना खास नहीं रहा, लेकिन इनके व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली रहा है. यह टीवी होस्ट और प्रस्तोता, अभिनेता, स्तंभकार है.

Ranvijay Singh
Source google

 

और पढ़ें : पंजाब के 5 सबसे दागी नेता, जिनके कारण धूमिल हो रही है राज्य की छवि! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here