करोड़ो थे तब भी ऊपर वाले का शुक्रिया, कुछ नहीं बचा तब भी शुक्रिया बोल के अलविदा कहा देखिये एक गायक की कहानी

story of Coke Studio and Pakistani singer Asad Abbas
source- Google

फेमस पाकिस्तानी गायक असद अब्बास अब इस दुनिया में नहीं रहे. असद अब्बास किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी गायक असद अब्बास अपनी बेहतरीन आवाज के लिए जाने जाते थे और उनकी उम्र 30 साल थी साथ ही वो कोक स्टूडियो सीजन- 6 में भी नजर आए थे और यही से उन्हें कामयाबी मिली लेकिन किडनी की बिअरी की वजह से जहाँ उनकी मौत हो गयी तो वहीं इस बीमारी में उनका सबकुछ लुट गया.

Also Read- अनिल कपूर की वजह से नाम बदलने वाले इस एक्टर को नहीं था एक्टिंग का शौक, इस तरह हुए कामयाब. 

अर्श से फर्श पर आ गये असद अब्बास 

Pakistani singer Asad Abbas
Source- Google

असद अब्बास का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में 1985 में हुआ था. वहीं इसके बाद उन्होंने गायक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की जिसके बाद मीकल हसन बैंड के मुख्य गायक के रूप में प्रसिद्ध हुए और यहां से उनके कामयाबी के सफ़र की शुरुआत हुई. इसी के साथ उन्होंने कई सारे गाने गाए और इस तरह उन्हें कामयाबी मिली. इसी बीच वो किडनी की बीमारी से पीड़ित हो गये और इस बीमारी की वजह से उनके द्वारा कमाया हुआ पैसा सब खत्म हो गया.

किडनी की बीमारी की वजह से लुट गया सबकुछ 

एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तानी गायक असद अब्बास ने बताया कि, मुझे किडनी से जुडी समस्या है और इस वजह से मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी हैं. वहीं असद ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें अपने इलाज के लिए पाकिस्तान में अपनी संपत्ति बेचनी पड़ी, लेकिन पैसे खत्म हो गए और उन्हें अभी भी इलाज की जरूरत है. असद ने खुलासा किया कि उनकी बीमारी की गंभीरता के बारे में सुनकर उनकी मां इसे बर्दाश्त नहीं कर सकीं और दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी जान चली गई.

Pakistani singer Asad Abbas
Source- Google

बीमारी के कारण लुट गया सबकुछ 

पाकिस्तानी गायक असद अब्बास किडनी ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मदद भी मांगी थी. अब्बास किडनी की बीमारी से पीड़ित थे, उनका हफ्ते में चार दिन डायलिसिस होता था। गायक ने कहा था कि उन्हें अपने इलाज के लिए 50 मिलियन पाकिस्तानी रुपये (Dh628,475) की जरूरत है, लेकिन पैसे का इंतजाम करने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा है. अब्बास के अनुसार, उन्हें एक संगीत प्रतियोगिता में जीते गए 10 मिलियन पाकिस्तानी रुपये भी ख़त्म हो गए थे और उन्हें अपनी मर्सिडीज भी बेचनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति के बारे में जानने के बाद उनकी मां का निधन हो गया।

जनता से की मदद की अपील 

वहीं उन्होंने जनता से कहा की कि मैं अपील कर रहा हूं) मीडिया उद्योग, राजनेताओं और हर किसी से जो यह देख रहा है कि मैंने अपने देश की सेवा की है, मैं संगीत आइकन का विजेता हूं, मैंने लक्स स्टाइल अवॉर्ड जीता है, मैंने कोक स्टूडियो में प्रदर्शन किया है और मुझे गर्व है. इसी के साथ अब्बास ने कहा था, किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 50 मिलियन रुपये की जरूरत है।’

इसी के साथ अभिनेता अदनान सिद्दीकी सहित साथी गायकों और कलाकारों ने मदद की अपील की थी और सभी से कोक स्टूडियो गायक की किडनी प्रत्यारोपण के लिए मदद करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था, “असद अब्बास ने अपनी खूबसूरत आवाज़ से हमारे जीवन को सुशोभित किया है. अपने भावपूर्ण प्रदर्शन और संगीत प्रतिभा से हमारे दिलों पर कब्जा कर लिया है. दुख की बात है कि अपनी अपार प्रतिभा के पर्दे के पीछे वह आज एक व्यक्तिगत लड़ाई लड़ रहे हैं”.

अभिनेता अदनान सिद्दीकी ने लोगों से गायक की यथासंभव मदद करने के लिए आगे आने की अपील करते हुए लिखा, “ऐसे समय में हमें, एक समुदाय के रूप में, एकजुट होने और किसी ऐसे व्यक्ति को अपना समर्थन देने की जरूरत है जिसने हमें अनगिनत खुशी के पल दिए हैं. उनके संगीत के माध्यम से आनंद मिला है. एक कलाकार के रूप में भी, यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम साथी कलाकारों के साथ खड़े रहें और ज़रूरत के समय उनकी मदद करें”.

15 अगस्त 2023 को हुआ निधन 

पाकिस्तानी गायक असद अब्बास का किडनी की गंभीर बीमारी की वजह से 15 अगस्त 2023 को निधन हो गया. वहीं अब्बास की मौत की खबर की घोषणा उनके आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक बयान के माध्यम से की गई. पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अब्बास के भाई हैदर ने पुष्टि की कि लोकप्रिय पाकिस्तानी टीवी शो रक्स ए बिस्मिल के टाइटल ट्रैक को अपनी आवाज देने वाले गायक का निधन हो गया है.

Also Read-  इन 5 दबंग स्टार्स से थप्पड़ खा चुके हैं सलमान खान. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here