इन 5 दबंग स्टार्स से थप्पड़ खा चुके हैं सलमान खान

फिल्म दबंग का एक सीन जिसमें सलमान खान ने सोनाक्षी सिन्हा को पैसे देते हुए कहते हैं कि प्यार से दे रहे हैं रख लो वरना थप्पड़ मार के भी दे सकते हैं और सोनाक्षी कहती है थप्पड़ से डर नहीं लगता साहेब प्यार से लगता है. इस मूवी का ये डायलॉग खूब फेमस हुआ और इस फिल्म से जरिए ही सलमान खान को दबंग हीरो की पहचान मिली. लेकिन क्या आपको पता है कि दबंग खान बॉलीवुड के 5 दबंग स्टार्स से थप्पड़ खा चुका हैं. वहीं आज इस पोस्ट के जरिए सलमान खान को थप्पड़ मारने वाले उन्ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

Also Read- फिल्म वांटेड जिसकी वजह से इंडस्ट्री में हुआ सलमान का पुनर्जन्म. 

जॉन अब्राहम

salman khan and john abraham
Source- Google

सलमान खान को थप्पड़ मारने वाले स्टार की लिस्ट में पहला नाम जॉन अब्राहम का है. जॉन अब्राहम वो एक्टर है जिन्होंने सलमान खान से पंगे लिए और उन्हें थप्पड़ मारा. ये किस्सा है साल 2006 का है जब सलमान खान और अभिनेता जॉन अब्राहम एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुए और इस दौरान सलमान खान कैटरीना कैफ का फोन देखने लगे. इसी बीच उन्होंने देखा कि कैटरीना के कांटेक्ट लिस्ट में जॉन अब्राहम का नंबर भी है जिसके बाद सलमान खान को गुस्सा आ गया और वो सबके सामने जॉन अब्राहम से लड़ने लगे. जॉन अब्राहम को सलमान खान के इस बर्ताव से काफी तेज गुस्सा आ गया और जॉन अब्राहम ने वहीं सबके सामने सलमान खान को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था.

रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान जॉन अब्राहम का नंबर देख कर इसलिए गुस्सा हुए क्योंकि उस समय कैटरीना की उनकी गर्लफ्रेंड थी और फिल्म न्यू यॉर्क में जॉन अब्राहम और कैटरीना के साथ काम किया था जिसके बाद इन दोनों के अफेयर चर्चा शुरू हुई और जब सलमान खान ने कैटरीना के फोन में जॉन अब्राहम नंबर देखा तो उन्हें गुस्सा आ गया.

सुभाष घई

subhash ghai and salman khan
Source- Google

इस लिस्ट में अगला नाम प्रोडूसर सुभाष घई का है. दरअसल, 2002 में सलमान खान ने एक इंटरव्यू दिया और इस इंटरव्यू में सलमान खान ने बताया कि उन्होंने निर्देशक सुभाष घई को थप्पड़ जड़ दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, ये इंटरव्यू  सलमान खान ने तब दिया था जब उनके ऊपर ऐश्वर्या राय पर हाथ उठाने का आरोप लगा था. वहीं इस इंटरव्यू में सलमान खान ने कहा कि ‘मैं किसी के साथ भी मारपीट नहीं कर सकता. मैं खुद को नुकसान पहुंचा सकता हूं, लेकिन किसी और को हर्ट नहीं कर सकता. मैंने अपनी जिंदगी में बस एक बार किसी पर हाथ उठाया था और वो सुभाष घई थे. सलमान खान ने बताया सुभाष घई ‘कई बार होता है जब आप आपा खो देते हैं उन्होंने मुझे चम्मच से मारा, मेरे चेहरे के पास प्लेट तोड़ दी, मेरे जूतों पर पेशाब किया और गर्दन से पकड़ लिया साथ ही कई बार मुझे थप्पड़ भी मार. इसके बाद मैं खुद को रोक नहीं सका और मैंने भी उन्थहें प्पड़ मार दिया। लेकिन अगले ही दिन मैंने उनसे माफी मांग ली.

शाहरुख खान

salman khan and shahrukh khan
Source- Google

इस लिस्ट में तीसरा नाम शाहरुख खान है जिन्होंने भाईजान को थप्पड़ मारा था. सलमान खान और शाहरुख खान भेल ही अब दोस्त हैं और कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं लेकिन एक पार्टी में इन दोनों के बीच झगडा हुआ और इस दौरान थप्पड़बाजी हुई. जहाँ सलमान खान ने शाहरुख़ खान को थप्पड़ मारा तो वहीं शाहरुख़ खान ने भी जवाब में सलमान को कई सारे थप्पड़ मारे जिसके बाद इन दोनों के बीच गौरी खान और सलमान खान की गर्लफ्रेंड कटरीना को आना पड़ा और इन दोनों की वजह से ये मामला शांत हुआ.

ऐश्वर्या राय

Salman Khan Aishwarya Rai
Source -Google

वहीं इस लिस्ट में अगला नाम ऐश्वर्या राय का है लेकिन ऐश्वर्या राय ने सलमान खान पर मुहं पर रिजेक्शन का थप्पड़ मारा था. ये बात साल 1990 से 2000 के बीच की है. जब सलमान ऐश्वर्या राय के साथ रिश्ते में रहे लेकिन इस रिश्ते पर नजर लग गयी और दोनों का ब्रेकअप हो गया. वहीं इस ब्रेकअप की वजह इनसिक्योरिटी (insecurity)  फील करना था

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के साथ झगड़े की वजह से ऐश्वर्या को शाहरुख़ खान (shahrukh khan) स्टारर फिल्म ‘चलते-चलते’ (Chlate -Chlate ) से हाथ धोना पड़ा क्योंकि जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब सलमान खान सेट पर पहुंच गए थे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे थे. फिल्म के सेट पर सलमान खान की शाहरुख़ खान से भी लड़ाई हो गई थी जिसकी वजह से फिल्म के मेकर्स ने उनकी जगह इसमें रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) को ले लिया तो वहीं इस बीच ऐश्वर्या राय ने सलमान को छोड़ दिया और ये उनके लिए सबसे बड़ा रिजेक्शन का थप्पड़ था.

मोनिका घुसी

वहीं इस लिस्ट में आखिर नाम किसी स्ट्रार का नहीं बल्कि बिल्डर की बेटी मोनिका घुसी का है. ये मामला साल 2009 का है. जब दिल्ली में हुई एक पार्टी में सलमान खान सुष्मिता सेन, सोहेल खान, शिबानी कश्यप, विजेंदर सिंह समेत और कई सेलेब्स एक पार्टी में शामिल हुए. ये पार्टी 5 स्टार होटल में हुई और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई दिग्गज लोग भी शामिल हुए. वहीं इस पार्टी में एक बिल्डर की बेटी मोनिका ने भी अपने मेल फ्रेंड के संग घुसने की कोशिश की.

वहीं इस दौरान वो लड़की पूरी तरह से कंट्रोल से बाहर हो गयी और सुरक्षा गार्ड्स से सोहेल खान ने कहा था कि मोनिका को अंदर न जाने दिया जाए. इसी बीच सलमान खान ने जब हंगामा सुना तो वहां चले गए जहां मोनिका ने बवाल मचा रखा था. सुष्मिता सेन को अचानक वो लड़की गाली देने लगी. जब सलमान खान ने मोनिका को वहां से जाने के लिए कहा तो अचानक उसने एक्टर को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद सलमान खान को गुस्सा तो आया पर गुस्से को काबू करते हुए सिक्योरिटी गार्ड्स के जरिए लड़की को पार्टी से बाहर निकलवा दिया था.

Also Read- अनिल कपूर की वजह से नाम बदलने वाले इस एक्टर को नहीं था एक्टिंग का शौक, इस तरह हुए कामयाब. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here